DRDO Junior Translation Officer & Other Post Eligibility 2022 :- Candidates must have completed 10th/12th/Graduation from a recognised university or institute. They can apply for DRDO Junior Translation Officer & Other Post Recruitment 2022…
〈DRDO Junior Translation Officer & Other Post Recruitment 2022〉 ⇔ :- ‘डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट अर्बनाइजेशन’ (DRDO) ने Junior Translation Officer, Stenographer, Administrative Assistant, Store Assistant, Security Assistant, Vehicle Operator, Fire Engine Driver एवं Fireman के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु एक notification निकाला है. इसके तहत भर्ती कुल 1061 पदों पर की जाने वाली है. 07 नवंबर 2022 से इसकी ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. इच्छुक एवं योग्य अभ्यार्थी 07 दिसंबर 2022 से पहले अपना आवेदन ऑफिशल वेबसाइट www.drdo.gov.in पे जाकर कर सकते हैं.
Monthly Salary :-
Post Name |
Salary |
Junior Translation Officer |
35400-112400 |
Stenographer Grade-I |
35400-112400 |
Stenographer Grade-II |
25500-81100 |
Administrative Assistant |
19900-63200 |
Store Assistant |
19900-63200 |
Security Assistant |
19900-63200 |
Vehicle Operator |
19900-63200 |
Fire Engine Driver |
19900-63200 |
Fireman |
19900-63200 |
Last Date to application :-
भर्ती ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 01 नवंबर 2022 से स्टार्ट कर दी गई है और 01 दिसंबर 2022 तक आवेदन करने की लास्ट डेट रखी गई है.
Online Application Fee :-
जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 100/- रू आवेदन शुल्क लगेंगे तथा एससी-एसटी, फिजिकली हैंडिकैप्ड एवं महिला अभ्यर्थियों को कोई आवेदन शुल्क नहीं लगने वाला हैं.
Educational Qualification :-
-
For Junior Translation Officer- अभ्यार्थी ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Hindi / English विषय में ‘बैचलर डिग्री’ हासिल की हो.
-
For Stenographer Grade-I – मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री हासिल की हो. साथ ही Shorthand में 100 wpm की स्पीड होनी चाहिए.
-
For Stenographer Grade-II – मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की हो. साथ ही Shorthand में 80 wpm की स्पीड होनी चाहिए.
-
For Administrative / Store Assistant- अभ्यार्थी ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (10+2) की परीक्षा पास की हो.
-
साथ ही English Typing में 35 wpm / Hindi Typing में 30 wpm की स्पीड होनी चाहिए.
-
For Security Assistant / Fireman- मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (10+2) की परीक्षा पास की हो.
-
For Vehicle Operator / Fire Engine Driver- मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं (10th) की परीक्षा पास की हो.
Post Wise Total Vacancy :- 1061
Post Name |
पदों की संख्या |
Junior Translation Officer |
033 |
Stenographer Grade-I |
215 |
Stenographer Grade-II |
123 |
Administrative Assistant |
262 |
Store Assistant |
138 |
Security Assistant |
041 |
Vehicle Operator |
145 |
Fire Engine Driver |
018 |
Fireman |
086 |
Total |
1061 |
Age Limit :-
Post Name |
Age Limit |
Junior Translation Officer |
30 years |
Stenographer Grade-I |
30 years |
Stenographer Grade-II |
18 – 27 yrs |
Administrative Assistant |
18 – 27 yrs |
Store Assistant |
18 – 27 yrs |
Security Assistant |
18 – 27 yrs |
Vehicle Operator |
18 – 27 yrs |
Fire Engine Driver |
18 – 27 yrs |
Fireman |
18 – 27 yrs |
Selection Process :-
भर्ती की चयन 03 स्टेज में पूरी प्रक्रिया की जाने वाली है. जिसके पहले स्टेज में अभ्यर्थियों का ‘Written Examination’ लिया जाएगा. यह रिटन एग्जाम कुल 80 मार्क्स की होगी और इसमें सभी प्रश्न आपके ऑब्जेक्टिव टाइप में रहने वाले है. इस एग्जाम को पास करने के लिए जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस को 40% अंक तथा एससी-एसटी को 35% अंक प्राप्त करना अनिवार्य हैं. रिटेन एग्जाम पास करने के बाद चयन प्रक्रिया की दूसरी स्टेज में ‘Skills Test’ / ‘Physical Fitness Test’ की परीक्षा ली जाएगी. इसके बाद तीसरे स्टेज में अभ्यर्थियों को उनके सभी शैक्षणिक सर्टिफिकेट एवं डॉक्यूमेंट्स के ‘Verification’ के लिए बुलाया जाएगा. अभ्यार्थियों की मेरिट लिस्ट रिटेन एग्जाम एवं स्किल/फिजिकल फिटनेस टेस्ट में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाने वाली हैं.
Written Exam Syllabus :-
रिटेन एग्जाम की परीक्षा में कुल 80 प्रश्न पूछे जाएंगे. ये प्रश्न General Hindi, Reasoning, General English, Quantitative Aptitude एवं General Awareness से रहने वाले हैं. इनके प्रश्नों को हल करने के लिए कुल 01 घंटे का समय दिया जाएगा.
online process for DRDO Junior Translation Officer & Other Post Recruitment 2022 :-
-
अभ्यार्थी सबसे पहले इनकी ऑफिशियल वेबसाइट www.drdo.gov.in पे जाएं.
-
यहां आने के बाद ‘DRDO Recruitment [CEPTAM Notice Board]’ के ऑप्शन पे क्लिक करें.
-
क्लिक करने पर वहां ‘Register’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
-
क्लिक करने पर आपके सामने एक Registrations Form खुल जाएगा.
-
इसमें अपनी बेसिक डिटेल जैसे- नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी एवं कैप्चा डालकर सबमिट कर दें.
-
इसके बाद Contact details में अपना ईमेल आईडी एवं मोबाइल नंबर फिल कर दें.अब Registration कंफर्म करने के लिए अपना पासवर्ड create कर लें.
-
पासवर्ड क्रिएट करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक रजिस्ट्रेशन नंबर सेंड किया जाएगा.
-
इस Registration No. और जो पासवर्ड क्रिएट किया था उससे लॉगिन कर लें.
-
Login करने के बाद Qualifications डीटेल्स को fill करें.
-
फिर address details को फील कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
-
इसके बाद अपनी नवीनतम फोटो, सिग्नेचर एवं शैक्षणिक सर्टिफिकेट को स्कैन करके upload कर दें.
-
ऐसा करने पर यह आपको पेमेंट पेज पर ले जाएगा. यहां अपने पेमेंट मेथड को सेलेक्ट कर आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें.
-
अब आपका फॉर्म सक्सेसफुल अप्लाई हो जाएगा. इस फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य डाउनलोड कर लें.
Important Links :- DRDO Recruitment 2022
Official Website |
|
Official Notification |