Education

〈cipet admission 2022 〉 ⇔  : Career made in the field of petrochemicals…

career in plastic technology : The plastic industry in India is continuously growing. The demand for skilled man power has increased continuously in these industries. Students are easily getting a package of Rs 4 to 5 lakh on doing the courses. 100% placement is being offered on doing these courses.


cipet admission 2022 〉 ⇔ : केंद्रीय पेट्रोकेमिकल्‍स इंजीनियरिंग एवं तकनीकी संस्‍थान (cipet) के विभिन्‍न संस्‍थानों में प्रवेश प्रारंभ हो गए है. देशभर में cipet के 45 संस्‍थान है, जिसमें 5400 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया चल रही है. ऐसे स्‍टूडेंट जो petrochemical engineering या plastic technology के क्षेत्र में career बनाना चाहते है, वह सिपेट के संस्‍थान में प्रवेश ले सकते है. 10th pass students diploma कर सकते है. सिपेट के द्वारा निर्धारित कोर्सेस 3 वर्ष तक हो सकते है. सिपेट के द्वारा 100 % placement provide कराया जा रहा है. last  semesters में सिपेट के द्वारा स्‍टूडेंटस को industry training कराई जाती है, जिसमें स्‍टूडेंट का परफार्मेंस बेहतर रहता है, तो उसे वही job मिल जाती है. इसके अलावा संस्‍थान के द्वारा भी अलग अलग इंडस्‍ट्री में प्‍लेस कराया जाता है. diploma course करने के बाद शुरूआती पैकेज 3.5 लाख से लेकर 4 लाख तक आसानी से मिल जाता है.

CIPET Bhopal  Admission 2022

 

पाठयक्रम का नाम  अवधि  प्रवेश पात्रता
डिप्‍लोमा इन प्‍लास्टिक मोल्‍ड टेक्‍नोलॉजी (dpmt )  3 वर्ष  दसवीं कक्षा पास 
डिप्‍लोमा इन प्‍लास्टिक टेक्‍नोलॉजी (dpt) 3 वर्ष  दसवीं कक्षा पास 
पोस्‍ट ग्रेज्‍युट इन डिप्‍लोमा इन प्‍लास्टिक प्रोसेसिंग एंड टेस्टिंग (pgd-ppt)  2 वर्ष  बीएससी साइंस पास
पोस्‍ट डिप्‍लोमा इन प्‍लास्टिक मोल्‍ड डिजाइन विद कैड/कैम (pd-pmd with cad/cam) डेढ़ वर्ष डिप्‍लोमा इन मैकेनिकल/प्‍लास्टिक/पॉलीमर/टूल एंड डाइ मेकिंग/प्रोडक्‍शन/मैकेट्रानिक्‍स/ऑटोमोबाइल या समकक्ष

 

Admission through lateral entry also-

सिपेट में डिप्‍लोमा इन प्‍लास्टिक मोल्‍ड टेक्‍नोलॉजी और डिप्‍लोमा इन प्‍लास्टिक टेक्‍नोलॉजी में लेटरल एंट्री से प्रवेश मिल सकता है सीमित सीटों पर द्वितीय वर्ष में प्रवेश मिल सकता है 

Courses start date-

ये सभी कोर्सेस 16 अगस्‍त से प्रारंभ हो जायेंगे. जो भी इच्‍छुक युवा इन कोर्सेस में प्रवेश लेना चाहता है, वह स्‍पॉट पर पहुंचकर भी एडमिशन प्राप्‍त कर सकता है.

कांटेक्‍ट नंबर-

प्रवेश के संबंध में अधिक जानकारी पाने के लिए इन नंबरों पर संपर्क कर सकता है. भोपाल- 9140961424, 7869955238 और ग्‍वालियर- 7566063148, 9893344859

ऑफ‍िशियल वेबसाइट- https://www.cipet.gov.in/centres/cipet-bhopal/introduction.php


CIPET Bhubaneswar Admission 2022

सिपेट भुवनेश्‍वर के द्वारा अंडर ग्रेज्‍युट और पोस्‍ट ग्रेज्‍युट कोर्सेस के लिए प्रवेश प्रारंभ कर दिए है.आप यहां से प्‍लास्टिक इंजीनियरिंग में बीटेक/एमटेक कोर्सेस कर सकते है. आवेदन की लास्‍ट डेट 31 जुलाई 2022 निर्धारित है. अधिक जानकारी के लिए इन नंबरों पर 8144919800, 9692417472 पर बात कर सकते है.

 

कोर्स नाम  शैक्षिक योग्‍यता  अवधि 
बीटेक (प्‍लास्टिक इंजी) 12 पास (पीसीएम) 45 प्रतिशत के साथ   4 साल
बीटेक (मैन्‍यूफ्रेक्चिरिंग) 12 वीं पास (पीसीएम) 45 प्रतिशत के साथ 4 साल
बीटेक (प्‍लास्टिक इंजी) (लेटरल एंट्री) डिप्‍लोमा पास या बीएससी  3 साल 
बीटेक (मैन्‍यूफ्रेक्चिरिंग) (लेटरल एंट्री) डिप्‍लोमा पास या बीएससी 3 साल 
एमटेक (प्‍लास्टिक इंजी) बीटेक इन प्‍लास्टिक इंजीनियरिंग या समकक्ष  2 साल 
एमटेक (पॉलीमर) बीटेक इन प्‍लास्टिक इंजीनियरिंग या समकक्ष 2 साल 
एमएस बॉय रिसर्च पॉलीमर साइंस बीटेक इन प्‍लास्टिक इंजीनियरिंग या समकक्ष 3 साल 
एमएससी (पॉलीमर साइंस) बीएससी 2 साल 
इंटीग्रेटेड एमएससी  12 पास (पीसीएम) 45 प्रतिशत के साथ 5 साल 
इंटीग्रेटेड एमएससी  (मटेरियल साइंस) 12 पास (पीसीएम) 45 प्रतिशत के साथ 5 साल 

 

ऑफ‍िशियल वेबसाइट-https://www.cipet.gov.in/

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment