Education

Complete details of 〈Common Entrance Test 2022〉 Eligibility, Fees, Registration, Application Form…

〈Common Entrance Test 2022〉 eligibility criteria : Applicants who are in their final year of graduation or have passed their graduation from a recognized university with at least 50% marks are eligible to appear for CAT entrance exam.


भारतीय प्रबंध संस्‍थान (all iim) जिसमें अहमदाबाद, अमृतसर, बेंगलुरू, बोध गया, कोलकाता, इंदौर, जम्‍मु, काशीपुर, कोझीकोड, लखनऊ, नागपुर, रायपुर, रांची, रोहतक, संबलपुर, शिलांग, सिरमौर, तिरूचिरापल्‍ली, उदयपुर एवं विशाखपटटनम में प्रवेश के लिए Common Entrance Test की date घोषित हो गई है. भारतीय प्रबंध संस्‍थान के द्वारा 27 नवंबर 2022 को तीन सत्रों में (कैट 2022) कंप्‍यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की जायेगी. Common Entrance Test 2022 के लिए रजिस्‍ट्रेशन 3 अगस्‍त 2022 से प्रारंभ हो जायेंगे. अधिक जानकारी के लिए पोस्‍ट को अंत तक पढे़…

How to get admission in IIM

IIM में विभिन्‍न स्‍नातकोत्‍तर तथा फेलो/डॉक्‍टरेट कार्यक्रमों में में प्रवेश के लिए Cat Entrance Exam देना होता है. cat में percentile के आधार पर आईआईएम में admission मिलता है. इसी तरह Cat पर्सेंटाइल के आधार पर अन्‍य गैर आईआईएम सदस्‍य संस्‍थान और अन्‍य संस्‍थान एडमिशन देते है. Cat score को admission process के दौरान महत्‍व दिया जाता है. 

What is the eligibility for admission in IIM

IIM में प्रवेश के लिए सामान्‍य प्रवेश परीक्षा (कैट 2022) देना होता है. कैट 2022 में भाग लेने के लिए आवेदक के पास मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविदयालय से स्‍नातक की डिग्री 50 प्रतिशत माक्‍स के साथ तथा एससी, एसटी, एसटी, पीडब्‍ल्‍यूडी कैटेगरी के छात्रों के स्‍नातक में कम से कम 45 प्रतिशत मार्क्‍स होना चाहिये. कैट की परीक्षा फाइनल ईयर में पढ़ रहे छात्र दे सकते है. प्रवेश के दौरान उन्‍हें आईआईएम के लिए पात्रता पूरी करना होगा… 

CAT RESERVATION

कैट प्रवेश परीक्षा 2022 में आरक्षण के प्रावधान किए गए है. सीटों में 15 प्रतिशत का आरक्षण एससी कैटेगरी के लिए, 7.5 प्रतिशत एसटी कैटेगरी के लिए, 27 प्रतिशत आरक्षण ओबीसी कैटेगरी के लिए, ईडब्‍ल्‍यूएस के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण और 5 प्रतिशत पीडब्‍ल्‍यूडी कैटेगरी के लिए निर्धारित किया गया है.

CAT REGISTRATION FEE

एससी/एसटी/पीडब्‍ल्‍यूडी कैटेगरी के छात्रों को सामान्‍य चयन परीक्षा की एग्‍जाम फीस 1150 रूपये देना होगा. वहीं इसके अलावा अन्‍य सभी कैटेगरी के छात्रों को 2300 रूपये देना होगा. रजिस्‍ट्रेशन फीस केवल एक बार देना होगा…

 REGISTRATION FOR CAT

कैट 2022 के लिए रजिस्‍ट्रेशन 3 अगस्‍त से प्रारंभ होंगे, रजिस्‍ट्रेशन की लास्‍ट डेट 14 सितंबर शाम 5 बजे है. रजिस्‍ट्रेशन के समय छात्र को 6 सिटी को सिलेक्‍ट करना होगा. इसके बाद छात्र के प्रिफ्रेंस के बाद सिटी एग्‍जाम सेंटर अलॉट किया जायेगा. अगर छात्र सिटी सेंटर अलॉट नहीं होता है, तब उसके पास का एग्‍जाम सेंटर ही अलॉट किया जायेगा…

download the cat exam admit cards 2022

एडमिट कार्ड 27 अक्‍टुबर 2022 से 27 नवंबर 2022 के बीच डाउनलोड करा सकते है. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आईआईएम की ऑफ‍िशियल वेबसाइट चेक करे, वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है…

CAT 2022 SCORE 

कैट 2022 का परिणाम जनवरी 2023 के दूसरे सप्‍ताह में आ सकता है. कैट स्‍कोर की जानकारी छात्र को एसएमएस के द्वारा दी जायेगी. 31 दिसंबर 2023 तक कैट स्‍कोर मान्‍य होगा. 

Common Entrance Test ADMISSION PROCESS

सभी आईआईएम की प्रवेश देने की प्रक्रिया अलग अलग होती है. प्रवेश में कैट का परफार्मेंस महत्‍वपूर्ण होता है. आईआईएम पूर्व के एकेडमिक परफार्मेंस, रिलवेंट वर्क एक्‍सपीरियंस को भी वेटेज देता है. 

INFORMATION SOURCES CAT 

website : www.iimcat.ac.in 

Help Desk Number : 18002101088

Registration start date- 3 August 2022

Registration last date-14 September 2022

Cat Entrance exam 2022- 27 november 

Cat Entrance exam result date- January second week

 

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment