APSC

असम पीएससी भर्ती: 331 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित 

असम पीएससी भर्ती: 331 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित 

भोपाल- असम लोक सेवा आयोग (APSC) ने 331 पदों पर भर्ती का नोटिफ‍िकेशन जारी किया है.

असम सिविल सर्विस, असम पुलिस सर्विस, सुपरिन्‍टेन्‍डेन्‍ट ऑफ टैक्‍सेज, डिस्ट्रिक्‍ट ट्रांसपोर्ट ऑफ‍िसर, लेबर इन्‍सपेक्‍टर, सब रजिस्‍ट्रार सहित वि‍भिन्‍न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है.

इच्‍छुक एवं योग्‍य उम्‍मीदवार 10 अक्‍टूबर 2020, रात्रि 12 बजे तक  या इससे पहले असम पीएससी के लिए आवेदन कर सकते है.

ऑन लाइन आवेदन प्रारंभ हो गए है.आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वह समय रहते आवेदन करे.

अंतिम दिन सर्वर डाउन सहित अन्‍य दिक्‍कतों के कारण आवेदन में करने में परेशानी आ सकती है. 

असम पीएससी भर्ती 2020 (APSC RECRUITMENT 2020 ) में भारत के नागरिक आवेदन कर सकते है. 

 

असम पीएससी भर्ती –प्रीलीम्‍नरी परीक्षा के लिए फीस

 

डिजिटल इंडिया मिशन के तहत फीस ऑनलाइन भरना होगा.सामान्‍य श्रेणी/ईब्‍ल्‍यूएस के लिए 285 रूपये, एससी/एसटी/ओबीसी/एमओबीसी के लिए 185 रूपये, बीपीएल/पीब्‍ल्‍यूबीडी/वूमेन कैडिंडेट को केवल 35 रूपये फीस देना होगा.

असम पीएससी भर्ती-योग्‍यता

असम पीएससी भर्ती 2020 में आवेदन करने के लिए भारत का नागरिक होना आवश्‍यक है.

आवेदक की आयु न्‍यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 38 वर्ष होना चाहिये आयु की गणना 1 जनवरी 2020 से की जाएगी शासन द्वारा निर्धारित आरक्षण के मुताबिक आयु में आवेदक को छूट दी जायेगी.

 

प्रीलीम्‍नरी एग्‍जाम

 

असम पीएससी प्री के लिए दो पेपर दो सौ अंक के होंगे. इसमें बहुविकल्‍प वाले प्रश्‍न पूछे जायेंगे.

सामान्‍य अध्‍यन 1 और सामान्‍य अध्‍यन 2 पेपर होंगे. दोनों पेपर कुल चार सौ अंक के होंगे. प्री एग्‍जाम पास होने पर आवेदक मेन्‍स के लिए आवेदन कर सकेंगे.

 

नोटिफ‍िकेशन के बारे में पूरी जानकारी


ऑन लाइन आवेदन करने के लिए प्रारंभिक तिथि 10 सितंबर 2020

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 अक्‍टूबर 

 

पदों के बारे में जानकारी

 

असम सिविल सेवा (जूनियर ग्रेड) -121

असम पुलिस सेवा (जूनियर ग्रेड) -69

सुपरिन्टेन्डेन्ट ऑफ़ टैक्सेज -6

डिस्ट्रिक्ट ट्रान्सपोर्ट ऑफिसर -5

लेबर इंस्पेक्टर -18

इंस्पेक्टर ऑफ़ टेक्सेस – 27

इंस्पेक्टर ऑफ़ एक्साइज -7

ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर -33

असिस्टेंट एम्प्लॉयमेंट ऑफिसर -4

सब रजिस्ट्रार -31

असिस्टेंट मैनेजर ऑफ़ इंडस्ट्रीज -10

 

ऑफ‍िशियल वेबसाईट http://apsc.nic.in/
ऑफ‍िशियल नोटिफ‍िकेशन http://apsc.nic.in/advt_2020/Final%20C.C.P%20Advertisement_2020_11Sep2020_upload.pdf
ऑन लाइन अप्‍लीकेशन http://apsc.nic.in/
ऑन लाइन फीस जमा http://apsc.nic.in/

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment