BARC driver Work Assistant Stenographer Eligibility 2022 :- Candidates must have passed ’10th’ from a recognized board or institute. They can apply for BARC Work Assistant Recruitment 2022…
〈Govt jobs for driver〉 ⇔ : ‘भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर’ (BARC) ने ग्रुप सी पोस्ट के अंतर्गत Work Assistant, Stenographer एवं Driver के स्थाई रिक्त पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक notification निकाला है. इस नोटिफिकेशन के तहत भर्ती कुल 89 पदों पर की जाने वाली है. 01 जुलाई 2022 से ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी 31 जुलाई 2022 से पहले आवेदन ऑफिशल वेबसाइट https://recruit.barc.gov.in पर कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढे़….
BARC driver Work Assistant Stenographer Monthly Salary :- latest Government driver jobs 2022
इस भर्ती में ‘Work Assistant’ को 18,000/- रू, ‘Stenographer’ को 25,500/- रू एवं ‘Driver’ को 19,900/- रू का मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा.
Last date to apply for BARC Work Assistant Recruitment 2022 :- government driver jobs vacancies
भर्ती की ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 01 जुलाई 2022 से स्टार्ट कर दी गई है और 31 जुलाई 2022 तक इसके आवेदन करने की लास्ट डेट रखी गई है.
Online Application Fee for BARC Recruitment 2022 :- govt driver jobs in mumbai
जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 100/- रू आवेदन शुल्क लगेंगे तथा एससी-एसटी, फिजिकली चैलेंज्ड एवं महिला अभ्यर्थियों को कोई आवेदन शुल्क नहीं लगने वाला है.
education qualification for BARC Recruitment 2022 :- upcoming government driver jobs 2022
-
For Work Assistant- अभ्यार्थी ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं (10th) की परीक्षा पास की हो.
-
For Stenographer- अभ्यार्थी ने दसवीं (10th) की परीक्षा पास की हो.
-
साथ ही ‘English Stenography’ में 80wmp एवं ‘English Typing’ में 30wmp की स्पीड होनी चाहिए.
-
For Driver- अभ्यार्थी ने दसवीं (10th) की परीक्षा पास की हो.
-
साथ ही उनके पास Valid Driving एवं 03 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
Total post :- 89
Post Name |
पद |
WorkAssistant |
72 |
Stenographer |
06 |
Driver |
11 |
Total |
89 |
Age Limit for BARC Recruitment 2022 :- government driver job 2022
अभ्यार्थियों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष मांगी गई है और अधिकतम उम्र 27 वर्ष रहने वाली है. आयु की गणना 31 जुलाई 2022 के आधार पर की जाएगी. ओबीसी को 3 वर्ष एवं एससी-एसटी को 5 वर्ष की छूट आयु सीमा में दी जाने वाली है.
Selection Process for BARC :- government driver jobs
भर्ती की चयन दो स्टेज में पूरी प्रक्रिया की जाने वाली है. ‘Work Assistant’ पोस्ट के लिए पहले स्टेज में ‘Prelims Test’ लिया जाएगा. जो कि कुल 150 मार्क्स की होगी. इसके बाद दूसरे स्टेज में ‘Advanced Test’ की परीक्षा ली जायेंगी और ये भी 150 मार्क्स की होगी. वहीं ‘Stenographer’ एवं ‘Driver’ पद के लिए पहले स्टेज में ‘Written Exam’ लिया जाएगा. रिटेन एग्जाम पास करने के बाद चयन प्रक्रिया की दूसरी स्टेज में अभ्यर्थियों की ‘Skills Test’ / ‘Driving Test’ की जांच की जाएगी. अभ्यर्थियों की फाइनल मेरिट लिस्ट रिटन एग्जाम / स्किल टेस्ट / ड्राइविंग टेस्ट में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाने वाली है.
BARC Recruitment 2022 Written Exam Syllabus :- driver jobs govt
“Work Assistant” के ‘Prelims Exam’ में Mathematics, General Science एवं General Awareness से प्रश्न पूछे जाएंगे. “Stenographer” के रिटेन एग्जाम में General English, General Knowledge, Reasoning, Quantitative Aptitude से प्रश्न रहने वाले हैं. वहीं “Driver” के रिटेन एग्जाम में General English, General Knowledge, Arithmetic एवं Motor Vehicle विषय से संबंधित प्रश्न रहेंगे. ये सभी प्रश्न आपके ऑब्जेक्टिव टाइप में होंगे और इनको हल करने के कुल 60 मिनट का समय दिया जाएगा. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 03 अंक दिए जाएंगे एवं गलत उत्तर के लिए 01 अंक की निगेटिव मार्किंग की जाने वाली है.
online apply process BARC Recruitment 2022 :- govt jobs driving
-
अभ्यार्थी सबसे पहले इनके ऑफिशल वेबसाइट https://recruit.barc.gov.in पे जाएं.
-
यहां आने के बाद ‘Sign Up’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
-
क्लिक करने के बाद आपके सामने Registration फॉर्म का पेज खुल जाएगा. इसमें अपनी बेसिक डिटेल जैसे कि- अपना ईमेल, नाम, डेट ऑफ बर्थ, स्टेट एवं कैप्चा फिल कर ‘Register’ बटन पर क्लिक करें.
-
अब आपके मोबाइल नंबर पर SMS के थ्रू एक पासवर्ड आ जाएंगा.
-
अब अपने email id एवं जो password भेजा गया है उससे लॉगिन कर लें.
-
Login करने के बाद अपनी पर्सनल डीटेल्स एवं एड्रेस डिटेल को फील कर सेव एंड कंटिन्यू पर क्लिक कर दें.
-
इसके बाद Qualifications से संबंधित सभी डिटेल्स को फील कर उनसे संबंधित सर्टिफिकेट को upload कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
-
इसके बाद अपनी नवीनतम फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड कर दें.
-
इसके बाद अपने एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिव्यू कर फाइनल submit button पर क्लिक कर दें.
-
यह आपको पेमेंट पेज पर ले जाएगा. यहां आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें.
-
अब आपका फॉर्म सक्सेसफुल अप्लाई हो जाएगा. इस फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य डाउनलोड कर लें.
Important Links :- govt jobs driver: Govt jobs for driver
Official Website | Official Website |
Official Notification | Official Notification |