ITI jobs in Government – जूनियर टेक्नीशियन के पद पर मिलेगी नियुक्ती, आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है, लास्ट डेट यहां देखे…
BY HARISH BABU
03/04/2022,8:59:31 PM
- Bank Note Press Jobs Recruitment 2022: बैंक नोट प्रेस , Dewas, Madhya Pradesh (BNP) ने Junior Technician (Ink Factory), Junior Technician (Printing) एवं Junior Technician (Electrical / IT) के स्थाई रिक्त पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक notification जारी किया है. इस नोटिफिकेशन के तहत भर्ती कुल 81 पदों पर की जाएगी.दिनांक 26 फरवरी 2022 से इसकी ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 28 मार्च 2022 से पहले अपना आवेदन ऑफिशल वेबसाइट https://bnpdewas.spmcil.com पर जाकर कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, शैक्षणिक योगिता एवं उम्र सीमा की अधिक जानकारी के लिए पोस्ट देखें…
Junior Technician Monthly Salary :- ITI jobs in Government
इस भर्ती में ‘Junior Technician’ को 18,780/- रू से 67,390/- रू तक का मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें…
ऑनलाइन आवेदन की Last Date :- ITI jobs in Government
इसकी ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 26 फरवरी 2022 से स्टार्ट कर दी गई है और 28 मार्च 2022 तक इसके आवेदन करने की अंतिम तिथि रखी गई है.
Application Fee :- ITI jobs in Government
जनरल, ईडब्ल्यूएस एवं ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 600/- रू आवेदन शुल्क के रूप में लगने वाला है, तथा एससी-एसटी एवं फिजिकली हैंडिकैप्ड अभ्यर्थियों को 200/- रू आवेदन शुल्क लगेंगे.
शैक्षणिक योग्यता :- Bank Note Press Jobs Recruitment 2022
- Junior Technician (Ink Factory) पद के लिए- अभ्यार्थी ने मान्यता प्राप्त संस्थान से Dyestuff Technology / Paint Technology / Printing Ink Technology में Full Time ITI certificate प्राप्त किया हो. साथ ही उनके पास 1 वर्ष की ‘नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट’ भी होनी चाहिए.
- Junior Technician (Printing) पद के लिए- इसके लिए अभ्यर्थी ने Printing Trade / Platemaking / Electroplating में Full Time ITI certificate प्राप्त किया हो तथा 1 वर्ष की नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट भी हासिल की हो.
- Junior Technician (Electrical / IT) पद के लिए- अभ्यार्थी ने Electrical / Electronics में Full Time ITI certificate or National Apprentice Certificate प्राप्त किया हो. अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़े.
पदों की संख्या :- Bank Note Press Jobs Recruitment 2022
Category | Junior Tech.
(Ink Factory) |
Junior Tech.
(Printing) |
Junior Tech.
(Electrical/IT) |
UR | 27 | 11 | 01 |
EWS | 05 | 02 | 01 |
SC | 08 | 02 | 00 |
ST | 04 | 01 | 00 |
OBC | 16 | 03 | 00 |
Total | 60 | 19 | 02 |
अभ्यार्थियों की Age Limit :-
अभ्यार्थियों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष रहने वाली है और अधिकतम उम्र 25 वर्ष रखी गई है. आयु सीमा के संबंध में अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन जरूर देखें.
Bank Note Press Jobs Recruitment 2022 Selection Process :-
भर्ती की चयन प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को केवल ‘Online Written Examination’ की परीक्षा देनी है. यह परीक्षा कुल 125 मार्क्स की होगी. इस परीक्षा में पास करने के लिए जनरल एवं ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट को 55% अंक, ओबीसी कैंडिडेट को 50% अंक तथा एससी-एसटी कैंडिडेट को 45% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है. अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट ऑनलाइन रिटर्न एग्जाम में प्राप्त अंकों के आधार पर ही तैयार की जाएगी. इसके अलावा अभ्यार्थियों का कोई इंटरव्यू नहीं लिया जाएगा.
Bank Note Press Jobs Recruitment 2022 Syllabus :-
‘ऑनलाइन रिटर्न एग्जाम’ की परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. जिसमें Technical / Professional Knowledge से 50 प्रश्न, General Awareness एवं English Language से 15-15 प्रश्न तथा Logical Reasoning एवं Quantitative Aptitude से 10-10 प्रश्न आने वाले हैं. इनके प्रश्नों को हल करने के लिए 120 मिनट का समय दिया जाएगा। यह परीक्षा आपकी ऑब्जेक्टिव टाइप में होगी तथा इसमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाने वाली है.
Bank Note Press Jobs Recruitment 2022 online Apply Process :-
- अभ्यार्थी सबसे पहले इनकी ऑफिशियल वेबसाइट https://bnpdewas.spmcil.com पर जाएं।
- यहां आने के बाद ‘Careers’ के ऑप्शन को सिलेक्ट करें.
- सिलेक्ट करने के बाद ‘Bank Note Press, Dewas’ के Click here to apply के लिंक पर क्लिक करें.
- अब ‘Click for New Registrations’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- ऐसा करने पर आपके सामने Registrations Form खुल जाएगा। इसमें अपनी बेसिक डिटेल्स जैसे- नाम, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी फील करके save & next बटन पर क्लिक कर दें.
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड SMS के थ्रू भेजा जाएगा.
- इस Registration Number एवं Password से लॉगिन कर लें.
- Login करने के बाद अपनी नवीनतम फोटो एवं सिग्नेचर को स्कैन कर upload कर दें.
- इसके बाद अपनी Qualification डीटेल्स को फील कर उनसे संबंधित सभी सर्टिफिकेट एवं मार्कशीट को अपलोड कर दें.
- फिर ‘Preview’ के ऑप्शन पर क्लिक कर अपने एप्लीकेशन फॉर्म को अच्छी तरह देखकर फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
- यह आपको पेमेंट पेज पर ले जाएगा। यहां अपने पेमेंट मेथड को सेलेक्ट कर आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें.
- अब आपका फॉर्म सक्सेसफुल अप्लाई हो जाएगा। इस फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य डाउनलोड कर लें.
Important Links :- Bank Note Press Jobs Recruitment 2022
Official Website | Website |
Official Notification | Notification |