NABARD

NABARD में प्रोजेक्‍ट मैनेजर, रिस्‍क मैनेजर सहित पदों पर निकली वैकेंसी, सैलरी 36 लाख सालाना, भर्ती का आज अंतिम दिन

NABARD में प्रोजेक्‍ट मैनेजर, रिस्‍क मैनेजर सहित पदों पर निकली वैकेंसी, सैलरी 36 लाख सालाना, भर्ती का आज अंतिम दिन

भोपाल। नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्‍चर एंड रूरल डवलपमेंट NABARD में प्रोजेक्‍ट मैनेजर, रिस्‍क, सायबर सिक्‍योरिटी मैनेजर के पदों पर भर्ती निकली है।

NABARD प्रबंधन द्वारा इसके इच्‍छुक आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए है। भर्ती प्रारंभ हो गई है।

जो भी इच्‍छुक उम्‍मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाहते है, वे आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर आवेदन को पूरी तरह से ध्‍यानपूर्वक पढकर आवेदन कर सकते है।

कुल 13 पदों पर भर्ती की जा रही है। इन पदों के लिए अधिकतम आयु 62 वर्ष तय की गई है।

 

NABARD में प्रोजेक्‍ट मैनेजर सहित पदों का विवरण व सैलरी

 

 पद का नाम

 

पदों की संख्‍या सैलरी
प्रोजेक्‍ट मैनेजर-  एप्‍लीकेशन मैनेजमेंट 1 3.00  लाख per month
सीनियर एनालिस्‍ट- इन्‍फोर्मेशन सिक्‍योरिटी ऑपरेशंस 1 2.50  लाख per month
सीनियर एनालिस्‍ट-  नेटववर्क एसडीडब्‍ल्‍यएन ऑपरेशंस 1 2.50  लाख per month
प्रोजेक्‍ट मैनेजर- आईटी ऑपरेशंस/इंफ्रा.सर्विसेस 1 2.50  लाख per month
एनालिटिक्‍स कम चीफ डेटा कंसल्‍टेंटस 1 3.75  लाख per month
सायबर सिक्‍योरिटी मैनेजर 1 3.75  लाख per month
एडीशनल सायबर सिक्‍योरिटी मैनेजर 1 2.50  लाख per month
 

एडीशनल चीफ रिस्‍क मैनेजर

 

2 3.00  लाख per month
रिस्‍क मैनेजरर्स केडिट रिस्‍क, मार्केट रिस्‍क 4 2.50  लाख per month

 

NABARD में प्रोजेक्‍ट मैनेजर सहित कुल पदों की संख्‍या- 13

पदों का विवरण- प्रोजेक्‍ट मैनेजर, रिस्‍क मैनेजर, एडीशनल चीफ रिस्‍क मैनेजर, सायबर सिक्‍योरिटी मैनेजर सहित

ऑन लाइन आवेदन करने की अंतिम त‍िथि- 07 अगस्‍त 2020

ऑन लाइन आवेदन जमा करने की अंतिम  त‍िथि- 23 अगस्‍त 2020

आयु सीमा -62 अधिकतम

 

NABARD में प्रोजेक्‍ट मैनेजर पद के लिए आवश्‍यक योग्‍यताएं

 

इन विभिन्‍न पदों के लिए पद के मुताबिक शैक्षिक योग्‍यताएं मांगी गई है।

नोटिपिफकेशन देखकर शैक्षिक योग्‍यताओं के बारे में जान सकते है। इसका लिंक नीचे दिया गया है।

 

चयन प्रक्रिया

 

उम्‍मीदवारों का चयन शार्टलिस्‍ट और साक्षात्‍कार के आधार पर किया जायेगा।

आवेदन के लिए उम्‍मीदवार नाबार्ड की वेबसाईट के माध्‍यम से आवेदन कर सकते है।

आवेदन करने से पूर्व सभी जानकारी को अवश्‍य रूप से पढ ले।

आवेदन 23 अगस्‍त तक मान्‍य होगा। इसके बाद आवेदन मान्‍य नहीं होगा।

 

आवेदन के लिए नाबार्ड की ऑफिशियल वेबसाईट का लिंक

 

आधिकारिक वेबसाइट

https://www.nabard.org/ 

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

https://www.nabard.org/auth/writereaddata/CareerNotices/0608202446Specialist%20Consultants%20-%20Advertisement%20-%202020.pdf 

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment