UPPSC

Allow Btech in UP JE Recruitments- मुस्‍कुराइये आप यूपी में है, बीटेक वाले नहीं, डिप्‍लोमा वाले…

Allow Btech in UP JE Recruitments- मुस्‍कुराइये आप यूपी में है, बीटेक वाले नहीं, डिप्‍लोमा वाले…

-उत्‍तरप्रदेश लोक सेवा आयोग अवर अभियंता भर्ती परीक्षा (Uppsc je Recruitments) में बीटेक डिग्रीधारी ओवर क्‍वालीफाइड 

– टिविटर पर ट्रेंड हुआ #Allow_Btech_in_UP_JE

ऑन लाइन डेस्‍क. उत्‍तरप्रदेश में लाखों की संख्‍या में बीई और बीटेक की डिग्रीधारी बेरोजगार है. उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. यूपी में तकनीकी डिग्री वालों के लिए सरकारी नौकरी बहुत मुश्किल से आती है.

पिछली भर्ती वर्ष 6 साल बाद आई थी. अब उत्‍तरप्रदेश लोक सेवा आयोग अवर अभियंता(junior engineer)  भर्ती परीक्षा में बीटेक डिग्रीधारी युवाओं को ओवर क्‍वालीफाइड बताकर परीक्षा में सम्मिलित नहीं होने दिया जा रहा है.

इसको लेकर यूपी का यूथ टिविटर पर जंग छेड़े हुए है. टिविटर पर #Allow_Btech_in_UP_JE ट्रेंड कर रहा है. यूपी के छात्रों का कहना है कि क्‍या ये मेरी गलती है कि में यूपी में रहता हूं, या यहां से इंजीनियरिंग की है.

यूपी से पास आउट लाखों बीटेक-बीई डिग्रीधारियों के पास सरकारी नोकरी के लिए एकमात्र पद सहायक अभियंता का ही होता है, सरकार ने इस पद से भी बाहर कर दिया है.

ऐसे में इतनी बड़ी संख्‍या में बेरोजगार इंजीनियर किस प्रदेश जाये. युवाओं के द्वारा मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को टैग कर 18 हजार से ज्‍यादा टिविट कर दिए है. इस मामले में कुछ राजनेता और समाजसेवियों ने छात्रों के पक्ष में टिविट किए है.

 

क्‍या है मामला-Allow Btech in UP JE Recruitments-

 

दरअसल उत्‍तर प्रदेश में राज्‍य अभियंत्रण सेवा परीक्षा में बीटेक की डिग्री वाले युवाओं को मान्‍य नहीं किया जा रहा है. जेई (junior engineer) की भर्ती के लिए डिप्‍लोमा धारी (diploma holder) युवाओं को मान्‍य किया गया है.

इसको लेकर विवाद चल रहा है. छात्रों का तर्क है कि अवर अभियंता (Je) से सहायक अभियंता(Ae) के पद पर प्रमोशन के लिए 50 फीसदी सीटों का आरक्षण का प्रावधान है.

एक तरफ प्रमोशन के लिए सहायक अभियंताओं की रिक्तियों को भारी संख्‍या में डिप्‍लोमा होल्‍डरों से भरा जा रहा है.  वहीं दूसरी तरफ अवर अभियंता भर्ती परीक्षा में बीटेक धारियों (BTECH) को परीक्षा देने से रोका जा रहा है. जबकि केंद्र की जेई की भर्ती में बीई और बीटेक मान्‍य है. 

 

अन्‍य राज्‍यों में क्‍या है हाल-Allow Btech in UP JE Recruitments

 

राजस्‍थान, मध्‍यप्रदेश, हरियाणा, आंध्रप्रदेश हिमाचल प्रदेश, अरूणाचल प्रदेश में अवर अभियंता /कनिष्‍ठ अभियंता की भर्ती में बीई और बीटेक की डिग्रीधारियों को योग्‍य माना जाता है.

केंद्र सरकार की एसएससी जेई और रेलवे जेई में हमेशा से बीटेक की डिग्री को उनकी तकनीकी दक्षता के अनुरूप मान्‍यता मिलती रही है. लखनऊ मैट्रों और नोयेडा मैट्रों में भी बीटेक धारकों को परीक्षा देने की स्‍वीकृति प्राप्‍त है.

लेकिन यूपी में बीटेक की डिग्री वाले युवाओं को परीक्षा में भाग नहीं लेने देना बेरोजगार युवाओं के जीवन के साथ खिलवाड़ है. 

 

यूपी में तकनीकी विभागों में रिक्‍त पदों की संख्‍या

 

भूगर्भ जल विभाग में सहायक अभियंता के 24 पद स्‍वीकृत है. इसमें 12 पद सीधी भर्ती के और 12 पद प्रोन्‍नति के लिए स्‍वीकृत है. लोक निर्माण विभाग में कुल 1225 पद स्‍वीकृत है.

सहायक अभियंता के सीधी भर्ती के 612 पद स्‍वीकृत है. जबकि 613 पद प्रोन्‍नति के है.  चयन वर्ष 2018-19 तक सहायक अभियंता (सिविल) 257 पद रिक्‍त है.

इसी तरह ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में सहायक अभियंता के 264 पद सृजित है. 132 पद प्रोन्‍नति के लिए है. वर्तमान में सहायक अभियंता के 119 पद रिक्‍त है. रिक्‍त पदों की सूचना यूपीपीएससी को भेजी गई है.

People also ask

 

Can BTech holder apply for JE?- क्‍या बीटेक होल्‍डर जेई के लिए अप्‍लाई कर सकता है?

केंद्र सरकार की जेई के लिए निकली भर्तियों में बीई और बीटेक होल्‍डर अप्‍लाई कर सकते है. उत्‍तरप्रदेश सरकार की पीएससी के द्वारा आयोजित जेई की भर्ती में डिप्‍लोमा होल्‍डर ही अप्‍लाई कर सकते है. जेई के लिए बीटेक या बीई को ओवर क्‍वालीफाइड कहा जा रहा है. संभव है कि सरकार बीटेक होल्‍डर को अप्‍लाई करने की अनुमति दे सकती है.

 

Can B Tech student apply for junior engineer?- बीटेक के छात्र जूनियर इंजीनियर के लिए अप्‍लाई कर सकता है?

 

यूपीपीएससी के द्वारा आयोजित जेई की परीक्षा में बीटेक धारी अप्‍लाई नहीं कर सकते है. छात्रों द्वारा निरंतर इसके लिए प्रयास किए जा रहे है.

 

What is qualification for JE?- जेई के पद के लिए क्‍या योग्‍यताएं होना चाहिये?

जेई के पद के लिए डिप्‍लोमा की योग्‍यता मांगी जाती है. उत्‍तर प्रदेश के अलावा अन्‍य राज्‍य और केंद्र सरकार की भर्तियों में बीटेक-बीई के डिग्रीधारी छात्र भी अप्‍लाई कर सकते है.

 

Can BTech student apply for diploma jobs?- बीटेक के छात्र डिप्‍लोमा के जॉब्‍स के लिए अप्‍लाई कर सकते है?

 

हां, अप्‍लाई कर सकते है. उत्‍तर प्रदेश में जेई की पोस्‍ट के लिए डिप्‍लोमा होल्‍डर अप्‍लाई कर सकते है. यूपी के अलावा अन्‍य राज्‍यों में डिप्‍लोमा की जॉब्‍स के लिए बीटेक के छात्र भी अप्‍लाई कर सकते है.

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment