AIIMS BHOPAL

Aiims Class One Officer Recruitment 2022 : Recruitment for 42 posts, apply soon…

AIIMS Bhopal Bharti 2022 : Candidate must have acquired ‘Master Degree’ from recognized university with minimum 55% marks. He can apply for AIIMS Bhopal Vacancy…

BY HITESH KUSHWAHA


Aiims Class One Officer Recruitment 2022 : ऑल इंडिया इंस्‍टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (AIIMS) Bhopal ने Deputation Basis पर Non-Faculty Group ‘A’ post के अंतर्गत आने वाले “Registrar / Deputy Medical Superintendent / Blood Transfusion Officer / Medical Physicist / Account Officer एवं Tutor Clinical Instructor” के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक notification जारी किया है. इस नोटिफिकेशन के तहत भर्ती कुल 42 पदों पर की जाने वाली है. इसकी आवेदन फॉर्म भरने प्रक्रिया 25 फरवरी 2022 से शुरू कर दी गई है। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी अपना आवेदन फॉर्म वेबसाइट www.aiimsbhopal.edu.in से डाउनलोड कर सकते है. पोस्‍ट में नीचे दिये गए पते पर अपना फार्म भरकर आवेदन भेज सकते है…

आधाकारिक पता:- The Deputy Director (Administration)

All India Institute of Medical Sciences (AIIMS)

Administrative Block, 1st Floor of Medical College Building

Saket Nagar, Bhopal-462020(M.P.) पे भेज सकते हैं.

Aiims Class One Officer Monthly Salary :- 

        Post

      Salary

      Registrar

78800-209200

Deputy Medical

 Superintendent

67700-208700

        Blood

   Transfusion

       Officer

67700-208700

    Medical

    Physicist

56100-177500

Account Officer

56100-177500

  Tutor Clinical

     Instructor

56100-177500

 

Aiims Class One Officer Recruitment 2022  online apply Last Date :- 

भर्ती की आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 25 फरवरी 2022 से स्टार्ट कर दी गई है। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 30 सितंबर 2022 तक रखी गई है.

Aiims Class One Officer Recruitment 2022 Application Fee :-  

जनरल एवं ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 2000/- रू आवेदन शुल्क के रूप में लगेंगे तथा एससी-एसटी कैटेगरी को 500/- रू आवेदन शुल्क लगने वाले हैं.

Aiims Class One Officer Recruitment 2022  qualification :-

  • Registrar- अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 55% अंक के साथ ‘Master Degree’ हासिल की हो. साथ ही 15 वर्ष की असिस्टेंट प्रोफेसर का experience होना चाहिए.

  • Deputy Medical Superintendent- अभ्यार्थी ने “Hospital Administration” में Master Degree हासिल की हो.

  • Blood Transfusion Officer- अभ्यार्थी ने ‘MBBS’ की डिग्री हासिल की हो.

  • Medical Physicist- अभ्यार्थी ने ‘Medical Physicist’ में M.Sc किया हो.

  • Account Officer- अभ्यार्थी ने ‘BBA’ में बैचलर डिग्री हासिल हो.

  • Tutor Clinical Instructor- अभ्यार्थी ने ‘Nursing’ में B.Sc किया हो.

Post Wise पदों की संख्या :- Aiims Class One Officer Recruitment 2022 

    Post Name

  पद

    Registrar

  01

Deputy Medical

 Superintendent

  05

        Blood

   Transfusion

       Officer

  01

    Medical

    Physicist

  01

Account Officer

  01

  Tutor Clinical

     Instructor

  33

        Total

  42

 

Aiims Class One Officer Age Limit :- 

अभ्यार्थियों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष मांगी गई है और अधिकतम उम्र 56 वर्ष रहने वाली है. अधिक जानकारी के लिये नोटिफ‍िकेशन देखें…

Aiims Class One Officer Recruitment 2022  (Selection Process) :- 

भर्ती की चयन प्रक्रिया दो स्टेज में पूरी की जाने वाली है. इसके पहले स्टेज में अभ्यर्थियों की सबसे पहले ‘Written Exam’ की परीक्षा ली जाएगी. इसे पास करने के बाद चयन प्रक्रिया की दूसरी स्टेज में ‘कौशल परीक्षा’ (Skills Test) लिया जाएगा. रिटर्न एवं स्किल टेस्ट में प्राप्त अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाने वाली है.

Aiims Class One Officer Recruitment 2022 online apply process :- 

  • अभ्यार्थी सबसे पहले इनके ऑफिशल वेबसाइट www.aiimsbhopal.edu.in पे जाएं.

  •  यहां आने के बाद ‘Application Form’ डाउनलोड करने के लिए ‘Rolling Notification for Non-Faculty Group “A” Recruitment on Deputation Basis’ के option पे क्लिक करें.

  • ऐसा करने पर आपका फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा.

  • अब अपने फॉर्म को फिल करें। इसमें सबसे पहले अपना नाम, पिता का नाम, डेट ऑफ बर्थ, एज, जेंडर, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी को फील कर दें.

  • इसके बाद अपनी address details, qualifications details एवं experience details को भी fill कर दें.

  • इसके बाद अपनी नवीनतम कलर फोटो को एप्लीकेशन फॉर्म के पहले पेज पर पेस्ट कर दें.

  • इसके बाद आवेदन शुल्क के लिए बैंक का नाम, पोस्ट ऑर्डर / डिमांड ड्राफ्ट क्रमांक एंव दिनांक आदि को भी भर दें.

  • अब अपने एप्लीकेशन फॉर्म के साथ शैक्षणिक योगिता, अनुभव, आयु, जाति प्रमाण पत्र से संबंधित सभी सर्टिफिकेट्स की छायाप्रति एवं दो पासपोर्ट साइज फोटो अटैच करके. इनके आधारिक पते पर भेज दें.

Important Links :- Aiims Class One Officer Recruitment 2022 

Application Form Form
Official Website Website
Official Notification Notification 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment