INDIA POST

Rajasthan Post Office Recruitment 2021- राजस्थान पोस्ट ऑफिस भर्ती 2021

BY HARISH BABU

6:45:35 PM, 2021-11-05


 ”राजस्थान पोस्ट ऑफिस भर्ती 2021 के लिए Online Application, Job Notification, Qualification,  Salary की जानकारी पोस्‍ट में दी गई है…”

Rajasthan Post Office Recruitment 2021: हम सभी लोग जानते है कि हमारे देश बेरोज़गारी की समस्या अधिक बढ़ती ही जा  रही है, जिसको कम करने के लिए और रोज़गार देने के लिए सरकार द्वारा कई अन्य तरह जॉब निकाली जाती है, इसी तरह Dak Vibhag ने राज्य में सरकारी भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी की घोषणा की है। राज्य सरकार ने युवाओ को रोज़गार देने के लिए राजस्थान पोस्ट ऑफिस भर्ती 2021 का नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिसमे अलग अलग पद शामिल हैं जैसे कि, पोस्टल असिस्टेंट, पोस्टमैन व MTS के पद हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए युवाओं को 25 अक्टूबर 2021 से 06 दिसम्बर 2021 तक ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जमा करना होगा। तो दोस्तों यदि आप Rajasthan Dak Vibhag Bharti 2021 की अधिक जानकारी लेना चाहते है, जैसे – आयु सीमा, सैलरी,आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया तो आपको हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा, क्योंकि हमने अपने इस आर्टिकल में Rajasthan Post Office Recruitment से जुड़ी सभी जानकारी दी है।

राजस्थान पोस्ट ऑफिस भर्ती 2021 अधिसूचना का विवरण;Rajasthan Post Office Recruitment 2021

विभाग का नाम मुख्य पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय राजस्थान सर्कल जयपुर (Rajasthan Post Office)
कुल पदों की संख्या 22 पद
कार्य क्षेत्र राजस्थान
12 वीं पास सरकारी नौकरी 2021 अधिक जानकारी के लिए चेक करते रहे Bhaskarjobs
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन फॉर्म जमा करना होगा
आधिकारिक वेबसाइट https://www.indiapost.gov.in/

Important Dates

  • आवेदन शुरू होने की तिथि – 25 अक्टूबर 2021
  • आवेदन की अंतिम तिथि – 06 दिसम्बर 2021

Rajasthan Post Office Recruitment 2021 के लिए शैक्षिक और अन्य योग्यताएं – Eligibility of Rajasthan Dak Vibhag Recruitment 2021

  • पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट– किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास या समकक्ष.
  • पोस्टमैन/मेल गार्ड– किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास या समकक्ष.
  • एमटीएस – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या समकक्ष से 10 वीं कक्षा पास।
  • MTS – न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 25 वर्ष
  • Other – न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 27 वर्ष।

आवेदन शुल्क – For Rajasthan Post Office Vacancy 2021

राजस्थान पोस्ट ऑफिस रिक्वायरमेंट 2021 के लिए एप्लीकेशन फीस सभी कैंडिडेट के लिए ₹100 रखा गया है, फीस का भुगतान पोस्ट ऑफिस के माध्यम से किया जाएगा।

Rajasthan post Office Vacancy 2021 Scale of Pay-Rajasthan Post Office Recruitment 2021

Rajasthan Post Office Salary 2021: पोस्ट ऑफिस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक को  उपलब्धियों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। अधिसूचना में उल्लिखित अनुसार चयनित उम्मीदवारों को राजस्थान सर्कल के विभिन्न क्षेत्रों में नियुक्त किया जाएगा। पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन और MTS का वेतन इस प्रकार है:

Post Salary / Pay Scale
Postal Assistant/Sorting Assistant Level 4 Pay Matrix (25500 – 81100)
Postman Level 3 Pay Matrix (21700 – 69100)
MTS Level 1 Pay Matrix (18000 – 56900)

How To Apply For Rajasthan Post Office Recruitment 2021-राजस्थान पोस्ट ऑफिस भर्ती 2021 कैसे आवेदन करे ?

जो भी आवेदक Rajasthan Post Office Recruitment के लिए आवेदन करना चाहते है उसे निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा और आवेदन प्रक्रिया 06 दिसंबर 2021 तक चलेगी :-

  • सबसे पहले आपको राजस्थान पोस्ट ऑफिस भर्ती 2021 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल कर आ जाएगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर जाने के बाद, अब आपको Opportunity Section में Rajasthan Post Office Recruitment Notification को ढूंढना होगा।
  • उसके बाद आपको उस नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ना होगा और यदि आप एलिजिबल होते हो तो, आपको एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा।
  • एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद, अब आपको उस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही से दर्ज कर देना है।
  • आपके द्वारा सभी जानकारी और दस्तावेज अटैच करने के बाद, अब आपको निचे दिया गए एड्रेस पर पोस्ट कर देना है :-
  • Address- “The Assistant Director (Rectt), O/o the Chief Postmaster General, Rajasthan Circle, Sardar Patel Marg, C-Scheme, Jaipur- 302007“

Rajasthan Post Office Notification 2021 in Hindi-

इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन अप्लाई करने से पहले सम्पूर्ण नोटिफिकेशन को ज़रूर चेक करे :-

विवरण लिंक
विभाग से संबंधित विस्तृत जानकारी क्लिक करें
आवेदन फॉर्म क्लिक करें
गुजरात मेट्रो रेल भर्ती 2021 क्लिक करें
विभागीय विज्ञापन अधिसूचना पीडीएफ क्लिक करें

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment