10th pass jobs All State Govt Jobs

〈Career in Diploma Engineering〉 | MSME Technology Admission 2023

MSME Technology Admission 2023 :- Candidates must have completed ’10th’ from a recognised board or institute. They can apply for MSME Technology Admission Recruitment 2023…


MSME Technology Admission 2023 :- MSME Technology Centre, Indore ने ग्रुप ए के अंतर्गत 4-Year Diploma In Tool & Die Making एवं 3-Year Diploma in Mechatronics & Computer Science तथा ग्रुप बी के अंतर्गत 3-Year Diploma in Production Technology, 2-Year ITI Machinist & Fitter एवं 1-Year ITI Welder कोर्स में नामांकन हेतु एक notification निकाला है. 24 अप्रैल 2023 से ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. इच्छुक एवं योग्य अभ्यार्थी 20 जून 2023 से पहले अपना आवेदन ऑफिसियल वेबसाइट www.igtr-indore.com. पे जाकर कर सकते हैं.

Examination Date :- 

‘ग्रुप ए’ के अंतर्गत आने वाले सभी कोर्स की इंट्रांस एग्जाम 25 जून 2023 से 03 जुलाई 2023 तक आयोजित की जाने वाली है. वही ‘ग्रुप बी’ के अंतर्गत सभी कोर्सो में डायरेक्ट नामांकन लिया जाएगा.

Last Date to application :- 

भर्ती की ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 24 अप्रैल 2023 से स्टार्ट कर दी गई है और 20 जून 2023 तक आवेदन करने की लास्ट डेट रखी गई है.

Online Application Fee :-

जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस एवं एससी-एसटी किसी भी कैटेगरी के अभ्यार्थियों को 100/- रू आवेदन शुल्क लगेंगे.

Educational Qualification :-

  • For Group A & B Courses- अभ्यार्थी ने मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से न्यूनतम 60% अंक के साथ ‘दसवीं’ (10th) की परीक्षा पास की हो.

  • एससी-एसटी एवं ओबीसी कैटेगरी के अभ्यार्थियों ने न्यूनतम 55% अंक के साथ ‘दसवीं’ (10th) की परीक्षा पास की हो.

Group Wise Course :- 

  • For Group ‘A’

  Course Name

Tuition Fee

4-Year Diploma In Tool & Die Making

21,000/- per

 semester.

3-Year Diploma in Mechatronics 

3-Year Diploma in Computer Science 

  • For Group ‘B’

  Course Name

Tuition Fee

3-Year Diploma in Production Technology

18,000/- per

  semester. 

      2-Year ITI

       Machinist

13,000/- per

  semester.

  2-Year ITI Fitter

1-Year ITI Welder

Tuition Fee For SC/ST Candidates :- 

सभी कोर्स में एससी-एसटी अभ्यार्थियों को कोई ट्यूशन फीस नहीं लगने वाला हैं. केवल 2000/- रू रजिस्ट्रेशन फी के रूप में लगेंगे.

Course Wise Age Limit :- As on 01.08.2023

For Group ‘A’ :- 

  Course Name

  Age Limit 

4-Year Diploma In Tool & Die Making

15 to 22 yrs.

3-Year Diploma in Mechatronics 

3-Year Diploma in Computer Science 

For Group ‘B’ :- 

  Course Name

  Age Limit 

3-Year Diploma in Production Technology

15 to 26 yrs.

      2-Year ITI

       Machinist

  2-Year ITI Fitter

1-Year ITI Welder

online apply process for MSME Technology Admission Recruitment 2023 :- 
  • अभ्यार्थी सबसे पहले इनकी ऑफिशल वेबसाइट www.igtr-indore.com पे जाएं.

  • यहां आने के बाद ‘Online Admission 2023-24’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • अब ‘Register’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • क्लिक करने पर आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा. 

  • इसमें Personal details जैसे कि- अपनी State को choose कर, नाम, पिता का नाम, माता का नाम, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर एवं कैटेगरी को फील करें.

  • इसके बाद मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी डाल कर कंफर्म कर लें.

  • इसके बाद अपनी qualification details को जैसे कि- 10th / 12th Board, Passing Year, को फिल करके सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.

  • अब आपके मोबाइल नंबर SMS के थ्रू पर एक रजिस्ट्रेशन आईडी एवं पासवर्ड भेजा जाएगा.

  • इस Registration I’d एवं Password से लॉगिन कर लें.

  • Login करने के बाद अपनी नवीनतम फोटो और सिग्नेचर को upload कर दें.

  • फिर अपनी क्वालीफिकेशन डीटेल्स से संबंधित सभी डाक्यूमेंट्स को भी अपलोड कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.

  • यह आपको पेमेंट पेज पर ले जाएगा. यहां अपने पेमेंट मेथड को सेलेक्ट कर आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें.

  • अब आपका फॉर्म सक्सेसफुल अप्लाई हो जाएगा. इस फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य डाउनलोड कर लें.

Important Links :- MSME Technology Admission Recruitment 2023

Official Website

Official Website 

Official Notification

Official Notification

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment