SSB RECRUITMENT

10 पास युवाओं के लिये एसएसबी भर्ती 2021 में आवेदन प्रारंभ…

10 पास सरकारी नौकरी करना चाहते है, तो एसएसबी भर्ती 2021 में करे आवेदन

  • 1522 पोस्‍ट के लिए एसएसबी कांस्‍टेबल रिक्रूटमेंट नोटिपिफकेशन जारी हुआ,
  • ट्रेड जिसके लिए भर्ती की जा रही है वह है ड्राइवर, लेब असिस्‍टेंट, वेटर, कारपेंटर, सफाईवाला, कुक, टेलर आदि। आवेदन के लिए डिटेल्‍स दी गई है।  

by, SachinBaviskar

 गृह मंत्रालय, सशस्‍त्र सीमा बल  (ssb recruitment 2021) केे द्वारा रिक्‍त 1522 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। इसमें कांस्‍टेबल पोस्‍ट (ड्राइवर, लैब असिस्‍टेंट, प्‍लंबर, पेंटर, टेलर, कोबलर, गार्डनर, कुक, वाशमेन, बारबर, सफाईवाला, वेटर, वाटर केरियर) ग्रुप सी नॉन गजटेड के लिए भर्ती  की जा रही है। प्रारंभ ये पद टेंपररी रहेंगे, बाद में इन पदों पर रेग्‍यूलर भर्ती दी जायेगी। चयनित होने पर सशस्‍त्र सीमा बल के क्षेत्र सीमा में या भारत के बाहर भी तैनाती की जा सकती है। आवेदकों को इसके लिए तैयार रहना होगा। लेबोरेटेरी असिस्‍टेंट, कुक, आया, वाशरमेन, बार्बर, सफाईवाला, वाटर केरियर, टेलर, गार्डनर और कोबलर के पदों पर आवेदन केवल भारत के नागरिक कर सकते है।  वहीं ड्राइवर, वेटनरी, कारपेंटर, प्‍लंबर, पेंटर के पदों पर भारत, नेपाल, भूटान के नागरिक आवेदन कर सकते है।  इच्‍छुक एवं योग्‍य उम्‍मीदवार ऑपिफशियल वेबसाईट पर जाकर आवेदन कर सकते है। आर्टिकल में भी लिंक दी गई है। पोस्‍ट में नीचे पदों का  विस्‍तृत विवरण  दिया गया है, आप देख सकते है…

एसएसबी भर्ती 2021 पदों का विवरण-(ssb recruitment 2021)

सीरियल नंबर पोस्‍ट का नाम कुल पोस्‍ट
1 कांस्‍टेबल (ड्राइवर) केवल पुरूष 574
2 कांस्‍टेबल (लेबोरेटरी असिस्‍टेंट) 21
3 कांस्‍टेबल (वेटनरी) 161
4 कांस्‍टेबल (आया) केवल महिला  05
5 कांस्‍टेबल (कारपेंटर) 3
6 कांस्‍टेबल (प्‍लंबर) 1
7 कांस्‍टेबल (पेंटर) 12
8 कांस्‍टेबल (टेलर) 20
9 कांस्‍टेबल (कोबलर) 20
10 कांस्‍टेबल (गार्डनर) 9
11 कांस्‍टेबल (कुक) पुरूष एवं महिला  232, 26
12 कांस्‍टेबल (वाशरमेल) पुरूष एवं महिला 92,28
13 कांस्‍टेबल (बारबर) पुरूष एवं महिला 75,12
14 कांस्‍टेबल (सफाईवाला) पुरूष एवं महिला 89, 28
15 कांस्‍टेबल (वाटर केरियर) पुरूष एवं महिला 101, 12
16 कांस्‍टेबल (वेटर) पुरूष 1

एसएसबी भर्ती 2021 कांस्‍टेबल पोस्‍ट की सैलरी-(ssb recruitment 2021)

ड्राइवर, लैब असिस्‍टेंट, प्‍लंबर, पेंटर, टेलर, कोबलर, गार्डनर, कुक, वाशमेन, बारबर, सफाईवाला, वेटर, वाटर केरियर पोस्‍ट के लिए सैलरी लेवल 3 रूपए 21700 से 69100 मिलेगी। न्‍यू पेंशन स्‍कीम का लाभ व अन्‍य भत्‍ते भी सशस्‍त्र सीमा बल के कांस्‍टेबल पोस्‍ट के लिए दी जायेगी।

