Employment News JOB OPPORTUNITY 

Careers in Acc cement : Apply for the post of District Sales Officer…

job in ACC Cement :- Candidate must have completed ‘Graduation / B.Tech’ degree from a recognized university. He can apply for ACC Cement Recruitment 2022…


Careers in Acc cement : ‘ACC Limited’ ने madhya pradesh, karnataka, Chattisgarh, ‌Kerala एवं uttar pradesh के विभिन्न शहरों में Marketing Sector के अंतर्गत ‘District Sales Officer’ (Ref. DO-1) एवं IT Sector के अंतर्गत ‘Customer Service Officer’ (Ref. CSO-1) के के स्थाई रिक्त पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक एडवर्टिसमेंट निकाला है.  एसीसी सीमेंट कंपनी कुल 95  पदों पर रिक्रूटमेंट कर रही है. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी अपना आवेदन पोस्ट के Reference No. के साथ ऑफिशियल ईमेल recruitment@holcim.com पर resume एवं उनसे संबंधित डाक्यूमेंट्स अटैच करके सेंड कर सकते हैं…

Acc cement District Sales Officer’ Monthly Salary :- 

इस भर्ती में ‘District Sales Officer’ को 37,323/- रू एवं ‘Customer Service Officer’ को 35,850/- रू का मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा.

Online Application Fee for acc cement :- acc cement company jobs mp 

इस भर्ती के तहत आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लगने वाला है. अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट चेक करे और पूरा पोस्‍ट पढे़…

educational qualification for Acc cement District Sales Officer

  • For District Sales Officer- अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी stream में बैचलर डिग्री हासिल की हो.

  • साथ ही ‘Sales Management’ / ‘Marketing’ में Post Graduation या MBA किया हुआ होना चाहिए.

  • For Customer Service Officer- अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से ‘Civil Engineering’ में B.E / B.Tech की डिग्री हासिल की हो.

  • या ‘Civil Engineering’ में डिप्लोमा डिग्री प्राप्त किया हो.

Post Wise पदों की संख्या :- Careers in Acc cement

 

      Post Name

    पद

District Sales Officer

    45

  Customer Service

           Officer

    50

            Total

    95

 

experience for Acc cement District Sales Officer:- jobs in acc cement company 

  • For District Sales Officer- डिस्टिक सेल्स ऑफिसर पद के लिए अभ्यार्थी के पास ‘Channels Sales’ / ‘Building Materials Industry’ में न्यूनतम 03 वर्ष से 10 वर्ष का Working Experience होना चाहिए.

  • For Customer Service Officer- कस्टमर सर्विस ऑफिसर पद के लिए अभ्यार्थी के पास ‘Technical Service in Cement Industry’ / ‘Construction Industry’ में न्यूनतम 03 वर्ष से 10 वर्ष का कार्य करने का अनुभव होना चाहिए.

Selection Process for District Sales Officer and Customer Service Officer   :- 

भर्ती की चयन प्रक्रिया दो स्टेज में पूरी की जाएगी. सबसे पहले अभ्यार्थियों को उनके क्वालीफिकेशन एवं एक्सपीरियंस के आधार पर कंपनी द्वारा शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके बाद चयन प्रक्रिया की दूसरे स्टेज में शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थी को ‘Personal Interview’ के बुलाया जाएगा. इंटरव्यू के आधार पर ही अभ्यर्थियों को सिलेक्ट किया जाने वाला हैं.

online apply process for acc cement :- acc cement job vacancy 2022 
  • अभ्यार्थी सबसे पहले अपने ‘Gmail’ में जाएं.

  • यहां आने के बाद ‘Compose’ का ऑप्शन सेलेक्ट करें.

  • इसके बाद ‘To’ में कंपनी का recruitment@holcim.com मेल डालें.

  • इसके बाद ‘Subject Line’ में अपने पोस्ट से संबंधित Reference No. को फिल कर दें.

  • अब अपना Present Place तथा आप जिस State या शहर में posting चाहते हो उस Preferred Place को फिल कर दें.

  • इसके बाद अपने Present CTC एवं Expected CTC को फिल कर दें.

  • अब अपने Resume एवं नवीनतम फोटो को अटैच करके सेंड कर सकते हैं.

Important Links :- acc cement vacancy 2022 – Careers in Acc cement

Official Website – www.acclimited.com


FOR MORE :
दैनिक भास्‍कर रिक्रूटमेंट 2022 दैनिक भास्‍कर रिक्रूटमेंट 2022
यूपी टीचर रिक्रूटमेंट 2022 यूपी टीचर रिक्रूटमेंट 2022

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment