Career Tips

Cricket me career kaise banaye-क्रिकेट में करियर कैसे बनाये

BY Rohan Goray

2021-12-12,8:34:30 PM


Cricket me career kaise banaye: पूरे  भारत में अगर किसी फेवरेट और फेमस खेल का नाम आता है, तो वो है क्रिकेट. भले ही हमारा नेशनल गेम हॉकी हो पर जो लोकप्रियता क्रिकेट को हासिल है, वो किसी भीं दूसरे खेल को नहीं मिल पाई है. भारत में क्रिकेट खिलाडि़यों को भगवान की तरह पूजा जाता है, शायद ही ऐसा रूतबा किसी दूसरे देश में किसी खिलाड़ी को मिलता हो. इस खेल में नाम,दौलत शोहरत सभी है, इसलिए अधिकांश बच्‍चे क्रिकेट में करियर बनाना चाहते है.  आइए बात करते है, क्रिकेट में कैरियर बनाने की,जो गलियों से खेल मैदान तक खेला जाता है…

मुझे क्रिकेटर बनना है क्या करू? cricketer kaise ban sakte hai

अगर बचपन से आप का रुझान बैट बॉल की तरफ है, तो आप इस खेल में आगे बढ़ सकते है. क्रिकेटर बनने के लिए आपको पहले किसी अच्‍छे कोच की ढुंढ़ना होगा, जो आपके भीतर के खिलाड़ी को बाहर निकाल सके. किसी भी खेल में आगे जाने के लिए जुनून होना बहुत जरूरी है. आप वो जुनून है, जो हर परिस्थिति में खेलना चाहता है, तो शुरू में स्‍कूल की टीम से शुरू कर सकता है. यहां आपको स्‍कूल लेवल की क्रिकेट खेलने को मिल जायेगी, साथ ही कोच भी मिल जायेंगे, जो ये बता सकते है कि आप बॉलिंग, बैटिंग या कीपिंग में अच्‍छे बन सकते हो. साथ ही आप किसी कोचिंग एकेडमी को भी ज्वाइन कर सकते है, जिससे आप फ्यूचर में प्रोफेशनली खेल सके!

क्रिकेट में कितना पैसा लगता है? cricket me kitna paisa lagta hai

अगर आप सचमुच क्रिकेट खेलना सीखना चाहते है, तो आप काफी कम में भी सीख सकते है. किसी खिलाड़ी को किट के अलावा, कोचिंग फीस, ट्रासपोर्टेशन फीस और अन्‍य खर्चे मिलाकर मासिक  25 हजार तक का खर्च आ सकता है. हांलाकि कहीं कम खर्च में भी क्रिकेट का खेल सीख सकते है. पैसे से अच्‍छी कोचिंग मिल सकती है, लेकिन जुनून नहीं, इसलिए अगर आप सच में क्रिकेट खिलाड़ी बनना चाहते है, आपको भीतर समर्पण होना चाहिये.

  क्रिकेट कोच कैसे बने? cricket coach kaise bane

कोच बनने का सपना देखने वाले युवा इसके लिए बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (National Cricket Academy) या क्षेत्रीय अकादमियों से संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए बीसीसीआई (Board of Control for Cricket in India) की वेबसाइट से जानकारी ली जा सकती है. कोच बनने के लिए आपको कम से कम कॉलेज लेवल या रणजी लेवल पर क्रिकेट खेलने का अनुभव होना चाहिये, तभी आप अपने पास आने वाले बच्‍चों को प्रतियोगी क्रिकेट के स्‍तर का तैयार कर पायेंगे.

क्रिकेट एकेडमी में जाने के लिए कितनी उम्र चाहिए? age limit for cricket

क्रिकेट एकेडमी में जाने की 7 से 8 सही उम्र है. इस उम्र से आप अपनी प्रतिभा को निखार सकते है. ऐसा नहीं है कि इससे अधिक उम्र के लोग बेहतर खिलाड़ी नहीं बन सकते है. कई खिलाड़ी ऐसे रहे है, जिन्‍होंने स्‍कूल लेवल पर कभी क्रिकेटर बनने का सपना नहीं देखा था, वह कोई और खेल खेल रहे थे, लेकिन जब उनका रूझान क्रिेकेट की तरफ हुआ तो वह महान खिलाड़ी बने.

क्रिकेट सीखने में कितना पैसा लगता है

अगर आप बचपन से ही क्रिकेट के लिए आकर्षित होते है और आप में प्रतिभा है, तो आसानी से इसके बलबूते 500 से लेकर 25000 तक फीस भर कर विभिन्न क्रिकेट एकेडमी में ज्वाइन कर सकते है! यह फीस पूरे वर्ष के लिए काफ़ी है.कई क्रिकेट अकादमी तो लाखों में भी फीस लेती है, लेकिन वह चुनिंदा ही होती है…

रेलवे से क्रिकेटर कैसे बने-Cricket me career kaise banaye

 रेलवे की टीम में चयनित होने के लिए आपको trial देना होता है. चयन के समय रेलवे की वरिष्‍ठ अफसर और पूर्व,वर्तमान खिलाड़ी होते है, ट्रायल के समय वह आपकी प्रतिभा को देखते है. आप टेलेट उनको दिखता है, तो वह रेलवे की टीम के लिए चयनित हो जाते है. रेलवे अपनी टीम विभिन्‍न प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजता है, कई बार रेलवे की तरफ से खेलने वाले खिलाडि़यों का चयन रणजी और राष्‍ट्रीय टीम में भी हो जाता है…

फ्री क्रिकेट अकादमी-free cricket academy 

वैसे तो आप अपनी काबिलियत से किसी भी क्रिकेट एकेडमी में चयनित हो सकते है, बिना पैसों के.  कई शहरों में फ्री क्रिकेट इंस्टीट्यूट चल रहे हैं, मगर कोई भी फ्री एकेडमी के नाम से रजिस्टर्ड नही होती है. सहवाग क्रिकेट एकेडमी जरूर सिर्फ ५०० रुपए चार्ज करती है बिना क्रिकेट किट के! इस तरह की एकडमी जो कम पैसे में क्रिकेट सिखाती है, आप ज्‍वाइन कर सकते है. इसके लिए आप अपने शहर के क्रिकेट ग्राउंड में खेल रहे प्रोफेशन खिलाडि़यों की सहायता भी ले सकते है, जो फ्री में आपको गाइड कर सकते है. 

आईपीएल में कैसे खेले-ipl me kaise khele

आईपीएल में भाग लेने के लिए आपका A कैटेगरी के मैचों में और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अच्छा नाम होना चाहिए. नाम का अर्थ है कि इन मेचों में आपका परफार्मेंस अच्‍छा हुआ तो आपका आईपीएल में चयन पक्‍का हो जाता है.

विराट कोहली क्रिकेटर कैसे बने-virat kohli kaise cricketer bane

इनकी प्रारम्भिक शिक्षा विशाल भारती पब्लिक स्कूल, दिल्ली से हुई थी. इनका विशेष ध्यान क्रिकेट पर था. जिसके चलते मात्र आठ-नौ साल की उम्र में इनके पिता ने इनको क्रिकेट क्लब मे दाखिला दिला दिया. जिससे यह सही तरीके से क्रिकेट सीख सके. जिस स्कूल में इनकी प्रारम्भिक शिक्षा चल रही थी, वहां सिर्फ और सिर्फ शिक्षा पर ध्यान दिया जाता था, खेल का प्रशिक्षण नही दिया जाता था. तब इनके पिता ने इनकी स्कूल बदलने की सोची तथा ऐसी स्कूल मे दाखिला दिलाया जहां पर शिक्षा तथा खेल दोनों पर ध्यान दिया जाता है. कक्षा नवीं से इनको सेविअर कॉन्वेंट सीनीयर सेकेंडरी स्कूल,पश्चिम विहार, दिल्ली मे दाखिला दिला दिया. खेल में रूचि होने के कारण इन्होंने मात्र बारहवीं  तक शिक्षा हासिल की तथा पूरी तरह से क्रिकेट पर मेहनत की. इन्होंने राज कुमार शर्मा से दिल्ली क्रिकेट एकेडमी मे क्रिकेट सिखा तथा सुमित डोंगरा नाम की एकेडमी मे पहला मैच खेला. 

बिना एकेडमी के क्रिकेटर कैसे बने

आप बिना एकेडमी के एक अच्छे क्रिकेटर तो बन सकते है मगर लाइमलाइट में आने के लिए और अपनी काबिलियत बताने के लिए मौकों की आवश्‍यकता होती है, मौके आपके लिए एकेडमी तैयार करके देती है. अगर आप कितने भी अच्‍छे खिलाड़ी है, और आपको अपनी प्रतिभा बताने का मोका ही नहीं मिल पाए, तो आप क्‍या कर सकते है. इसलिए किसी अच्‍छे कोच और एकडमी को सर्च करे, जो आपकी प्रतिभा को निखार सके. बड़े बड़े नामी क्रिकेटर जैसे सचिन और विराट, इनकी प्रतिभा और सीखने की लगन देखकर इनके पैरेंटस ने इन्हे अच्छी क्रिकेट संस्था में भर्ती किया.जिससे इन्‍हें अच्छे कोच मिले और इन्होंने आगे चलकर केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनियां में नाम कमाया.

क्रिकेट सीखने में कितना पैसा लगता है

सबसे अच्छी बात यहीं है कि क्रिकेट सीखने के लिए ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ता हे, और आप अलग अलग समय के हिसाब से इसे ज्वाइन करके पैसे भर सकते है. जैसे की केवल गर्मी की छुट्टियों में ज्वाइन करने के 25000 लगते है, वो भी सबसे बेस्ट क्रिकेट एकेडमी में. छोटे शहरों में इसकी फीस 5000 से  शुरू हो जाती है.

क्रिकेट एकेडमी में जाने के लिये कितनी उम्र चाहिये

वैसे तो क्रिकेट खेलना 4 से 5 साल बाद भीं शुरु किया जा सकता है, लेकिन एकेडमी में ज्वाइन करने के लिए इसकी उम्र सीमा 5 या 7 साल है, और इंटरनेशनल क्रिकेट मैं इसकी उम्र १५ साल है

Best cricket academy in India-Cricket me career kaise banaye

जब बात आती हे सबसे शानदार कामयाब क्रिकेट एकेडमी की तो सबको पीछे छोड़ते हुए कर्नाटक की. कर्नाटक इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिकेट सबसे पहले आती हे, इसके अलावा मदनलाल क्रिकेट एकेडमी और  सहवाग क्रिकेट एकेडमी भी दिल्ली की मशहूर है.

About the author

admin ad

3 Comments

  • Join us in our quest for a healthier lifestyle. With dedicated staff and top-notch facilities, we’re here to support you every step of the way. Let’s achieve your fitness goals together! Discover heaven for your wellness goals at Fitness Xpress Gym. Fitness Xpress Gym is the perfect destination to embark on your fitness journey.

  • Choose IESSN Institute For The Best Fitness Training Programs. Our comprehensive fitness training courses are designed to equip you with the knowledge, skills, and confidence you need to excel as a sports nutritionist, personal trainer, or gym trainer.

Leave a Comment