पर्यटन एवं उससे जुडे उदयोग में रोजगार के असीम अवसरों को देखते हुए मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम, भोपाल द्वारा होटल एवं हॉस्पिटेलिटि के क्षेत्र के अंतर्गत 1 वर्षीय डिप्लोमा हेतु नि:शुल्क प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है. यह डिप्लोमा कोर्सेस स्टेट इंस्टीटयूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (SIHM) जबलपुर के द्वारा चलाए जा रहे हैं.
पात्रता–
योग्यता- कम से कम आवेदक को 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है.
आयुसीमा- आयुसीमा का कोई बंधन नहीं है.
सीट- कुल 15 सीट उपलब्ध है.
आरक्षण- मप्र शासन के नियमानुसार
प्रवेश प्रक्रिया- 12वीं कक्षा के मार्क्स मेरिट लिस्ट के अनुसार
स्टाइपेंड- 2 हजार रूपए प्रतिमाह (चयनित विदयार्थियों को अध्यन के दौरान 1 वर्ष तक )
इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग- मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम के होटल्स में 6 माह की अनिवार्य इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग
प्लेसमेंट- सफलतापूर्वक कोर्स पूर्ण करने पर 3 वर्ष तक अनिवार्य सेवा न्यूनतम वेतन प्रतिमाह राशि 15 हजार रू. प्रतिमाह.
आवेदन की अंतिम दिनांक – 7 जुलाई 2023
यूनिफार्म- नि:शुल्क
कॉशन मनी’ 3000 रिफंडेबल
हॉस्टल सुविधा- हॉस्टल सुविधा लेने पर शुल्क राशि 45 हजार रूपए देना होगा.
संपर्क- अधिक जानकारी के लिए सोमवार से शुक्रवार तक प्रात: 9 बजे से शाम 5 बजे तक एसआईएचम जबलपुर में आकर या 0761-2639400, मोबाइल 9407124391, 6232507926