BY SUJAY SANGLE
2021-11-07,2:03:09 PM
हैलो दोस्तो, आज हम इस पोस्ट में आपको ब्लॉगिंग में करियर कैसे बनायें (Blogging me Career kaise banaye) के बारे में पूरी जानकारी देंगे । जिसमें यह भी बताएंगे कि आप ब्लॉगिंग से कितना कमा सकते है ? डिजिटल इंडिया के दौर में Blogging एक उभरता हुआ करियर बन गया है. देश के कई ब्लॉगर ऐसे है, जिनकी कमाई करोड़ों में है. इसलिए पारम्पारिक करियर के बजाय ब्लॉगिंग को करियर की तरह लिया जा सकता है. इसमें नाम, शोहरत, दाैलत सबकुछ है…
ब्लॉगिंग में करियर कैसे बनायें-Blogging me Career kaise banaye
ब्लॉगिंग एक तरह से बिजनेस की तरह ही है. बिजनेस में हम या तो कोई वस्तु को सेल करते है, या कोई सर्विस को लोगों को देते है, उसके बदले में हम पैसा लेते है. जैसे बिजनेस में लॉयल्टी, क्वालिटि और रेग्युलरिटी बनाए रखना होता है, वैसै ही ब्लॉगिंग में भी इन सब प्रक्रियाओं से गुजरना होता है. यदि आप भी ब्लॉगिंग को एक करियर के तौर पर लेना चाहते है, आपको कुछ निम्न बातो को ध्यान रखना होता है :–
1) अपने इंट्रेस्ट या niche को चुनना :–
दोस्तो यदि blogging me apna करियर बनाना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपना इंट्रेस्ट जानना होगा । क्यूंकि आप ब्लॉगिंग में एक सफल करियर अपने इंट्रेस्ट और नॉलेज के आधार पर ही बना सकते है । नीश का अर्थ होता है, आप किस विषय पर ब्लॉगिंग करना चाहते है, जैसे स्पोर्टस, एजुकेशन, टेक्नोलॉजी या जिसमें अपकी इच्छा हो…
यहां आपको कुछ niches बताए गए है ;–
- Smartphones
- Product Review
- Android
- SEO
- Technology
- Tutorial
- Health
- Education
2) बनाए एक अच्छा कंटेंट:–
जो कोई भी इंसान इंटरनेट पर कोई जानकारी के लिए कुछ सर्च करता है, तो ऐसे में जब वह किसी वेबसाइट/ ब्लॉग पर आता है तो वह आपको व्यक्गित नही जानता है। उन लोगों को सिर्फ जानकारी ही चाहिए होती है । इसलिए आप हमेशा अपने इंट्रेस्ट और नॉलेज के आधार पर ही अपने ब्लॉग का कंटेंट बनाए । यदि आप ऐसा करते है तो आप अपने ब्लॉग में एक अच्छा क्वालिटी कंटेंट देते है । जिससे अपने ब्लॉग के यूजर्स को हेल्प होती है और वह संतुष्ट होते है…
3) ट्रैफिक :–
ऐसे में जब आप अपने ब्लॉग पर अच्छा कंटेंट डालते है तो आपके ब्लॉग/वेबसाइट पर बड़ी संख्या में यूजर्स आते है, जिसे ब्लॉगिंग की भाषा में ट्रैफिक कहा जाता है। अच्छा कंटेंट होने पर गूगल आपके ब्लॉग/वेबसाइट को टॉप 10 सर्च रिजल्ट में दिखाता है।
4) ब्लॉग को मॉनेटाइज करना :–
जब आपके ब्लॉग/वेबसाइट पर बड़ी संख्या में यूजर्स आते है और वह ऑरगेनिकली गूगल एडस पर क्लिक करते है, तो आपको गूगल एडसेंस के द्वारा अच्छी अर्निंग होती है. जब ब्लॉग/वेबसाइट पर यूजर्स की संख्या बढ़े तो आपको अपने ब्लॉग को एडसेंस अप्रूवड करना होता है. गूगल एडसेंस लेने के लिए आप यूटयूब का सहारा ले सकते है. यहां मोनेटाइजिशन का मतलब है, आपके ब्लॉग का गूगल एडसेंस अप्रूव होना । जो की आपके अच्छे कंटेंट पर ही मिलता है ।
5) अपना टारगेट सेट करे :–
आपको अपना एक टारगेट बनाना होगा कि आप प्रतिदिन कितने पोस्ट करेंगे । और आपको नियमित तौर पर अपना टारगेट फॉलो करना होगा ।
6) पेशेंस रखिए :–
बहुत लोग होते है,जो अकसर ब्लॉगिंग शुरू करते ही यह सोचते है कि उनकी अर्निंग शुरू हो जाए , पर हम आपको बता दें की ब्लॉगिंग में आपको बहुत पेशेंस की जरूरत होती है । आप कभी भी डिमोटिवेट हो कर ब्लॉगिंग को मत छोड़े । क्युंकी आपका ब्लॉग जितना पुराना होता जाएगा और जीतने पोस्ट आप इसमें डालते जाओगे, आपको अर्निंग होती जायेगी।
गूगल एडसेंस के अलावा कई सारे तरीके पैसे कमाने के-Blogging me Career kaise banaye
दोस्तो हम आपको बता दे की आप अपने ब्लॉग से एडसेंस के अलावा भी कई तरीको से पैसे कमा सकते है । जैसे :–
- एफिलिएट मार्केटिंग
- स्पॉन्सरशिप
- गेस्ट पोस्ट
- Ads लगा कर
- अपने खुद के प्रोडक्ट को बेच कर