SUSCCESS STORY IN HINDI

चुनौतियों से भरा रहा constable se pcs officer banne ka safar…

preparation tips for uppcs: दस साल तैयारी में खुद को झोंका, तब कहीं पीसीएस में आने का मौका मिला, अपने घर से अलग दिल्‍ली में मुखर्जी नगर में रहकर करती है पढ़ाई

अश्‍वनी भारद्वाज


constable se pcs officer banne ka safar: यदि मन में संकल्प और मजबूत इरादे हो, तो कोई भी इंसान मेहनत कर अपनी मंजिल हासिल कर सकता है. जी हां यह कर दिखाया है दिल्‍ली पुलिस की बहादुर महिला कांस्‍टेबल कोमल ने. वर्तमान में शाहदरा जिले के तहत अपराध एवं महिला शाखा में तैनात है. लेकिन वह जल्द ही उत्तर प्रदेश प्रशासन में राजपत्रित अधिकारी का पद ग्रहण करने वाली है. कोमल ने गत दिनों उत्तर प्रदेश पी.सी.एस. परीक्षा पास की है. कोमल की हिम्मत और लगन की दाद देना होगी. उसने यह सफर एक दो साल में नहीं पूरे दस साल में तय किया है. कोमल 2010 में दिल्‍ली पुलिस में सिपाही के पद भर्ती हुई थी. तभी से उसके मन में प्रशासनिक सेवा में जाने की योजना थी. प्रशासनिक सेवा में जाने का सपना कोमल का पूरा हो गया है, लेकिन अभी वह अपना सपना अधूरा मानती है. उसका लक्ष्य है हर हाल में आईएएस बनने का. जिसके लिए कोमल के पास अभी तीन साल का समय बचा हुआ है.कोमल के मुताबिक आईएएस का एग्जाम देने से पहले एक बार वह पीसीएस का एग्जाम देंगी. डिप्‍टी कलेक्‍टर बनने के बाद सिविल सेवा की परीक्षा दूंगी. दरअसल कोमल को जो कैडर अलॉट हुआ है, उससे वह ज्यादा खुश नहीं है.रिजल्‍ट के आने के बाद कोमल ने फ‍िर से अपनी तैयारी शुरू कर दी है. कोमल के पिता भी एयरफोर्स में थे, वह अपनी बेटी को बड़ा अधिकारी देखना चाहते थे, उनका सपना तो पूरा हो गया है. लेकिन कोमल इसके आगे जाना चाहती है. पढ़ाई करने में कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए कोमल दिल्ली में मुखर्जी नगर में अलग कमरा लेकर तैयारी करती है. परिवार से अलग रहती है. कोमल का कहना है कि जो वह ठान लेती है, उसको पूरा करके ही मानती है. कोमल ने अपने बारे में बताया कि उसे पढ़ाई के साथ योगा और ट्रैकिंग का बहुत शौक है. हर छह माह में अपना शौक पूरा करने के लिए कोमल हिल स्‍टेशन जरूर जाती है. जीके की बुक्स को पढ़ते हुए समय बिताना कोमल को अच्छा लगता है…

Fb page से जुड़े-https://m.facebook.com/bhaskarjobsindia/

टेलीग्राम पर जुड़े-https://t.me/joinchat/VPS61oRMYG_a7e9g

ट्विटर पर फॉलो करे-https://twitter.com/BhaskarjobsC?s=08

LinkedIn पर कनेक्शन बनाएं-https://www.linkedin.com/in/bhaskar-jobs-3a82701a7?originalSubdomain=in

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment