MP News

〈Employment in MP〉 ⇔ : अगस्त 2023 तक भर लिए जायेंगे 1 लाख 12 हजार पद…

〈Employment in MP〉 ⇔ : मध्‍यप्रदेश में चुनावी वर्ष बेरोजगार युवाओ के लिए सौगातों भरा रहने वाला है. दरअसल मध्‍यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की सरकार के द्वारा रोजगार और स्‍वरोजगार पर फोकस करते हुए अगस्‍त 2023 तक 1 लाख 12 हजार सरकारी पद भरने की डेडलाइन तय की है. राज्‍य सरकार के द्वारा इस संबंध में तेजी से काम किया जा रहा है. रोजगार और स्‍वरोजगार के मामलों पर मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों के साथ विशेष बैठक की. बैठक में अधिकारियों द्वारा मुख्‍यमंत्री को जानकारी दी कि 15 अगस्त से प्रारंभ हुए रिक्त पदों की पूर्ति के अभियान की कार्यवाही निरंतर 12 माह तक चलेगी. प्रदेश में 1 लाख 12 हजार 724 सरकारी पदों को भरने के लिए प्रक्रिया प्रारंभ की गई है. नवंबर माह में तेजी से कार्य हुआ है. लगभग 60,000 पदों को भरने के लिए आवश्यक प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है. सभी विभाग इस कार्य में सक्रिय हैं. मुख्यमंत्री  चौहान ने कहा की पदों को भरने से कार्यप्रणाली में आसानी होगी और युवाओं में उत्साह का संचार होगा.

स्वरोजगार प्रयासों पर भी हुई चर्चा

बैठक में मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिमाह रोजगार दिवस का आयोजन हो रहा है, इसके साथ ही नवीन निवेश के आने की रफ्तार बढ़ी है. यह पहली बार हुआ है कि मध्य प्रदेश में शासकीय और निजी क्षेत्र में इतने अधिक पद भरे जा रहे हैं. कई बड़े उद्योग आ रहे हैं. मध्यप्रदेश में उद्योगों की स्थापना के लिए निवेशक निरंतर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि शासकीय क्षेत्र में गृह विभाग में ही 6,000 आरक्षक के पदों को नियुक्ति पत्र देने की पहल हुई. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा विभागों के पदों को भरने की कार्रवाई के साथ ही राज्य के सार्वजनिक उपक्रमों में भी पदों की पूर्ति के लिए कार्यवाही की जा रही है. बैठक में उपस्थित मंत्री गण ने रोजगार और स्वरोजगार क्षेत्र में हो रहे कार्य को महत्वपूर्ण बताया।

About the author

Bhaskar Jobs

1 Comment

Leave a Comment