Employment News MP News

Azim Premji Foundation-अजीम प्रेमजी फाउंडेशन में सहायक कार्यक्रम प्रबंधक की भर्ती, सैलरी 25 हजार प्रतिमाह…

BY HITESH KUSHWAHA

2021-10-30, 12:29:48 AM


अजीम प्रेमजी फाउंडेशन (Azim Premji Foundation Recruitment 2021) में मध्‍यप्रदेश के युवाओं के लिए 90 पदों वैकेंसी निकली है. स्‍नातक पास युवा इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है. 24 अक्‍टूबर 2021 को अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की तरफ से नोटिफ‍िकेशन जारी किया गया है. जिसमें बताया गया है कि अजीम प्रेमजी फाउंडेशन को सहायक कार्यक्रम प्रबंधक (Assistant Program Manager) की आवश्‍यकता है. मध्‍यप्रदेश के भोपाल, सागर, दमोह,खरगोन एवं धार जिलों में विकासखंड स्‍तर पर भर्ती की जा रही है. अभी यह भर्ती संविदा आधार पर की जा रही है. कार्य संतोषजनक होने पर संविदा की अवधि बढ़ाई भी जा सकती है…

Azim Premji Foundation में सहायक कार्यक्रम प्रबंधक का कार्य-

कोविड-19 टीकाकरण सहयोग अभियान में प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र (पीएचसी) के अंतर्गत आने वाले सभी लोगों के लिए टीकाकरण की व्‍यवस्‍था सुनिश्चित कराना. सहायक कार्यक्रम प्रबंधक के पद पर आवेदन कर रहे आवेदकों के पास शासकीय या अशासकीय संस्‍थान में सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य/सामुदायिक विकास कार्यक्रम में 2 से 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिये.

आवश्‍यक योग्‍यता-Azim Premji Foundation Recruitment 2021

आवेदक धारा प्रवाह हिंदी बोल सकता हो और  एमएस ऑफ‍िस पर काम करने में पूरी तरह से सक्षम हो. आवेदक को कम से कम स्‍नातक पास होना चाहिये. वह किसी भी विषय से स्‍नातक हो, आवेदन कर सकता है.

रोजगार की अवधि- 

यह भर्ती 4 माह की संविधा के लिए की जा रही है. कार्य संतोषजनक पाए जाने पर और आवश्‍यकतानुसार संविदा अवधि बढ़ाई जा सकती है.

सैलरी/मानदेय-

अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के द्वारा सहायक कार्यक्रम प्रबंधक के पद पर 25 हजार रूपए प्रतिमाह की सैलरी दी जा रही है. समय समय पर सैलरी में बढ़ोतरी की जा सकती है. 

31 अक्‍टूबर तक यहां भेजे आवेदन ;

Healthjobs.mpazimpremjifounsation.org

Azim Premji Foundation के कार्य-

वर्ष 2000 से अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ग्रामीण क्षेत्रों के शासकीय स्‍कूलों में प्राथमिक शिक्षा में सुधार के लिए कार्य कर रहा है. फाउंडेशन लगातार प्रयास कर रहा है कि हमारी शिक्षा व्‍यवस्‍था में परिवर्तन आए. सरकार और टीचर्स के सहयोग के साथ शिक्षा की गुणवत्‍ता में सुधार, लर्निंग फेसलिटि और अन्‍य शैक्षणिक गतिविधियों में आईटी का इस्‍तेमाल से बच्‍चों को गुणवत्‍तायुक्‍त शिक्षा मिल सके, इस पर फाउंडेशन के द्वारा कार्य किया जाता है. अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के द्वारा शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य और अन्‍य विषयों पर कार्य किया जाता है, वर्क प्रोफाइल यहां देखें…

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment