SCHOOL TEACHER RECRUITMENT All State Govt Jobs

EMRS Principal & Other Post Recruitment 2023, Apply Soon…

EMRS Principal & Other Post Eligibility 2023 :- Candidates must have completed ‘Diploma/Graduation/Post Graduation’ from a recognised university or institute. They can apply for EMRS Principal & Other Post Recruitment 2023…


EMRS Principal & Other Post Recruitment 2023 :- ‘एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल’ (EMRS) ने Principal, Post Graduate Teacher, Accountant, Junior Secretariat Assistant एवं Lab Attendant के स्थाई रिक्त पदों पर भर्ती हेतु एक notification निकाला है. इस नोटिफिकेशन के तहत भर्ती कुल 4062 पदों पर की जाने वाली है.01 जुलाई 2023 से ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी 21 जुलाई 2023 से पहले अपना आवेदन ऑफिशल वेबसाइट https://emrs.tribal.gov.in/backend/web/ पे जाकर कर सकते हैं.

Monthly Salary :- 

    Post Name 

  Salary 

    Principal

78,800/-

  Post Graduate

       Teacher

47,600/-

  Accountant 

35,400/-

Junior-Secretariat Assistant

19,900/-

Lab Attendant

18,000/-

Last Date to application :- 

भर्ती की ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 01 जुलाई 2023 से स्टार्ट कर दी गई है और 21 जुलाई 2023 तक आवेदन करने की लास्ट डेट रखी गई है.

Online Application Fee :- 

Post Name 

UR/OBC/EWS

SC/ST

  Principal

  2000/-

  00/-

    PGT 

  1500/-

Non-Teaching Post 

  1200/-

Educational Qualification :- 

  • For Principal & PGT- अभ्यार्थी ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ‘मास्टर डिग्री’ के साथ ‘B.Ed’ की डिग्री भी हासिल की हो.

  • प्रिंसिपल पद के लिए 12 वर्ष का वर्किंग एक्सपीरियंस भी होना चाहिए.

  • For Accountant- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Commerce विषय में ‘बैचलर डिग्री’ हासिल की हो.

  • For Junior Secretariat Assistant- मान्यता प्राप्त बोर्ड से ‘इंटरमीडिएट’ (10+2) की परीक्षा पास की हो.

  • साथ ही English Typing में 35 wpm एवं Hindi Typing में 30 wpm की स्पीड होनी चाहिए.

  • For Lab Attendant- अभ्यार्थी ने ‘Laboratory Technician’ में डिप्लोमा किया हो.

Post Wise Total Vacancy :- 4062

    Post Name 

पदों की संख्या 

    Principal

    303

  Post Graduate

       Teacher

    2266

  Accountant 

    361

Junior-Secretariat Assistant

    759

Lab Attendant

    373

      Total 

  4062

Age Limit :- 

    Post Name 

Upper Limit 

    Principal

  50 years 

  Post Graduate

       Teacher

  40 years 

  Accountant 

  30 years 

Junior-Secretariat Assistant

Lab Attendant

Selection Process :- 

भर्ती की चयन प्रक्रिया 03 स्टेज में पूरी की जाने वाली है. जिसके पहले स्टेज में अभ्यर्थियों की ‘Written Examination’ की परीक्षा ली जाएगी. यह रिटन एग्जाम कुल 130 मार्क्स की होगी और इसमें सभी प्रश्न आपके ऑब्जेक्टिव टाइप में रहने वाले है. इस एग्जाम को पास करने के बाद चयन प्रक्रिया की दूसरे स्टेज में अभ्यर्थियों को ‘Interview’ के लिए बुलाया जाएगा. जो कि कुल 40 मार्क्स की होगी. इसके बाद तीसरे स्टेज में उनके सभी शैक्षणिक सर्टिफिकेट एवं डॉक्यूमेंट्स का ‘Verification’ किया जाएगा. अभ्यर्थियों की फाइनल मेरिट लिस्ट रिटेन एग्जाम एवं इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाने वाली है.

Written Exam Syllabus :-

‘Written Exam’ की परीक्षा में कुल 130 प्रश्न पूछे जाएंगे. जिसमें General Awareness, Reasoning Ability, Numerical Ability, Teaching Aptitude, Domain Knowledge, Language Knowledge, Specific Subject से संबंधित प्रश्न रहने वाले हैं. इनके प्रश्नों को हल करने के लिए 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 01 अंक दिए जाएंगे एवं गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग भी की जाने वाली हैं.

online apply for EMRS Principal & Other Post Recruitment 2023 :- 
  • अभ्यार्थी सबसे पहले इनकी ऑफिशल वेबसाइट https://emrs.tribal.gov.in/backend/web/ पे जाएं.

  • यहां आने के बाद ‘Recruitment’ के टैब पर क्लिक करें.

  • क्लिक करने के बाद Apply for the Post of Principal/PGT/Non Teaching Post’ के लिंक पर क्लिक करें.

  • इसके बाद ‘New Registration’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • क्लिक करने पर आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा. इसमें अपनी बेसिक डिटेल जैसे- नाम, पोस्ट का नाम, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी डालकर सबमिट कर दें.

  • अब आपके मोबाइल नंबर पर SMS के थ्रू एक रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड आ जाएंगा.

  • इस Registration ID एवं Password से लॉगिन कर लें.

  • Login करने के बाद अपनी पर्सनल डीटेल्स एवं एड्रेस डिटेल को फील कर सेव एंड कंटिन्यू  पर क्लिक कर दें.

  • इसके बाद Qualifications से संबंधित सभी डिटेल्स को फील कर उनसे संबंधित सर्टिफिकेट को upload कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.

  • इसके बाद अपनी नवीनतम फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड कर दें.

  • यह आपको पेमेंट पेज़ पर ले जाएगा. यहां अपने पेमेंट मेथड को सिलेक्ट कर आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें.

  • अब आपका फॉर्म सक्सेसफुल अप्लाई हो जाएगा. इस फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य डाउनलोड कर लें.

Important Links :- EMRS Recruitment 2023

Official Website

Official Website 

Official Notification

Official Notification

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment