MADHYA PRADESH GOVT. JOBS MPPSC JOBS

Boiler Inspector की पोस्‍ट पर इंटरव्‍यू के आधार पर सरकारी नौकरी, इंजीनियरिंग डिग्री वाले ले सकते इंटरव्‍यू में भाग…

online desk bhopal, 

मैकेनिकल/प्रोडक्‍शन/पॉवर/मैट्रॉलाजिक साइंस में बैचलर इंजीनियरिंग डिग्री वाले युवाओं को सरकारी नौकरी का ऑफर दिया जा रहा है. मप्र लोक सेवा आयोग (mppsc) के द्वारा बॉयलर निरीक्षक (Boiler Inspector jobs) ग्रेड-1 और ग्रेड-2 के पदों पर सीधी नियुक्‍ती दी जा रही है. बॉयरल निरीक्षक ग्रेड 1 के तीन पद और ग्रेड 2 के लिए एक पद निर्धारित किया गया है. ऐसे युवा जिन्‍होंने मध्‍यप्रदेश राज्‍य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2020 (Mppsc State Engineering Services 2020) के लिए आवेदन किया था, वह इस भर्ती के लिए होने वाली इंटरव्‍यू में भाग ले सकते है. एमपीपीएससी के द्वारा स्‍टेट इंजीनियरिंग सर्विसेस के अंतर्गत बायलर निरीक्षक के पद विलोपित कर दिये है. अर्थात बायलर निरीक्षक के पद के लिए कोई परीक्षा नहीं होगी. इस पद के लिए इंटरव्‍यू के आधार पर सीधे नियुक्‍ती दी जा रही है…किसी अभ्‍यर्थी के द्वारा स्‍टेट इंजीनियरिंग सर्विसेस के लिए अप्‍लाई नहीं किया है, तो वह बॉयलर निरीक्षक के पद पर आवेदन कर सकता है. आर्टिकल में आवेदन करने की प्रक्रिया और नोटिफ‍िकेशन का लिंक दिया गया है… 

 बॉयलर निरीक्षक ग्रेड-1 और  बॉयलर निरीक्षक ग्रेड-2 के लिए पात्रता- boiler inspector jobs in india

बॉयलर निरीक्षक के पद पर Mechanical Engineering, Power Engineering, Production Engineering, Metallurgical Science इंजीनियरिंग की डिग्री वाले युवा आवेदन कर सकते है.

बॉयलर निरीक्षक ग्रेड-1 के लिए अनुभव-boiler inspector job description

बॉयलरों के डिजाइन, संनिर्माण, परिचालन, प्रचालन, मरम्‍मत, अनुरक्षण या निरीक्षण में प्रबंधकीय हैसियत में 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिये

बॉयलर निरीक्षक ग्रेड-2 के लिए अनुभव-

बॉयलरों के डिजाइन, संनिर्माण, परिचालन, प्रचालन, मरम्‍मत, अनुरक्षण या निरीक्षण में प्रबंधकीय हैसियत में 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिये.

बॉयलर निरीक्षक के पद के लिए शुल्‍क-

बॉयलर निरीक्षक के पद के लिए अनारक्षित श्रेणी के आवेदकों को आवेदन करने पर 500 रूपये एवं आरक्षित श्रेणी के लिए 250 रूपये शुल्‍क देना होगा.

साक्षात्‍कार के लिए यहां करना होगा आवेदन-

बॉयलर निरीक्षक (Boiler Inspector) के पद पर आवेदन 11 अगस्‍त 2021 से प्रारंभ होंगे, वहीं 26 अगस्‍त 2021 तक ही आवेदन कर सकेंगे. साक्षात्‍कार के लिए आवेदन एमपीपीएससी की ऑफ‍िशियल वेबसाइट पर ही भरे जा  सकेंगे…

ऑफ‍िशियल वेबसाइट की लिंक-  http://www.mponline.gov.in/portal/

ऑफ‍िशियल वेबसाइट की लिंक-http://www.mppsc.nlc.in/

नोटिफ‍िकेशन के लिए लिंक- click here

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने और शुल्‍क जमा करने के बाद आवेदन के समय अपलोड किए सभी प्रपत्र आयोग के पते पर भेजे. आवेदन करने से पहले एक बार नोटिफ‍िकेशन का अध्‍यन जरूर कर ले और आवेदन प्रक्रिया भी देख लें…ध्‍यान रहे कि अभिलेखों सहित आवेदन पत्र 9 सितंबर 2021, शाम 5.30 बजे तक आयोग के कार्यालय में पहुंच जाना चाहिये.

  

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment