Career in Ethical Hacker-साइबर क्राइम के इन्वेस्टिगेशन में तेजी बढ़ी एथिकल हैकर की डिमांड, पुलिस, सेना, खुफिया विंग के अलावा प्राइवेट टेक कंपनी में सर्टिफाइड एथिकल हैकर की जरूरत…
BY HITESH KUSHWAHA
Certified Ethical Hacker Kaise Bane: बढ़ते digital दौर में जिस तरह लोग internet पर निर्भर हो रहे है, उससे अब digital crime भी तेजी से बढ़ रहा है. लगभग रोजाना ही cyber crime thane पर लोगों के पासवर्ड, साइटस व सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने की शिकायतें भी तेजी से आ रही है. इतना ही नहीं बल्कि इंटरनेट की मदद से bank froude भी होने लगे है. हैकिंग के द्वारा hacker कंप्यूटर या अकाउंट पर पूरी तरह से कब्जा कर लेते है और इस प्रकार वह आपका data चुराने या उसे खत्म करने में कामयाब हो जाते है, जिसके चलते साइबर क्राइम पर लगाम लगाने के लिए अब expert की डिमांड भी तेजी से बढ़ रही है.इसलिए यंगस्टर्स इसमें अपना बेहतरीन career बना सकते हैं.
Certified Ethical Hacker Kaise Bane, Ethical Hacker ka kya kaam hota hai-
एथिकल हैकर एक तरह से it security professional होते है. इनका मुख्य काम कंपनी के computer system की सुरक्षा को जांचने का होता है, ताकि वह कंपनी का data hack होने या चोरी होने से बचा सके. साथ ही कंप्यूटर सिस्टम उन loop holes का पता लगा सके, जिसके कारण दूसरे हैकर साइबर क्राइम को अंजाम देते है. इसके अलावा किसी तरह का साइबर क्राइम होने पर भी एथिकल हैकर साइबर क्रिमिनल को पकड़ने में मदद करते हैं. इसलिए इन्हें सुरक्षा विश्लेषक, पेनीट्रेशन टेस्टर्स या व्हाइट हैकर भी कहा जाता है. यह काम काफी चुनौतीपूर्ण होता है, इसलिए इसमें कई बार 24 घंटे भी काम करना होता है.
12th ke baad Certified Ethical Hacker course-
कक्षा 12वीं के बाद इस क्षेत्र में कोर्स उपलब्ध है. इसके अलावा बीटेक या एमसीए के बाद भी यहां अवसर है.जो पहले से ही इस फील्ड में है, जो पांच या दस साल किसी अलग फील्ड में काम कर चुके है, वे भी नए course के साथ खुद को अपडेट कर इस फील्ड में आ सकते हैं. एथिकल हैकर के लिए सर्टिफिककेट, डिग्री और डिप्लोमा कोर्सेस उपलब्ध है.
Certified Ethical Hacker ke liye jobs opportunity –
एथिकल हैकर का कोर्स करने के बाद आप सेना, पुलिस, खुफिया विभाग, फॉरेंसिक डिपार्टमेंट व अन्य सरकारी विभागों में अपनी सेवाएं दे सकते हैं. साइबर सेल में भी इनकी जरूरत होती है. विभिन्न मल्टीनेशल कंपनियों, सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेटर, फॉरेसिंक ऑर्गनाइजेशन में भी काम करने का अवसर प्राप्त हाता है. इसके अलावा साइबर सिक्योरिटी कंसल्टेंट के रूप में भी सेवाएं दे सकते है. इस तरह इस क्षेत्र में नौकरी के भरपूर अवसर है.
Certified Ethical Hacker ki requirements –
ऑनलाइन आने वालों का डाटा सिक्योर करने के साथ ठगी रोकने में साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में कई प्रोफेशनल्स की अवश्यकता होती है. बैकिंग सेक्टर में सबसे ज्यादा लोागों की जरूरत होती है. सिक्योरिटी कंसल्टेंट, सिक्योरिटी, ऑडिटर/एडमिनिस्ट्रेशन, नेटवर्क सिक्योरिटी , क्लाउड सिक्योरिटी बना जा सकता है. वर्तमान में डाटा सिक्योरिटी सबसे सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्र बन गया है. सभी कंपनियां अपने डाटा सिक्योर करना चाहती है, इसलिए एथिकल हैकर की उनको आावश्यकता है. अनुभव और योगयता के आधार पर इस क्षेत्र में काफी आगे जाया जा सकता है.
Certified Ethical Hacker Kaise Bane aur skills
- एक अच्छा एथिकल हैकर बनने के लिए कंप्यूटर व इंटरनेट की पूरी जानकारी होना चाहिये.
- इस फील्ड के टेक्नोलॉजी के हर अपडेट से भी वाकिफ होना जरूरी है.
- टेक्नीकल नॉलेज के साथ साथ सोचने का तरीका भी जबरदस्त और अलग होना चाहिये.
- एथिकल हैकर को क्रिमिनल की तरह भी सोचना भी आना चाहिये, ताकि वह नए दौर में होने वाले साइबर क्राइम को समझें और उसे रोकने में मदद कर सकें.
- लंबे समय तक काम करने की क्षमता भी होनी जरूरी है.
Certified Ethical Hacking के लिए जरूरी course-Certified Ethical Hacker Kaise Bane
- सर्टिफिकेट कोर्स इन साइबर लॉ
- सीसीएनए सर्टिफिकेशन
- सर्टिफाइड इंर्फोमेशन सिस्टम सिक्येरिटी प्रोफेशन
- एसएससी साइबर फोरेंसिक्स एंड इंर्फोमेशन सिक्योरिटी
- पीजी डिप्लोमा इन डिजिटल एंड साइबर फोरेंसिक्स
- पीजी डिप्लोमा इन साइबर लॉ
- एडवांस डिप्लोमा इन एथिकल हैकिंग
इन संस्थान से भी कर सकते है course
- सीईआरटी
- इंडियन इंस्टटीयूट ऑफ इर्न्फोमेशन टेक्नोलॉजी
- इंटरनेशनल इंस्टटीयूट ऑफ इर्न्फोमेशन टैक्नोलॉजी
- मद्रास यूनिवर्सिटी
- डोएक कालिकट