MP News

Bhopal Rojgar Mela 2024: भोपाल रोजगार मेला 2024 में नौकरी पाने का स्‍वर्णिम अवसर

Bhopal Rojgar Mela 2024: मध्‍यप्रदेश शासन तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के द्वारा रोजगार कार्यालय भोपाल के द्वारा 15 जनवरी 2024 को आईटीआई गोविंदपुरा भोपाल में रोजगार मेला 2024 का आयोजन किया गया है. इस रोजगार मेला में विशेषकर महिलाओं एवं अन्‍य सभी बेरोजगार युवकों को आमंत्रित किया गया है. ऐसे युवक युवती जो भोपाल में प्रायवेट नौकरी सर्च कर रहे है, उनके लिए राज्‍य सरकार के द्वारा सीधे कंपनियों के माध्‍यम से रोजगार के अवसर दिए जा रहे है. इस रोजगार मेले में 26 से अधिक कंप‍नियां, जिनमें मल्‍टीनेशनल कंपनियां भी आएगी. जो भोपाल के युवाओं का नौकरी के लिए चयन करेगी. युवाओं को नौकरी दिलाने के लिए कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के अफसरों द्वारा हरसंभव प्रयास किए जा रहे है. भास्‍करजॉब्‍स सभी बेरोजगार युवक युवतियों से अपील करता है कि वह रोजगार मेला में पहुंचकर नौकरी पाए.

कंपनी का नाम योग्‍यता आयु
1.भारती एयरटेल 12वीं एवं स्‍नातक 22 से 35 वर्ष
2.एजिस कस्‍टमर केयर, भोपाल 12वीं पास या स्‍नातक, कंप्‍यूटर का ज्ञान 22 से 35 वर्ष
3.आईसीआईसीआई प्रडुंशियल लाइफ इंश्‍योरेंस कंपनी 12वीं, स्‍नातक,पीजी 18 से 35 वर्ष
4.दैनिक भास्‍कर आईटीआई, 12वीं, स्‍नातक, पीजी 18 से 40 वर्ष
5.एफ्रोडेबल मेडिकोज, आईटीआई, 12वीं, स्‍नातक, पीजी 18 से 35 वर्ष 
6.एमडीए मसाला, भोपाल आठवीं पास से अधिक  18 से 35 वर्ष
7. निवाबुआ हैल्‍थ इंश्‍योरेंस 12वीं, स्‍नातक, पीजी
8.एलआईसी 12वीं, स्‍नातक, पीजी 18 से 35 वर्ष 
9.पुखराज हेल्‍थ केयर  12वीं, स्‍नातक, पीजी 18 से 30 वर्ष 
10.मां शारदा इंटरप्राइजेस  12वीं, स्‍नातक, पीजी 18 से 35 वर्ष 
11.पेटीएम भोपाल  12वीं, स्‍नातक, पीजी 18 से 30 वर्ष 
12.एनआईआईटी, भोपाल  स्‍नातक, पीजी, कंप्‍यूटर  18 से 35 वर्ष 
13.एचडीबी फाइनेंस भोपाल  12वीं, स्‍नातक, पीजी 18 से 35 वर्ष 
14.तुरूटेड एम्‍प्‍लाई एंड सिक्‍योरिटी सर्विसेस, भोपाल  8वीं, 12वीं, स्‍नातक, पीजी 18 से 35 वर्ष 
15.आमधाने प्राइवेट लि.  12वीं, स्‍नातक, पीजी 18 से 35 वर्ष 
16.बजाज एलायंस लाइफ  12वीं, स्‍नातक, पीजी 18 से 35 वर्ष 
17.पीजी इलेक्‍ट्रोप्‍लेट प्रा.लि.  आईटीआई, 12वीं पास  18 से 35 वर्ष 
18.आईसेक्‍ट, भोपाल  आईटीआई, 12वीं पास, स्‍नातक, पीजी  18 से 35 वर्ष 
19.रिलायंस जिओ प्रा.लि. आईटीआई, 12वीं पास, स्‍नातक, पीजी 18 से 35 वर्ष 
20.इन्‍कबाइट, साफट टेक्‍नोलॉजी, नगर निगम भोपाल  10वीं पास, हेवीलाइसेंस  18 से 35 वर्ष 
21.टाइम प्रोफेशनल प्रा. लि.  स्‍नातक, पीजी 18 से 30 वर्ष 
22. एडिको प्रा. लि.  डिप्‍लोमा, स्‍नातक, पीजी  18 से 26 वर्ष 
23. क्रिस्‍प प्रशिक्षण भोपाल  12वीं, स्‍नातक  18 से 30 वर्ष 
24.एसबीआई लाइफ इंश्‍योरेंस प्रा. लि. भोपाल  12वीं, स्‍नातक  18 से 30 वर्ष 
25.आईसीआईसीआई प्रडूंशियल  12वींं, स्‍नातक   18 से 30 वर्ष 
26.बजाज एलायंस लाइफ  12वींं, स्‍नातक 18 से 30 वर्ष 

 

रोजगार मेला की डेट एवं लोकेशन

15 जनवरी 2024 को सुबह 10.30 बजे आईटीआई गोविंदपुरा, भोपाल में रोजगार मेला होना है. सभी आवेदकों से आग्रह है कि वह मेले में अपने सभी शैक्षिक दस्‍तावेजों की प्रति के साथ पहुंचे. रोजगार मेला एक दिवसीय है, आवेदक समय सीमा में पहुंचे.

अधिक जानकारी के लिए संपर्क

मोबाइल नंबर– 98933 19050, 79872 67380

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment