Online desk, bhopal
-‘आउटलुक-आइकेयर रैकिंग 2021’ में मिला पहला स्थान
देश की प्रतिष्ठित पत्रिका आउटलुक की ‘आउटलुक-आइकेयर रैकिंग 2021’ में भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी), नई दिल्ली को पत्रकारिता एवं जनसंचार के क्षेत्र में देश का सर्वश्रेष्ठ सरकारी मीडिया शिक्षण संस्थान घोषित किया गया है। संस्थान के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी ने बताया कि आईआईएमसी परिवार के लिए यह बड़े ही गर्व का विषय है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और संस्थान के चेयरमैन श्री अमित खरे के मार्गदर्शन और सहयोग से संस्थान अकादमिक गुणवत्ता के मानकों को स्थापित करने में सफल रहा है। उन्होंने कहा कि आईआईएमसी के सभी श्रेष्ठ प्राध्यापकों, अधिकारियों और कर्मचारियों के अथक प्रयास से ही हम मीडिया शिक्षा के क्षेत्र में पहले स्थान पर हैं। इससे पहले इंडिया टुडे के ‘बेस्ट कॉलेज सर्वे’ में भी आईआईएमसी को देश का सर्वश्रेष्ठ मीडिया शिक्षण संस्थान घोषित किया गया था। शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी देते हुए प्रो. द्विवेदी ने कहा कि आईआईएमसी हिंदी पत्रकारिता, अंग्रेजी पत्रकारिता, विज्ञापन एवं जनसंपर्क, रेडियो एवं टेलीविजन पत्रकारिता, ओड़िया, मराठी, मलयालम और उर्दू पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित करता है। इन आठ पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 जुलाई, 2021 से शुरू हो गई है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 9 अगस्त, 2021 है। प्रवेश परीक्षा 29 अगस्त को आयोजित की जाएगी। परीक्षा परिणाम 10 सितंबर को घोषित किया जाएगा। प्रो. द्विवेदी ने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर विद्यार्थी अकादमिक विभाग, भारतीय जन संचार संस्थान, अरुणा आसफ अली मार्ग, नई दिल्ली-110067 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा दूरभाष नंबर 011-26742920, 26742940, 26742960 (एक्सटेंशन 233) पर भी संपर्क किया जा सकता है। मोबाइल नंबर 9818005590 के माध्यम से भी आवेदनकर्ता जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अगर विद्यार्थी व्हाट्सऐप के द्वारा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो मोबाइल नंबर 9871182276 पर संदेश भेज सकते हैं। इंडियन इंस्टटीयूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन (IIMC) के सभी स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम, 2021-22 में प्रवेश के लिए application फॉर्म iimc.nta.ac.in पर available है.
इस बार कुल 2 exam होंगे
- 10 से 12 बजे तक EJ, HJ, RTV और ADPR का common Exam होगा।
- 2 से 4 बजे तक Urdu, Odia, Marathi और Malayalam की परीक्षा होगी।
Fee payable for IIMC – 2021
नम्बर वन मीडिया संस्थान (IIMC) में जनरल कैटेगरी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के आवेदकों को प्रवेश के लिए 1000 रूपये और एससी/एसटी/ओबीसी कैटेगरी के आवेदकों को 750 रूपये फीस देना होगा.
ऑन लाइन फार्म यहां से करे डाउनलोड- CLICK HERE
पत्रकारिता से संबंधित और पोस्ट पढें
पत्रकारिता की नौकरी से क्यूं हुआ मोहभंग, डिग्री के बाद दूसरे क्षेत्रों में आजमा रहे करियर
पत्रकार और मजदूर के बीच का फर्क समाप्त, मोदी ने किया दोनों को बराबर
युवाओं की पसंद में नही पत्रकारिता की जाॅब
कॉलेज एडमिशन और जॉब की लेटेस्ट जानकारी के लिए सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करे…
Fb page से जुड़े | Click here |
टेलीग्राम पर जुड़े | Click here |
ट्विटर पर फॉलो करे | Click here |
LinkedIn पर कनेक्शन बनाएं | Click here |