NWDA Junior Engineer & Other Post Eligibility 2023 :- Candidates must have completed ’12th/Diploma/Graduation’ from a recognised university or institute. He/She can apply for NWDA Junior Engineer & Other Post Recruitment 2023…
NWDA Junior Engineer & Other Post Recruitment 2023 :- ‘नेशनल वॉटर डेवलपमेंट एजेंसी’ (NWDA) ने Junior Engineer, Junior Account Officer, Draftsman, Upper Division Clerk, Lower Division Clerk एवं Stenographer के स्थाई रिक्त पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक notification निकाला है. इस नोटिफिकेशन के तहत भर्ती कुल 40 पदों पर की जाने वाली है.18 मार्च 2023 से इसकी ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 17 अप्रैल 2023 से पहले अपना आवेदन ऑफिसियल वेबसाइट www.nwda.gov.in पे जाकर कर सकते हैं.
Monthly Salary :-
Post Name |
Salary |
Junior Engineer |
35,400/- रू |
Junior Account Officer |
|
Draftsman |
25,400/- रू |
Upper Division Clerk |
|
Lower Division Clerk |
19,900/- रू |
Stenographer |
25,400/- रू |
Last Date to application :-
भर्ती की ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 18 मार्च 2023 से स्टार्ट कर दी गई है और 17 अप्रैल 2023 तक आवेदन करने की लास्ट डेट रखी गई है.
Online Application Fee :-
जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी को 890/- रू, एससी-एसटी एवं फिजिकली हैंडीकैप्ड 550/- रू एवं महिला अभ्यार्थी को 500/- रू आवेदन शुल्क के रूप में लगेंगे.
Educational Qualification :-
-
For Junior Engineer- अभ्यार्थी ने मान्यता प्राप्त संस्थान से ‘Civil Engineering’ में डिप्लोमा किया हो.
-
For Junior Account Officer- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कॉमर्स विषय में ‘बैचलर डिग्री’ हासिल की हो.
-
For Draftsman- मान्यता प्राप्त संस्थान से ‘Draftsman Ship’ में डिप्लोमा किया हो.
-
For Upper Division Clerk- अभ्यार्थी ने किसी भी विषय में ‘बैचलर डिग्री’ हासिल की हो.
-
For Lower Division Clerk / Stenographer- अभ्यार्थी ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से ‘इंटरमीडिएट’ (10+2) की परीक्षा पास की हो.
Post Wise Total Vacancy :- 40
Post Name |
पदों की संख्या |
Junior Engineer |
13 |
Junior Account Officer |
01 |
Draftsman |
06 |
Upper Division Clerk |
07 |
Lower Division Clerk |
04 |
Stenographer |
09 |
Total |
40 |
Age Limit :- As on 17.04.2023
Post Name |
Age Limit |
Junior Engineer |
18 to 27 yrs |
Junior Account Officer |
21 to 30 yrs |
Draftsman |
18 to 27 yrs |
Upper Division Clerk |
|
Lower Division Clerk |
|
Stenographer |
Selection Process :-
भर्ती की चयन प्रक्रिया 03 स्टेज में पूरी की जाने वाली है. जिसके पहले स्टेज में अभ्यार्थियों की ‘Online Written Examination’ की परीक्षा ली जाएगी. जो की कुल 100 मार्क्स की होगी और यह परीक्षा आपकी ऑब्जेक्टिव टाइप में ली जाएगी. रिटन एग्जाम की परीक्षा पास करने के बाद चयन प्रक्रिया की दूसरी स्टेज में अभ्यर्थियों के ‘Skills Test’ की जांच की जाएगी. इसके बाद तीसरे स्टेज में उनके सभी शैक्षणिक सर्टिफिकेट एवं डॉक्यूमेंट का ‘Verification’ किया जाएगा. अभ्यर्थियों की फाइनल मेरिट लिस्ट रिटेन एग्जाम में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाने वाली है.
online apply process for NWDA Junior Engineer & Other Post Recruitment 2023 :-
-
अभ्यर्थी सबसे पहले इनकी ऑफिशियल वेबसाइट www.nwda.gov.in पे जाएं.
-
यहां आने के बाद ‘Vacancy’ के tab पर क्लिक करें.
-
क्लिक करने पर न्यू पेज पर ‘Recruitment for the post of Junior Engineer(Civil), Junior Accounts Officer, Draftsman Grade-III, Upper Division Clerk, Stenographer Grade-II and Lower Division Clerk in National Water Development Agency’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
-
क्लिक करने के बाद वहां ‘Click Here for Register’ के लिंक पे क्लिक करें.
-
अब आपके सामने एक Registrations Form खुल जाएगा.
-
इसमें अपनी बेसिक डिटेल्स जैसे- पोस्ट को सिलेक्ट करे, अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पिता का नाम, माता का नाम, आधार नंबर एवं marital status को फिल कर दें.
-
इसके बाद कैटिगरी एवं जेंडर को सिलेक्ट कर लें.
-
इसके बाद अपनी Qualifications एवं Experience डीटेल्स को fill कर दें.
-
फिर address details को फील कर क्लिक भर दें।.
-
इसके बाद अपनी नवीनतम फोटो, सिग्नेचर, अपनी क्वालिफिकेशन डिटेल को भी फिर कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
-
ऐसा करने पर यह आपको पेमेंट पेज पर ले जाएगा. यहां अपने पेमेंट मेथड को सेलेक्ट कर आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें.
-
अब आपका फॉर्म सक्सेसफुल अप्लाई हो जाएगा. इस फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य डाउनलोड कर लें.
Important Links :- NWDA Recruitment 2023
Official Website |
|
Official Notification |