PHARMACIST RECRUITMENT

बेरोजगारों के लिए झटका, फार्मासिस्‍ट की भर्ती परीक्षा निरस्‍त

बेरोजगारों के लिए झटका, फार्मासिस्‍ट की भर्ती परीक्षा निरस्‍त

भोपाल. राजस्‍थान के हजारों बेरोजगार युवाओं के लिए ये खबर किसी झटके से कम नहीं है. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्‍यर्थी ये पढ़कर सकते में आ सकते है.

दरअसल राजस्‍थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित फार्मासिस्‍ट की सीधी भर्ती निरस्‍त हो गई है. परीक्षा का नोटिफ‍िकेशन 13 अगस्‍त, 2018 में  प्रकाशित हुआ था. 

5 दिसंबर 2019 को बेरोजगार युवाओं से ऑन लाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे.  परीक्षा 27 दिसंबर 2020 को होना निर्धारित था. लेकिन अचानक चयन बोर्ड ने इस परीक्षा को अपरिहार्य कारणों से राज्‍य सरकार स्‍तर पर निरस्‍त करने की कार्यवाही की है.

वहीं भविष्‍य में ये परीक्षा होगी या नहीं, इस पर भी कुछ नहीं कहा है. राजस्‍थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने फार्मासिस्‍ट भर्ती  2018 से संबंधित समस्‍त कार्यवाही निरस्‍त कर दी है. आशंका जताई गई है कि अब ये परीक्षा नहीं होगी.

 

1736 पदों पर होना था फार्मासिस्‍ट की भर्ती परीक्षा 

 

गैर अनुसूचित क्षेत्र के 1538, अनुसूचित क्षेत्र के 198 कुल 1736 पदों पर  भर्ती होना था. बड़ी संख्‍या में युवाओं ने भर्ती के लिए ऑन लाइन आवेदन भी किया था. परीक्षा की तिथि घोषित होने के बाद छात्रों ने इसके लिए तैयारी भी प्रारंभ कर दी थी.

ऐसे में अचानक भर्ती परीक्षा निरस्‍त होना छात्रों के लिए तनाव का कारण बन सकती है. युवाओं का कहना है कि एक बार तिथि घोषित होने के बाद चयन बोर्ड को परीक्षा आयोजित कराना था.

 

फीस वापस होगी या नहीं साफ नहीं

 

फार्मासिस्‍ट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करते समय छात्रों द्वारा फीस जमा की होगी. इस फीस को वापस किया जायेगा या नहीं. राजस्‍थान चयन बोर्ड द्वारा ये साफ नहीं किया गया है. वहीं जब देश और राज्‍य में बेरोजगारी चरम पर है.

ऐसे में भर्ती परीक्षा निरस्‍त करना तैयारी कर छात्रों को बहुत अखरता है. इससे अन्‍य भर्ती परीक्षाओं के निरस्‍त होने की बात भी कहीं जाती है. जिस कारण से छात्र आगामी भर्ती परीक्षाओं के लिए तैयारी नहीं कर पाता है.

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment