Auditor jobs Bihar jobs BPSC

Auditor Jobs in Government : Bpsc Auditor Recruitment 2022, Apply Soon…

BPSC Auditor Recruitment 2022 : The candidate must have obtained ‘Bachelor Degree’ in the subject of Commerce / Statistics / Economics / Mathematics from a recognized university or institute. Also the candidate must have passed the Pre Exam of ‘BPSC Auditor 2020’. He can apply for BPSC Recruitment 2022…

BY HITESH KUSHWAHA 


Auditor Jobs in Government :  बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन (BPSC) ने Panchayati Raj Department के तहत “Auditor” (अंकेक्षक) के स्थाई रिक्त पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक notification निकाला है. इस नोटिफिकेशन के तहत भर्ती कुल 373 पदों पर की जाने वाली है. 04 मई 2022 ऑनलाइन आवेदन  की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी 26 मई 2022 से पहले आवेदन ऑफिशल वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर कर सकते हैं. भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिये पूरा पोस्‍ट पढे़…

BPSC Auditor Monthly Salary :-Auditor Jobs in Government

 इस भर्ती में ‘Auditor’ को लेवल 5 के अनुसार 26,000/- रू से 32,000/- रू का मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिये नोटिफ‍िकेशन देखें…

BPSC Auditor Recruitment 2022 online apply Last Date :- 

 भर्ती की ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 04 मई 2022 से स्टार्ट कर दी गई है और 26 मई 2022 तक इसके आवेदन करने की अंतिम तिथि रखी गई है.

BPSC Auditor Recruitment 2022 Online Application Fee :- 

 जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस एवं अन्य राज्य के अभ्यर्थियों को 750/- रू आवेदन शुल्क लगेंगे तथा एससी-एसटी, फिजिकल हैंडिकैप्ड एवं सभी महिला अभ्यर्थियों को 200/- रू आवेदन शुल्क लगने वाला है.

BPSC Auditor education qualification:- Auditor Jobs in Government

 अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से Commerce / Statistics / Economics / Mathematics विषय में ‘Bachelor Degree’ हासिल की हो.साथ ही अभ्यार्थी ने ‘BPSC Auditor 2020’ का Pre Exam की परीक्षा पास की हो.

 Category Wise पदों की संख्या :- Auditor Jobs in Government

 

  Category पदों की संख्या
    General     150
      EWS     37
      BC     45
BC- Female     11
      EBC     67
      SC     59
      ST     04
      Total     373

 

BPSC Auditor Recruitment 2022 Age Limit :- 

 अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष मांगी गई है और अधिकतम उम्र 37 वर्ष रखी गई है. पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष और महिला एवं अनारक्षित श्रेणी की महिला अभ्यर्थी की अधिकतम उम्र 40 वर्ष तथा एससी-एसटी कैटेगरी के पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी की अधिकतम उम्र 42 वर्ष रखी गई हैं.

BPSC Auditor Recruitment 2022 (Selection Process) :- 

 भर्ती की चयन प्रक्रिया तीन स्टेज में पूरी की जाएगी. इसके पहले स्टेज में अभ्यर्थियों को ‘Pre Examination’ की परीक्षा होगी. जो कि कुल 150 मार्क्स की होगी. Pre Exam की परीक्षा में पास करने के बाद चयन प्रक्रिया की दूसरी स्टेज में उनका ‘Mains Exam’ लिया जाएगा, जो की कुल 1000 मार्क्स की होने वाली है. इस मेंस एग्जाम में पास करने के लिए जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 40%, ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 36.5%, ईडब्लूएस कैटेगरी को 34% तथा एससी-एसटी, फिजिकली हैंडिकैप्ड एवं महिला अभ्यर्थियों को 32% मार्क्स प्राप्त करना अनिवार्य है. इसे पास करने के बाद चयन प्रक्रिया की तीसरी स्टेज में अभ्यर्थियों को ‘Interview’ के लिए बुलाया जाएगा, जो कि कुल 120 मार्क्स की होगी. अभ्यर्थियों की फाइनल मेरिट लिस्ट मेंस एग्जाम एवं इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाने वाली है.

BPSC Auditor Recruitment 2022 Mains Exam  Syllabus :-

 ‘Mains Exam’ की परीक्षा में कुल चार पेपर में प्रश्न पूछे जाएंगे. जिसमें पेपर-1 General Hindi से 100 मार्क्स के प्रश्न, पेपर-2 General Knowledge-1, पेपर-3 General Knowledge-2 एवं पेपर-4 आपका Optional Subject से 300-300 मार्क्स के प्रश्न रहने वाले हैं. प्रत्येक पेपर के प्रश्न को हल करने के लिए कुल 3 घंटे का समय दिया जाएगा. 

BPSC Auditor Recruitment 2022 online apply process :- Auditor Jobs in Government
  •  अभ्यार्थी सबसे पहले इनकी ऑफिशल वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पे जाएं.
  • यहां आने के बाद ‘Apply Online’ के tab पर क्लिक करें.
  • इसके बाद ‘B.P.S.C Online Application’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • ऐसा करने पर आपके सामने न्यू वेब पेज खुल जाएगा. वहां अपना ‘User Name’ एवं ‘Password’ से लॉगिन कर लें.
  • Login करने के बाद आपका भरा हुआ अप्लीकेशन फॉर्म आएगा उसे एक्सेप्ट कर कंटिन्यू बटन पर क्लिक कर दें.
  • ऐसा करने पर यह आपको पेमेंट पेज पर ले जाएगा. यहां अपने पेमेंट मेथड को सेलेक्ट कर आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें.
  • अब आपका फॉर्म सक्सेसफुल अप्लाई हो जाएगा. इस फॉर्म का प्रिंट आउट डाउनलोड कर लें.
  • इसके बाद डाउनलोड किए हुए फॉर्म की हार्ड कॉपी के साथ 10th marksheet, स्नातक डिग्री का प्रमाण पत्र, स्नातक डिग्री का अंक पत्र, कास्ट सर्टिफिकेट एवं फोटो युक्त पहचान पत्र की 1-1 छायाप्रति लिफाफे में डाल कर.
  • इनकी ऑफिशल ऐड्रेस “संयुक्त सचिव-सह-परीक्षा नियंत्रक, बिहार लोक सेवा आयोग, 15 नेहरू पथ (बेली रोड), पटना-800001.” पर 8 जून 2022 से पहले भेज दें.

 Important Links :- Auditor Jobs in Government

Official Website Website
Official Notification Notification

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment