Uncategorized

ALL INDIA LAW ENTRANCE TEST (AILET) 2020

ALL INDIA LAW ENTRANCE TEST (AILET) 2020; नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू) दिल्‍ली ने बताया है कि प्रवेश पोर्टल अब शुरू हो गया है।

उन्‍हें छात्रों द्वारा बताई गई शिकायतों के बारे में जानकारी मिली है.

जिसमें प्रमुख रूप से   सेंटर की कम उपलब्‍धता होना, एडमिट कार्ड में डेट ऑफ बर्थ का मिसमैच होना है.

(AILET) 2020 से संबधित शिकायतों का निराकरण टेक्‍नीकल पार्टनर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है.

जल्‍द ही  बताई गई शिकायतों का निराकरण कर लिया जायेगा.

एनएलयू के मुताबिक सभी जगहों पर टेस्‍ट सेंटर उपलब्‍ध नहीं करा सकते है, लेकिन एक्‍सेप्‍शनल केस में बनाए जायेंगे.

एनटीए इस मैटर को देख रहा है. हम (AILET) 2020  भाग ले रहे अभ्‍यर्थियों की संख्‍या को देखते हुए 22 राज्‍यों में 64 जिलों में 111 टेस्‍ट सेंटर बना रहे है.

एनएलयू दिल्‍ली और एनटीए सभी दिक्‍कतों पर नजर बनाए हुए है.

एनएलयू ने सभी छात्रों को आश्‍वस्‍त किया है कि वह सभी इश्‍यू को सॉल्‍व कर लेंगे.

 

ALL INDIA LAW ENTRANCE TEST (AILET) 2020

 

आवेदक को किसी तरह की परेशानी आ रही है, तो उसके लिए टेलीफोन नंबर जारी किए गए है.

आवेदक सुबह 9.३० बजे से 6 बजे तक  इन नंबरों पर (8287471852, 8178359845, 8882356803, 9650173668, 9599676953) संपर्क कर अपनी दिक्‍कत को बताकर सलाह प्राप्‍त कर सकता है.

 

AILET Admit Card 2020

 

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू) दिल्‍ली ने आधिकारिक वेबसाईट – nludelhi.ac.in पर एडमिट कार्ड जारी कर कर दिए है.

 आवेदक वेबसाईट पर जाकर अपना नाम, आवेदन संख्‍या, पाठयक्रम और जन्‍म तिथि की मदद सो एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है.

  AILET Admit Card 2020 बीए एलएलबी, एलएलएम और पीएचडी प्रोग्राम के लिए जारी किया गया है.

 गौरतलब है कि एनटीएल 26 सितंबर को देशभर में विभिन्‍न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन कर रहा है.

 

 परीक्षा के दिन उम्‍मीदवारों को एडमिट कार्ड और आईडी प्रूफ ले जाना अनिवार्य है.

 एडमिट कार्ड पर उम्‍मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा की तिथि, समय और परीक्षा के दिन के लिए दिशा निर्देश दिए गए है।

 

ऑफ‍िशियल लिंक

https://nludelhi.ac.in/home.aspx

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment