CIVIL ENGINEER JOB MP News

Recruitment of Civil Engineers in Madhya Pradesh Jal Nigam, apply soon…

mp civil engineer vacancy 2022 : A total of 48 Civil Engineers are being recruited in Madhya Pradesh Jal Nigam Maryadit, Bhopal. Official notification has been issued by Jal Nigam. Such youth who have degree in civil/electrical engineering can apply…


Civil Engineers jobs in mp : मध्‍यप्रदेश जल निगम मर्यादित के द्वारा मैनेजर टेक्‍नीकल के पदों के लिए आवेदन मंगाए है. कुल 48 पदों के लिए आवेदन मंगाए है. इसमें 13 अनिरिजर्व, 8 एसटी, 8 एससी, 12 ओबीसी, 4 ईडब्‍ल्‍यूएस सहित कैटेगरी के युवाओं के लिए वैकेंसी निकली है. कांट्रेक्‍ट बेसिस पर एक साल के लिए भर्ती की जा रही है. वर्क परफार्मेंस अच्‍छा रहने पर कांट्रेक्‍ट को आगे भी बढ़ाया जा सकता है. इसके लिए आवेदन 17 अक्‍टूबर 2022 से प्रारंभ होंगे, अधिक जानकारी के लिए पोस्‍ट देखे…

monthly salary

मध्‍यप्रदेश जल निगम मर्यादित के द्वारा सिविल इंजीनियर्स को लेवल -12, ग्रेड पे-5400 (56100-177500) वेतन दिया जाएगा.

Last date of application

मप्र जल निगम मर्यादित के द्वारा सिवि‍ल इंजीनियर्स के लिए भर्ती 17 अक्‍टूबर 2022 से शुरू की है. आवेदन की लास्‍ट डेट 7 नवंबर 2022 है.

educational qualification :

एआईसीटीई अप्रूर्व कॉलेज से सिविल/इलेक्‍ट्रीकल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक होना चाहिये. आवेदक को गेट क्‍वालीफाई होना चाहिये. अनरिजर्व कैटेगरी के आवेदक के 60 प्रतिशत कम से कम और एससी/एसटी/ओबीसी के आवेदक के 50 प्रतिशत अंक होना आवश्‍यक है.

Selection Process

आवेदक का चयन गेट स्‍कोर 2020/2021/2022  की मैरिट के आधार पर किया जायेगा. सामान्‍य श्रेणी के आवेदकों के  60 प्रतिशत एवं एससी/एसटी/ओबीसी के आवेदक के 50 प्रतिशत अंक होना आवश्‍यक है.अधिक जानकारी के लिए नोटिफ‍िकेशन देखें…

application system

आवेदक को एमपीऑनलाइन की ऑफ‍िशियल वेबसाइट को ओपन करना होगा. वेबसाइट पर आवेदन के संबंध में दिए गए दिशा निर्देशों को ध्‍यानपूर्वक पढ़ना होगा. सही जानकारी भरने के बाद आवेदन फीस 250 रूपये जमा करना होगा. आवेदन जमा होने पर एक स्लिप निकलेगी, जिसे अपने पास संभाल कर रखे. इसके अलावा आवेदक को आवेदन की एक कॉपी जिसमें सभी डाक्‍यूमेंट (फोटोकॉपी) हो, उसे जल निगम के कार्यालय को भेजना होगा. आवेदन भेजने के लिए नीचे देखे…

पता- जनरल मैनेजर, (एडमिनेस्‍ट्रेशन), एमपीजेएनएम, डी विंग, सेकंड फ्लोर, विन्‍ध्‍यांचल भवन, भोपाल.

Age Range

सिविल इंजीनियर्स के पद के लिए आवेदक की आयु 27 वर्ष से अधिक नही होना चाहिये. एससी/एसटी/ओबीसी कैटेगरी के आवेदकों को आयु में 5 वर्ष की छूट एवं विकलांग आवेदकों को 15 साल तक आयु में छूट दी गई है, अधिक जानकारी के लिए नोटिफ‍िकेशन देखें…

important links : Recruitment of Civil Engineers in Madhya Pradesh Jal Nigam
official website official website
official Notification official Notification 

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment