ITI JOBS

jobs in Dhoot Transmission- कंपनी में 10th, 12th ITI पास आउट की आवश्‍यकता

BY HARISH BABU


jobs in Dhoot Transmission:  Global Automotive and Consumer Durables Industry में स्‍थापित नाम Dhoot Transmission कंपनी को कुल 250 युवाओं की आवश्‍यकता है. ऐसे युवा जो 10th, 12th ITI (all trade) पास आउट है, वह आवेदन कर सकते है. धुत ट्रांसमिशन कंपनी के इंग्‍लैंड (यूके), स्‍कॉटलैंड, यूएसए सहित कई देशों में प्‍लांट है, टाइअपस है. धुत ट्रांसमिशन कंपनी का  Global Automotive and Consumer Durables Industry बड़ा दखल है. कंपनी मुख्‍य रूप से Wiring Harness, Automotive Switches, Electronic Sensors and Controllers, Connectors and Terminals, Automotive Cables, and Power Cords for the OEMs का निर्माण करती है. Dhoot Transmission कंपनी में 7 हजार से ज्‍यादा कर्मचारी काम करते है, देशभर में कंपनी के प्‍लांट है. जो भी युवा धुत ट्रांसमिशन कंपनी के साथ अपना करियर शुरू करना चाहते है, वह यहां अप्‍लाई कर सकते है…

jobs in Dhoot Transmission कंपनी रिक्रूटमेंट ड्राइव

पुरुषों के लिए– 150 पोस्ट 

महिलाओं के लिए– 100 पोस्‍ट 

कुल पोस्‍ट– 250

आवेदन– दसवीं, बारहवीं और आईटीआई (ऑल ट्रेड) पास युवा जॉब के लिए आवेदन कर सकते है. 

सैलरी सीटीसी– दसवीं बारहवीं पास कैंडिडेट को 9249 रूपये प्रतिमाह और आईटीआई पास कैंडिडेट को 10,246 रूपये प्रतिमाह दिये जायेंगे.

 ओवरटाइम प्रति घंटा– ऐसे युवा 8 घंटे के अतिरिक्त काम करते है, दसवीं, बारहवीं पास कैंडिडेट को 38 रूपये प्रति घंटा और आईटीआई कैंडिडेट को 42 रूपये प्रति घंटा ओवर टाइम मिलेगा.

उम्र सीमा– 18 से 30 वर्ष

कंपनी के द्वारा सुविधा– कंपनी के द्वारा कैंटीन के लिए 21 रूपये, दो समय चाय फ्री, ट्रांसपोर्ट फ्री, 160 रुपये यूनिफार्म के मिलेंगे….

जॉब लोकेशन– मप्र के इंदौर के पास पीथमपुर औद्यौगिक क्षेत्र

आवेदन का तरीका- jobs in Dhoot Transmission

सभी इच्‍छुक युवाओं की सहायता के लिए एक टेलीग्राम ग्रुप बनाया गया है, इस लिंक से सभी जुड़ना आवश्‍यक है.एक साथ सभी युवाओं को कंपनी में प्‍लेस कराया जायेगा. ग्रुप में जॉब के लिए इच्‍छुक युवा यस का मैसेज लिखे- 

अप्‍लाई यहां करे-  https://t.me/joinchat/VPS61oRMYG_a7e9g

नोट:- यह जॉब बिल्‍कुल फ्री है, इसके लिए किसी तरह का कोई चार्ज नहीं देना होगा.

About the author

Bhaskar Jobs

4 Comments

Leave a Comment