vacancy for translator : Candidate should have acquired ‘Bachelor Degree’ in English andAssamese/Bengali/Telugu/Gujarati/Urdu/Marathi/Tamil/Kannada/Malayalam/Manipuri/Odia/Punjabi/Nepali subject from recognized university. He can apply…
BY HITESH KUSHWAHA
careers for translators : सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया (SCI) ने Ex-Cadre के अंतर्गत आने वाले “Court Assistant” (Junior Translator) के स्थाई रिक्त पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक notification जारी किया है. इस नोटिफिकेशन के तहत भर्ती कुल 25 पदों पर की जाने वाली है. 18 अप्रैल 2022 से ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी 14 मई 2022 से पहले अपना आवेदन वेबसाइट www.sci.gov.in पर कर सकते हैं. भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए पूरा पोस्ट पढे़…
what is the salary of a Junior translator :- translator vacancy 2022
इस भर्ती में ‘Court Assistant’ (Jr.Translator) को लेवल 7 के अनुसार 44,900/- रू का मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा.
SCI Junior Translator Recruitment 2022 recruitment Last Date :-
भर्ती की ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 18 अप्रैल 2022 से स्टार्ट कर दी गई है और 14 मई 2022 तक इसके आवेदन करने की लास्ट डेट रखी गई है.
SCI Junior Translator Recruitment 2022 Online Application Fee :-
जनरल एवं ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 500/- रू आवेदन शुल्क लगेंगे तथा एससी-एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 250/- रू आवेदन शुल्क लगने वाला है.
Junior translator education qualification :-translator job vacancy
-
अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से English एवं Assamese/Bengali/Telugu/
Gujarati/Urdu/Marathi/Tamil/ Kannada/Malayalam/Manipuri/ Odia/Punjabi/Nepali विषय में ‘Bachelor Degree’ हासिल की हो. -
उन्हें Computer Operation एवं Word Processing का ज्ञान होना साथ ही उनके पास 2 वर्ष का Translation करने का Experience होना चाहिए.
Language Wise पदों की संख्या:-careers for translators-translator vacancy 2022
Translation |
पद |
English to Assamese |
02 |
English to Bengali |
02 |
English to Telugu |
02 |
English to Gujarati |
02 |
English to Urdu |
02 |
English to Marathi |
02 |
English to Tamil |
02 |
English to Kannada |
02 |
English to Malayalam |
02 |
English to Manipuri |
02 |
English to Odia |
02 |
English to Punjabi |
02 |
English to Nepali |
01 |
Total |
25 |
SCI Junior Translator Age Limit :-translator vacancy in govt sector
अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष मांगी गई है और अधिकतम उम्र 32 वर्ष रहने वाली है. आयु की गणना 01 जनवरी 2021 के आधार पर की जाएगी.
SCI Junior Translator (Selection Process) :- junior translator vacancy
भर्ती की चयन प्रक्रिया 3 स्टेज में पूरी की जाने वाली है. जिसके पहले स्टेज में अभ्यर्थियों की ‘Written Exam’ की परीक्षा ली जाएगी. जो कि कुल 150 मार्क्स की होगी और यह परीक्षा Objective type में होने वाली है. इस परीक्षा को पास करने के बाद चयन प्रक्रिया की दूसरी स्टेज में ‘Typing Test’ ली जाएगी. यह टाइपिंग टेस्ट कुल 20 मार्क्स की होगी. इसके बाद तीसरे स्टेज में अभ्यर्थियों को ‘Viva’ के लिए बुलाया जाएगा. Viva कुल 30 मार्क्स की होने वाली है. भर्ती की तीनों स्टेज में अभ्यर्थी को पास करने के लिए न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है.
SCI Junior Translator Written Exam Syllabus :-latest translator vacancy
‘Written Exam’ की परीक्षा में General English एवं General Knowledge से 30 मार्क्स के प्रश्न तथा आपके संबंधित Translation विषय से 120 मार्क्स के प्रश्न पूछे जाएंगे. इस रिटन एग्जाम को पास करने के लिए न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है.
SCI Junior Translator recruitment 2022 online apply process :-
-
अभ्यार्थी सबसे पहले इनकी ऑफिशल वेबसाइट https://jobapply.in/
SC2022Translator/ पे जाएं. -
यहां आने के बाद ‘Fresh Candidate Click Here’ के लिंक पे क्लिक करें.
-
क्लिक करने के बाद आपके सामने Registrations From खुल जाएगा.
-
यहां अपनी Basis Details जैसे कि- नाम, डेट ऑफ बर्थ, पोस्ट, जेंडर, कैटेगरी, ईमेल आईडी एवं पासवर्ड डाल दें.
-
इसके बाद आपके मोबाइल पर जो रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड भेजा गया है उससे लॉगिन कर लें.
-
Login करने के बाद अपने क्वालिफिकेशन डिटेल्स एवं एड्रेस डिटेल्स को फील कर Continue Button पर क्लिक कर दें.
-
इसके बाद अपने क्वालिफिकेशन से संबंधित सभी सर्टिफिकेट को अपलोड कर दें.
-
इसके बाद अपनी नवीनतम फोटो एवं सिग्नेचर को अपलोड कर दें.
-
अब अपने Center को सेलेक्ट कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
-
ऐसा करने पर यह आपको पेमेंट पेज पर ले जाएगा. यहां अपने पेमेंट मेथड को सेलेक्ट कर आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें.
-
अब आपका फॉर्म सक्सेसफुल अप्लाई हो जाएगा। इस फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य डाउनलोड कर लें.
Important Links :- careers for translators
Official Website | Website |
Official Notification | Notification |