APPRENTICE APPRENTICE JOBS ITI ITI JOBS MP News

Pradhan Mantri National Apprenticeship Mela 2024 : सैलरी 15000 रू. प्रतिमाह व अन्‍य सुविधाएं

Pradhan Mantri National Apprenticeship Mela 2024 : शासकीय आईटीआई प्रशिक्षण संस्‍था मंदसौर, मप्र में 15 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिस मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें टाटा मोटर्स लि. व आईशर मोटर्स लि. के द्वारा अप्रेंटिस मेले में अप्रेंटिस ट्रेनिंग के लिए चयन किया जाएगा. इस मेले में मध्‍यप्रदेश के समस्‍त शासकीय/प्रायवेट आईटीआई उत्‍तीर्ण उम्‍मीदवार सम्मिलित हो सकते है. कंपनी के द्वारा 12 से 15 हजार रूपए सैलरी व अन्‍य सुविधाएं दी जा रही है.

TATA MOTORS LTD. (SANAND) – EICHER MOTORS LTD (DEWAS)

आवश्‍यक ट्रेड  एमएमवी, फ‍िटर, टर्नर, मशीनीस्‍ट, मशीनीस्‍ट ग्राइंडर, इलेक्‍ट्रीशियन, इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स
आवश्‍यक योग्‍यता आईटीआई व 12वीं पास (केवल साइंस), पासिंग मार्क्‍स  फीमेल कैंडिडेटस के लिए 40 प्रतिशत व मेल कैंडिडेटस के लिए 50 प्रतिशत
जेंडर  पुरूष उम्‍मीदवार
पद  अप्रेंटिस ट्रेनी
सैलरी  12000-15000
आयुसीमा  18 से 25 वर्ष 
पासआउट वर्ष  2019, 2020, 2021, 2022, 2023
जॉब लोकेशन  देवास मप्र व सानंद गुजरात

सुविधाएं

कंपनी के द्वारा चयनित उम्‍मीदवारों को सब्‍सीडाइज्‍ड रेट पर कैंटीन व ट्रांसपोर्ट की सुविधा प्राप्‍त होगी. साथ ही यूनिफार्म 3 सेट प्रति साल मिलेंगे. इसके अलावा इश्‍योरेंस 7.5 एलपीए एवं जीएमए 1.0 एलपीए प्राप्‍त होगा. वर्क कंपनसेशन के साथ ही 18  अवकाश तथा लीव को कैश प्राप्‍त करने की सुविधा भी प्राप्‍त होगी. 

कैंपस डेट एवं लोकेशन

15 जनवरी 2024 को सुबह 10 बजे शासकीय आईटीआई मंदसौर, नया खेडा बायपास के पास Pradhan Mantri National Apprenticeship Mela 2024 निर्धारित है. मेले में सम्मिलित होने वाले इच्‍छुक आवेदक को नीचे दिए लिंक पर पंजीयन करना होगा. लिंक ओपन करने के बाद नीचे दिए नेक्‍सट के बटन पर क्लिक करे.

LINK : Click Here

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment