CIVIL JUDGE

CIVIL JUDGE-2 (ENTRY LEVEL) के EXAM CENTER एमपी के बाहर, क्‍या वादा था नौकरियां केवल मप्र के युवाओं को …

CIVIL JUDGE-2 (ENTRY LEVEL) के EXAM CENTER एमपी के बाहर, क्‍या वादा था नौकरियां केवल मप्र के युवाओं को …

भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी घोषणाओं के लिये मशहूर है. उनके पिछले कार्यकाल में भी कांग्रेस ने सात हजार से अधिक घोषणाएं नहीं पूरी होने का आरोप लगाया था. लेकिन इस बार तो बिल्कुल ताजा मामला है. मप्र के युवाओं को अच्छे से याद होगा कि उपचुनाव के समय शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी कि सरकारी नौकरी प्रदेश के युवाओं को ही मिलेगी. घोषणा तत्काल चुनाव के समय युवाओं के आंदोलन को देखते हुए की गयी थी. चुनाव संपन्न हुए. शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री भी बन गए. इस बात को छह माह से अधिक का समय गुजर चूका है. लेकिन अब तक मप्र के युवाओं की नौकरी प्रदेश के बच्चों को देने के लिए किसी तरह का प्रावधान नहीं किया. 

याद रहे कि इस दौरान लव जिहाद सहित कई दूसरे कानून पारित किए गए है. बस युवाओं की नौकरी के लिए कहीं गई बात याद नहीं रहीं. हम यह बात क्‍यूं कह रहे है. इसका भी कारण है. दरअसल सिविल जज की भर्ती की दूसरे चरण (CIVIL JUDGE-2 (ENTRY LEVEL) के EXAM CENTER)  की परीक्षा 20 मार्च 2021 को दोहपर 2 बजे से 4 बजे तक होना है. इसके लिए मप्र हाईकोर्ट ने एमपी सहित 9 राज्‍यों में एग्‍जाम सेंटर बनाए है. संभवत- ऐसा पहली बार हुआ है. 

जब प्रदेश में पदस्‍थ होने वाले पदों के लिए एग्जाम सेंटर अन्‍य राज्‍यों में बनाए गए है. परीक्षा दे रहे छात्रों की सहूलियत को देखते हुए एग्जाम सेंटर बनाए गए है. जिससे वह अपने राज्य में बड़ी आसानी से परीक्षा दे सके. इतना ख्याल तो देश का कोई दूसरा राज्‍य नहीं करता है. कहा जाता है कि अगले वर्ष यूपी में चुनाव है. इसको देखते हुए सबसे अधिक एग्जाम सेंटर 9 उत्तर प्रदेश में बनाए गए है. जबकि एमपी में सात एग्जाम सेंटर बनाए गए है.मप्र और यूपी को छोड़कर अन्‍य राज्‍यों में एक से दो सेंटर ही बनाए गए है.

CIVIL JUDGE-2 (ENTRY LEVEL) के EXAM CENTER की सूची...

CIVIL JUDGE-2 (ENTRY LEVEL) के EXAM CENTER की सूची…

इन राज्यों में इतने एग्जाम सेंटर-CIVIL JUDGE-2 (ENTRY LEVEL) के EXAM CENTER

  • मध्यप्रदेश- भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, सागर, सतना, उज्‍जैन
  • उत्तर प्रदेश- गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, लखनऊ, वाराणसी, आगरा, कानपुर, नोएडा, प्रयागराज, मेरठ
  • राजस्थान- जयपुर, जोधपुर
  • छत्तीसगढ़-रायपुर
  • महाराष्ट्र- मुंबई
  • दिल्‍ली- दिल्‍ली
  • हरियाणा- फरीदाबाद, गुरुग्राम
  • पंजाब- बठिंडा
  • उत्तराखंड-देहरादून
  • बिहार- पटना  

आवश्‍यक दस्‍तावेंजों के साथ आये एग्‍जाम सेंटर

प्रधान रजिस्‍ट्रार अरविंद कुमार ने सिविल जज की परीक्षा दे रहे छात्रों से अपील की है कि वह परीक्षा सेंटर पर आते समय सभी आवश्‍यक दस्‍तावेज लेकर आये. मूलनिवासी प्रमाणपत्र परीक्षा से संबंधित दस्‍तावेज लेकर प्रस्‍तुत हो…

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment