Career Tips

अपना करियर कैसे बनाए ।। Apna Career Kaise Banaye …

BY SUJAY SANGLE

2021-11-06, 12:31:34 AM


Apna Career Kaise Banaye: हैलो दोस्तो आज हम आप के लिए एक ऐसे महत्वपूर्ण आर्टिकल लेकर आ रहे हैंं, जिसमे आप जानेंगे कि आप अपना करियर (Career) कैसे बनाए ? साथ ही करियर को लेकर किन बातों का ध्यान रखना चाहिये और करियर को प्लान करने के फायदे या महत्व क्या होते है ? एक स्टूडेंट को किस क्लास के बाद करियर को लेकर गंभीर होना चाहिये । इन सब बातों के बारे में इस आर्टिकल में जानकारी दी गयी है…

Apna Career Kaise Banaye-करियर कैसे बनाए ?

ऐसे बहुत से लोग होते हैं, जिन्हें अपने करियर का चुनाव करने में बहुत अधिक परेशान होती हैं, क्योंकि वह नहीं समझ पाते है, कि हम क्या करे । ऐसे में उनका मार्गदर्शन होना जरूरी होता है ।इस पोस्‍ट में करियर कैसे बनाए? इस पर विस्‍तार से चर्चा की गयी है। इस आर्टिकल को आप पूरा पढ़ते है, तो निश्चित ही आपको अपने करियर के चयन में मदद मिलेगी। 

Apna Career Kaise Banaye; करियर को लेकर किन बातों का ध्यान रखना चाहिये

करियर के बारे में प्लानिंग करने से पहले आपको इन बातो का ध्यान रखना चाहिए :–

• अपने इंटरेस्ट (interest) को जाने की आपको क्या ज्यादा अच्छा लगता है ।
• अपने इंट्रेस्ट के आधार पर आपकी स्टडी (study) का कंप्लीट होना जरूरी है ।
• एक अच्छे कैरियर के चुनाव (good career) के लिए सही समय का इंतजार करें।
• एक अच्छे करियर के लिए आप सभी को अपने मन से सारे डर को दूर भगाना होगा जिसके बाद ही आपको सफलता मिल सकती है।
• आप सभी को अपना फोकस बढ़ाना होगा ।
• अपने इंट्रेस के आधार पर चुने गए करियर में लगातार प्रैक्टिस करनी होगी ।

करियर को प्लान करने के फायदे या महत्व-Apna Career Kaise Banaye

1) खुद को समझना-understand oneself
यदि कोई करियर प्‍लानिंग करता है तो उसे सबसे पहले खुद को समझना जरूरी होता है , जिससे करियर प्लान करने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है, कि इंसान खुद को समझने लगते है ।

2) अपना इंट्रेस्ट का पता चलना-find out your interest
करियर को प्लान करने से लोगों को अपने इंट्रेस्ट को जानने का भी फायदा होता है । अक्‍सर लोग अपने इंट्रेस्ट को ही नही समझ पाते है ।

3) समय की कीमत-time value
एक अच्छे करियर के लिए हर किसी को अपने समय का सही उपयोग करना आना चाहिए तभी उसे सफलता मिलती है ।

4) फोकस करने की क्षमता बढ़ती है-Increases ability to focus
यदि कोई अपने करियर को लेकर सच में चिंतित होता है, तो ऐसे में जब वह अपने करियर बनाने पर काम करता है तो उसकी फोकस करने की क्षमता बढ़ती है ।
5) सही और गलत का सही निर्णय-right and wrong decision
आपके जीवन में जो भी परेशानियां है, उन पर खुद सोचों और विचारों, अपने लिए तय करो क्‍या गलत है और क्‍या सहीं, थोड़ा समय अपने पर देने पर सही और गलत की पहचान आपको बड़े आराम से हो जायेगी।

6 ) आत्मविश्वास बढ़ाता है-boosts confidence
करियर की प्लानिंग करने से लोगो का खुद का आत्मविश्वास भी बढ़ता है और ऐसे में वह एक बेहतर निर्णय लेने वाला व्यक्ति भी बन जाता है ।

एक स्टूडेंट को किस क्लास के बाद करियर को लेकर गंभीर होना चाहिये

किसी भी स्टूडेंट को किस क्लास के बाद करियर को लेकर गंभीर होना चाहिये तो हम आपको बता दें कि आपको अपने करियर को ले कर 12th के बाद ही गंभीर होना चाहिए, क्‍यूंकि इस वक्त ही आपका माइंड पूरी तरह से सही फैसले लेने  लायक हो पाता है। 

About the author

Bhaskar Jobs

3 Comments

  • हेलो भाई, आपका आर्टिकल बहुत ही बढ़िया है. मैं गूगल में फ्री टाइम में काम किया जा सके और कुछ अधिक पैसा कमाया जा सके ऐसा तरीके ढूंढ रहा था. तभी मुझे आपका ब्लॉक मिला. आपका ब्लॉग मुझे काफी सहायता किए हैं, नए आइडिया के ऊपर काम करने के लिए. ऐसे ही ब्लॉग लाते रहिए, धन्यवाद.

Leave a Comment