CDS Recruitment Eligibility Criteria : Candidate must have passed Intermediate (10+2) examination from a recognized board with Physics and Maths subjects, as well as a Bachelor’s degree in ‘Engineering’. He is eligible to apply for CDS Recruitment…
BY HARISH BABU
CDS Recruitment 2022 Notification : यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (UPSC) ने Indian Military Academy, Indian Naval Academy, Air Force Academy, Officer Training Academy एवं Officer Training Academy (Women) कोर्स के अंतर्गत “Combined Defence Service” (CDS) के स्थाई रिक्त पदों पर recruitment हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक notification निकाला है. इस नोटिफिकेशन के तहत भर्ती कुल 339 पदों पर की जाने वाली है.18 मई 2022 से ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी 07 जून 2022 से पहले आवेदन ऑफिसियल वेबसाइट www.upsconline.nic.in पर जाकर कर सकते हैं…
CDS officer Monthly Salary :-
इस भर्ती में training के दौरान सभी ‘Lady & Gentlemen Cadets’ को लेवल 10 के अनुसार 56,100/- रू का मासिक स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा. ट्रेनिंग पूरे करने के बाद रैंक के हिसाब से उनके वेतन का निर्धारण किया जाएगा.
CDS Recruitment 2022 Notification online apply Last Date :-
भर्ती की ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 18 मई 2022 स्टार्ट कर दी गई है और 07 जून 2022 तक इसके आवेदन करने की लास्ट डेट रखी गई है.
CDS Recruitment 2022 Online Application Fee :-
जनरल एवं ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 200/- रू आवेदन शुल्क लगेंगे तथा एससी-एसटी कैटेगरी को कोई आवेदन शुल्क नहीं लगने वाला हैं.
CDS Recruitment 2022 Notification education qualification :-
-
For IMA / OTA / OTA (Women)- अभ्यार्थी ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी stream में ‘Bachelor Degree’ हासिल की हो.
-
For Indian Naval Academy (INA)- अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ‘Engineering’ में Bachelor Degree हासिल की हो.
-
Air Force Academy (IFA)- अभ्यार्थी ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (10+2) की परीक्षा Physics एवं Maths विषय से पास की हो, साथ ही ‘Engineering’ में Bachelor Degree हासिल की हो.
Course Wise पदों की संख्या :- cds recruitment 2022
Course Name |
पद |
Indian Military Academy |
100 |
Indian Naval Academy |
22 |
Air Force Academy |
32 |
Officer Training Academy |
169 |
Officer Training Academy (Women) |
16 |
Total |
339 |
CDS Recruitment 2022 Age Limit :-
अभ्यार्थियों की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष मांगी गई है और अधिकतम उम्र 24 वर्ष रहने वाली है. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें…
CDS Recruitment 2022 Notification Recruitment Process :-
भर्ती की चयन प्रक्रिया 2 Stage में पूरी की जाने वाली है. इसके पहले स्टेज में अभ्यर्थियों की ‘Written Examination’ की परीक्षा ली जाएगी. जो कि कुल 300 मार्क्स की होगी और इसमें सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप में रहने वाले है. Written Examination की परीक्षा पास करने के बाद चयन प्रक्रिया की दूसरी स्टेज में अभ्यर्थियों को ‘SSB Interview’ के लिए बुलाया जाएगा. अभ्यर्थियों की फाइनल मेरिट लिस्ट रिटन एग्जाम और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाने वाली हैं.
CDS Recruitment 2022 Written Exam Syllabus :-
‘Written Exam’ की परीक्षा तीन पेपर में ली जाएगी. केवल ‘OTA’ course की परीक्षा दो पेपर में होने वाली हैं. पेपर-1 में ‘English’ से 120 प्रश्न, पेपर-2 में ‘General Knowledge’ 120 प्रश्न एवं पेपर-3 में ‘Mathematics’ से 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक पेपर को हल करने के लिए कुल 02 घंटे का समय दिया जाने वाला हैं.
CDS Recruitment 2022 online apply process :-
-
अभ्यार्थी सबसे पहले इनकी ऑफिशल वेबसाइट www.upsconline.nic.in पे जाएं.
-
यहां आने के बाद ‘Online Application For Various Examinations of UPSC’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
-
क्लिक करने के बाद आपके सामने Registrations From खुल जाएगा.
-
यहां अपनी बेसिक डीटेल्स जैसे कि- नाम, पिता का नाम, माता का नाम, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, कैटेगरी, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी डाल दें.
-
इसके बाद Qualifications डिटेल्स एवं एड्रेस डिटेल्स को फील कर ‘Continue Button’ पर क्लिक कर दें.
-
यह आपको Payment Page पर ले जाएगा. यहां अपने पेमेंट मेथड को सेलेक्ट कर आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें.
-
इसके बाद अपनी नवीनतम फोटो, सिग्नेचर एवं Identity Card को अपलोड कर दें.
-
अब अपने Center को सेलेक्ट कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
-
इसके बाद आपके मोबाइल पर जो Registration I’d और Password भेजा गया था उससे लॉगिन कर लें.
-
Login करने के बाद अपने क्वालिफिकेशन से संबंधित सभी सर्टिफिकेट को upload कर दें.
-
इसके बाद अपने फॉर्म का preview करके फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
-
अब आपका फॉर्म सक्सेसफुल अप्लाई हो जाएगा. इस फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य डाउनलोड कर लें.
Important Links :- cds upcoming vacancy
Official Website | Official Website |
cds upcoming notification pdf | cds upcoming notification pdf |
how many candidates apply for cds 2022
यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (UPSC) ने Indian Military Academy, Indian Naval Academy, Air Force Academy, Officer Training Academy एवं Officer Training Academy (Women) कोर्स के अंतर्गत “Combined Defence Service” (CDS) के तहत भर्ती कुल 339 पदों पर की जाने वाली है.