शैक्षिक योग्‍यता एवं अनुभव-एस एस बी भर्ती 2021

कांस्‍टेबल (ड्राइवर);  दसवीं पास या मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड से समकक्ष एवं हैवी लाइसेंस धारी।

कांस्‍टेबल (लेब असिस्‍टेंट);  विज्ञान के साथ दसवीं पास, लैब असिस्‍टेंट कोर्स का प्रमाणपत्र  भी होना चाहिये।

कांस्‍टेबल(वेटनरी) ;  विज्ञान विषय के साथ दसवीं पास होना चाहिये, मुख्‍य विषय विज्ञान होना चाहिये मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड या विश्‍वविदयालय से 

 कांस्‍टेबल  (आया);  विज्ञान विषय के साथ दसवीं पास होना चाहिये, रेडक्रास सोसायटी से फर्स्‍टएड एग्‍जाम पास प्रमाणपत्र होना चाहिये, इसके अलावा दाई के कार्य में प्रशिक्षित होना होना चाहये। 

 कांस्‍टेबल (कारपेंटर, प्‍लंबर, पेंटर और अन्‍य ) दसवीं या समकक्ष, संबंधित ट्रेड में दो साल का कार्य का अनुभव, या एक साल का प्रमाणपत्र या दो साल का आईटीआई में डिप्‍लोमा और संबंधित ट्रेड टेस्‍ट में पास होना चाहिये।

कांस्‍टेबल पद के लिए आयु सीमा-एस एस बी भर्ती 2021-(ssb recruitment 2021)

कांस्‍टेबल (ड्राइवर) 21 से 27 साल

कांस्‍टेबल (लैब असिस्‍टेंट) 18 से 25 साल

कांस्‍टेबल (वेटनरी)   18 से 25 साल

कांस्‍टेबल (आया)  18 से 25 साल

कांस्‍टेबल (कारपेंटर, प्‍लंबर, पेंटर) 18 से 25 साल

कांस्‍टेबल (अन्‍य) 18 से 25 साल

ऑन लाइन रजिस्‍ट्रेशन  applicationForm
ऑफ‍िशियल वेबसाईट https://ssb.nic.in/

SSB Recruitment – FAQ

1.सशस्‍त्र सीमा बल भर्ती 2021 की चयन प्रक्रिया क्‍या है?

एसएसबी ट्रेडसमेन की भर्ती के लिए तीन चरणों में परीक्षाएं होगी। कैडिडेट को मेडिकल फि‍ट रहना होगा।

पहले चरण में फि‍जीकल स्‍टेंडर्ड टेस्‍ट (पीएसटी) होगा। पीएसटी क्‍वालिफाइंग होगा। दूसरे चरण की परीक्षा लिखित होगी।

लिखित परीक्षा 100 मार्कस की होगी। तीसरे चरण की परीक्षा में ट्रेड टेस्‍ट होगा। कागजात चेक होंगे। मेडिकल टेस्‍ट के बाद अंतिम चयन होगा।

2.एसएसबी में कितने पदों पर भर्ती की जा रही है?

एसएसबी में भर्ती 1522 पदों पर की जा रही है। रिक्‍त पदों का नोटिफ‍िकेशन जारी किया गया है।

3.सभी ट्रेडों में भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम त‍िथि कब है?

एसएसबी भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि के लिए ऑफ‍िशियल वेबसाइट को अवश्‍य रूप से देखे.

4.एसएसबी भर्ती में आवेदन करने का तरीका क्‍या है?

सबसे पहले आपको एसएसबी की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा। इसके बाद नोटिफ‍िकेशन को अच्‍छी तरह से पढे। इसके बाद आवेदन करे। 

5.भर्ती में आवेदन करने के लिए आयु सीमा क्‍या है?

एसएसबी भर्ती के लिए सिपाही की आयु सीमा 18 से 27 वर्ष तय की गई है।

6.एसएसबी कांस्‍टेबल का वेतनमान कितना है?

एसएसबी कांस्‍टेबल (सिपाही) के लिए वेतनमान 21,700 से 69,100 तय किया गया है।

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment