online desk bhopal,
देश में उच्च गुणवत्ता युक्त प्रबंध संस्था आईआईएम इंदौर (Iim indore vacancy) में वैकेंसी निकली है. आवेदक के पास Library/Information/Documentation science में मास्टर डिग्री 55 प्रतिशत के साथ होना चाहिये. ऐसे युवा जिनके पास लाइब्रेरी प्रबंधन में मास्टर डिग्री है और उनके पास यूनिर्वसिटी और कॉलेज में काम का अनुभव है, वह पुस्कालयाध्यक्ष (librarian jobs in mp) के पद पर आवेदन कर सकता है. इसके लिए उसे आईआईएम इंदौर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा. पोस्ट में आईआईएम इंदौर की वेबसाइट का लिंक और नोटिफिकेशन दिया गया है. आवेदक को सलाह दी जाती है कि आवेदन से पहले एक बार नोटिफकेशन जरूर देखें…
कार्य का अनुभव- Work Experience -librarian jobs in mp
आवेदक के पास University में कम से कम 13 वर्षों का अनुभव Deputy Librarian के स्तर का होना चाहिये या कॉलेज लेवल पर 18 वर्षों का अनुभव Librarian का होना चाहिये.
सैलरी-librarian jobs in mp
आवेदक की सैलरी इंटरव्यू के आधार पर तय होगी. हालांकि आईआईएम प्रबंधन ने कहा है कि चयनित आवेदक को Pay level 12 (as per 7th CPC) या उसके समकक्ष दिया जायेगा.
नेचर ऑफ अप्वाइमेंट
यह पद कांट्रेक्चुअल है. दो साल के लिए इस पद पर नियुक्ती दी जा रही है. भविष्य में एक वर्ष आगे बढ़ाया जा सकता है.
आवेदन की फीस-
लाइब्रेरियन के पद पर आवेदन के लिए आवेदक को 1000 रूपये शुल्क जमा करना होगा. एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी के आवेदकों को यह फीस नहीं देना होगा.
आवेदन की प्रक्रिया-librarian jobs in mp
लाईब्रेरियन के पद पर इच्छुक आवेदक को Prescribed Format में आवेदन करना होगा. आवेदन से पहले नोटिफिकेशन का अध्यन करे- नोटिफिकेशन का लिंक- नोटिफिकेशन
ऑन लाइन आवेदन के लिए वेबसाइट- आईआईएम