Ukpsc

UKPSC Assistant Professor Recruitment 2022 || उत्तराखंड असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2022  

उत्‍तराखंड पीएससी के द्वारा असिस्‍टेंट प्रोफेसर के पद पर भर्ती निकाली है, 21 वर्ष से लेक 42 वर्ष तक के आयु के अभ्‍यर्थी कर सकते है आवेदन…

BY HITESH KUSHWAHA

01/26/2022, 4:26:27 PM


UKPSC Assistant Professor Recruitment 2022: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC ) ने गवर्नमेंट कॉलेज में ‘असिस्टेंट प्रोफेसर’ (Assistant Professor ) के रिक्त पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक विज्ञापन जारी किया है. इस विज्ञापन (Notification) के तहत भर्ती कुल 455 पदों पर होने वाली है. यह भर्ती के 2021 में लाई गई थी, परंतु आयोग ने फिर से इसकी ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक रिओपन कर दिया है. 20 जनवरी 2022 से इसकी ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी 9 फरवरी 2022 से पहले अपना आवेदन official website  www.ukpsc.gov.in पर जाकर कर सकते हैं. हिंदी, अंग्रेजी, संस्‍कृत, भूगोल, अर्थशास्‍त्र,राजनीति शास्‍त्र, समाज शास्‍त्र, शिक्षा शास्‍त्र, मनोविज्ञान सहित कुल 26 विषय के लिए Assistant Professor की भर्ती की जा रही है. 

 ऑनलाइन की अंतिम तिथि :ukpsc assistant professor vacancy 2022

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 20 जनवरी 2022 से शुरू हो गई है, और 9 फरवरी 2022 की इसकी अंतिम तिथि निर्धारित है.

 आवेदन शुल्क :ukpsc assistant professor recruitment 2022 fees

इस भर्ती के अंतर्गत जनरल, ओबीसी, एससी, एसटी किसी भी श्रेणी के अभ्यर्थियों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.

 शैक्षणिक योग्यता -ukpsc assistant professor recruitment 2022 eligibility-ukpsc assistant professor recruitment 2022 syllabus

  •  अभ्यार्थी ने संबंधित सब्जेक्ट में 55% अंक के साथ मास्टर डिग्री हासिल की हो तथा एससी-एसटी अभ्यार्थी ने 50% अंक के साथ.
  •  नेट (NET) / एसलेट (SLET) की परीक्षा अभ्यार्थी ने क्वालिफाइड की हो. सिलेबस और शैक्षिक योग्‍यता के संबंध में अधिक जानकारी के लिए नोटिफ‍िकेशन देखें, लिंक नीचे दी गई है. 

अभ्यार्थियों की उम्र सीमा : Age Limit For UKPSC Assistant Professor Recruitment 2022

 इस भर्ती के तहत अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष मांगी गई है, और अधिकतम उम्र 42 वर्ष रखी गई है. अभ्यर्थी का जन्म दिनांक 1 जुलाई 2000 के बाद एवं दिनांक 2 जुलाई 1979 से पूर्व का नहीं होना चाहिए.

 Category Wise पदों की संख्या :-

 

Category Name पदों की संख्या
    General     111
      SC     176
      OBC     99
      EWS     21
      ST     48
  Total Post 455

 अभ्यर्थियों का मासिक वेतनमान : ukpsc assistant professor salary

 असिस्‍टेंट प्रोफेसर के पद पर मासिक वेतनमान ग्रेड पे 6,000, (15,600 रू से 39,100)  रू तक प्राप्‍त होगा. वेतन मैट्रिक्स (₹57,700 से  ₹1,82,400)

 भर्ती की चयन प्रक्रिया : Selection process for uttarakhand psc assistant professor recruitment 2022

 अभ्यर्थी का चयन दो स्टेजों में किया जाएगा. जिसमें पहली स्टेज में अभ्यार्थी की सभी एकेडमिक सर्टिफिकेट जैसे कि- ग्रेजुएशन / पोस्ट ग्रेजुएशन में प्राप्त अंक तथा NET और SLET की परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर उन्हें चयन की दूसरी प्रक्रिया “साक्षरता यानी इंटरव्यू” के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. यह इंटरव्यू 100 अंक की होने वाली है और इसमें न्यूनतम अर्हक अंक अनारक्षित श्रेणी के लिए 45%, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं अन्य पिछड़े वर्ग के लिए 40% तथा 35% अंक अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अभ्यर्थियों को प्राप्त करना अनिवार्य हैं.

 

आवेदन करने की प्रक्रिया :UKPSC Assistant Professor Recruitment 2022

  •  अभ्यार्थी सबसे पहले इनके ऑफिशल वेबसाइट www.ukpsc.gov.in पे जाएं.
  •  वेबसाइट पर आने के बाद ‘Menu’ ऑप्शन में जाएं, वहां Apply Now के लिंक पर क्लिक करें.
  •  अप्लाई नाउ के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके समय रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा.
  •  इसमें अपनी बेसिक डिटेल्स जैसे कि- नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जेंडर, ईमेल आईडी एवं मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
  •  क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा ओटीपी को डाल दें.
  •  अब आपका ईमेल आईडी और पासवर्ड क्रिएट हो जाएगा.
  •  इस ईमेल आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर लें.
  •  लॉगइन करने के बाद आपका एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएग। इसमें अपनी सभी एजुकेशनल डिटेल्स जैसे कि- हाई स्कूल, इंटरमीडिएट, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन आदि को ऐड कर दें.
  •  इसके बाद सेव के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
  •  सेव करने के बाद अपनी नवीनतम फोटो एवं सिग्नेचर आदि को अपलोड कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
  •  अब आपका फॉर्म सक्सेसफुली अप्लाई हो जाएगा। इसका प्रिंट आउट अवश्य डाउनलोड कर लें.

 Important Links: ukpsc assistant professor vacancy 2022

Official Website Website
ukpsc assistant professor vacancy 2022 notification

 

notification

 

 

 

 

 

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment