SELF EMPLOYMENT

युवाओं को 25 लाख का लोन, 40 फीसदी अनुदान के साथ, कृषि क्षेत्र में काम कर रहे युवाओं को मिलेगा लाभ…

मध्‍यप्रदेश के युवाओं को 25 लाख का लोन, 40 फीसदी अनुदान के साथ, कस्‍टम प्रोसेसिंग योजना शुरू, जल्‍दी करे आवेदन और शुरू करे स्‍वरोजगार

online desk, bhopal

मध्‍यप्रदेश के ग्रामीण युवाओं को स्‍वरोजगार के लिए राज्‍य सरकार के द्वारा नवीन कस्‍टम प्रोसेसिंग योजना शुरू की है. इसके अंतर्गत अनाज की ग्रेडिंग, क्लीनिंग, ग्रेडिंग प्लांट, दाल मिल, राइस मिल इत्यादि के लिये 25 लाख रुपये का ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। इसमें शासन की ओर से 40 प्रतिशत का अनुदान भी मिलेगा। किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने गुरुवार को मध्यप्रदेश में कस्टम प्रोसेसिंग योजना का शुभारंभ करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि इससे कृषि क्षेत्र में युवाओं को व्यापार और रोजगार के बेहतर अवसर मुहैया होंगे। इस अवसर पर संचालक कृषि अभियांत्रिकी श्री राजीव चौधरी भी मौजूद थे। कृषि मंत्री पटेल ने बताया कि मध्यप्रदेश कस्टम प्रोसेसिंग केन्द्र स्थापित करने संबंधी योजना लागू करने वाला पहला राज्य है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस वर्ष लगभग 250 कस्टम प्रोसेसिंग केन्द्र स्थापित किये जायेंगे। इसके लिये शीघ्र ही आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे। पटेल ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा स्थापित “कृषि अधोसंरचनात्मक फण्ड” अंतर्गत कस्टम प्रोसेसिंग योजना के प्रोजेक्ट स्वीकृत किये जायेंगे। योजना अंतर्गत हितग्राहियों को 3 प्रतिशत का ब्याज अनुदान भी अलग से उपलब्ध कराया जायेगा। मंत्री पटेल ने बताया कि प्रारंभ की गई नवीन कस्टम प्रोसेसिंग योजना, ग्राम स्तर पर उपज की ग्रेडिंग करेगी और किसान भाई अलग-अलग ग्रेड के आधार पर अपनी उपज मण्डी में बेच सकेंगे। पटेल ने बताया कि प्रदेश की अधिकांश आबादी कृषि पर निर्भर करती है। प्रदेश में एक करोड़ से ज्यादा खातेदार हैं। इनमें से लगभग 80 प्रतिशत किसान लघु एवं सीमांत श्रेणी में आते हैं। कृषि आधारित अर्थ-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के सशक्तिकरण के लिये अधिक से अधिक अवसर सृजित होंगे। इस योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले ऐसे युवा जो खेती किसानी से जुड़े है, उनको मिलेगा. 

भास्‍करजॉब्‍स से जुड़े-

भास्‍कर जॉब्‍स देश के युवाओं को फ्री और विश्‍वसनीय जॉब्‍स प्रोवाइड कराता है. इसके लिए वह कोई चार्ज भी नहीं लेता है. जॉब की जानकारी प्राप्‍त करने के लिए गूगल पर सर्च करते रहे- bhaskarjobs

जॉब की लेटेस्‍ट जानकारी के लिए सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करे…

 

Fb page से जुड़े Click here 
टेलीग्राम पर जुड़े Click here 
ट्विटर पर फॉलो करे Click here 
LinkedIn पर कनेक्शन बनाएं Click here 

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment