Delhi Govt Jobs

DSSSB Assistant Law Officer Requirments || लीगल असिस्‍टेंट ऑफ‍िसर रिक्रूटमेंट 2022  

ऐसे युवा जिनके पास लॉ की डिग्री है, वह डीएसएसएसबी लीगल असिस्‍टेंट ऑफ‍िसर भर्ती के लिए ऑनलाइन अप्‍लाई कर सकते हैं

BY BHASKARJOBS TEAM

01/29/2022, 2:56:35 PM


DSSSB Assistant Law Officer Requirments:असिस्टेंट लॉ ऑफिसर एवं लीगल असिस्टेंट के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ‘दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड‘ ने एक नोटिफिकेशन निकाला है. इस नोटिफिकेशन के अंतर्गत भर्ती कुल 26 पदों पर की जाने वाली है. इसकी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 जनवरी 2022 से शुरू कर दी गई है. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी 9 फरवरी 2022 से पहले इनकी ऑफिशल वेबसाइट https://dsssbonline.nic.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। भर्ती की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता तथा उम्र सीमा की अधिक जानकारी नीचे इस पोस्ट में दी गई है.

मासिक वेतनमान : DSSSB Assistant Law Officer salary 

9,300 रू से 34,800 रू तक की मासिक वेतन ‘असिस्टेंट लॉ ऑफिसर एवं लीगल असिस्टेंट’ पद के लिए दिया जाएगा और ग्रेड पे 4,200 रू से 4,800 रू दिए जाएंगे.

 आवेदन करने की  लास्ट डेट : DSSSB Assistant Law Officer Requirments last date 

10 जनवरी 2022 से इसकी आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और 9 फरवरी 2022 तक आवेदन करने की अंतिम तिथि रखी गई है.

ऑनलाइन आवेदन शुल्क :

जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों को 100 रू आवेदन शुल्क लगेंगे और एससी, एसटी एवं फिजिकली हैंडिकैप्ड श्रेणी के अभ्यर्थियों को कोई आवेदन शुल्क नहीं लगने वाला है.

अभ्यार्थियों की शैक्षणिक योग्यता :DSSSB Assistant Law Officer Requirments

  • मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी एवं संस्था से अभ्यर्थी ने लॉ की डिग्री हासिल की हो.
  • अभ्यार्थी के पास 2 साल का प्रोफेशनल एक्सपीरियंस होना चाहिए। साथ ही हिंदी विषय का ज्ञान होना चाहिए.

Category Wise पदों की संख्या :

   Category पदों की संख्या

   General     20

     EWS     00

     OBC     04

      SC     02

      ST     00

     Total     26

 उम्र सीमा : DSSSB Assistant Law Officer Requirments age limit 

18 वर्ष अभ्यार्थियों की न्यूनतम उम्र मांगी गई है और अधिकतम उम्र 30 वर्ष रखी गई है। 09.02.2022 के आधार पर आयु की गणना की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़े.

 चयन प्रक्रिया : selection process for DSSSB Assistant Law Officer Requirments

अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा दो चरणों में होगी, ‘टियर वन’ एवं ‘टियर टू’ . टियर वन की परीक्षा क्वालीफाई नेचर की होगी. इस परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले अभ्यार्थी को ही ‘टियर टू’ की परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा. टियर टू की परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.

लिखित परीक्षा का सिलेबस : syllabus 

टियर वन की परीक्षा में 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें 100 प्रश्न जनरल अवेयरनेस, रिजनिंग, न्यूमेरिकल एबिलिटी, हिंदी एवं इंग्लिश से रहेंगे और 100 प्रश्न आपके पोस्ट से संबंधित होंगे जिनके लिए आपने अप्लाई किया है. यह परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी और इनके प्रश्नों को हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा.टियर 2 की परीक्षा में भी कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे, लेकिन यह परीक्षा कुल 300 अंको की होगी. सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप रहने वाली है, तथा इनको हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा.

आवेदन की प्रक्रिया :DSSSB Assistant Law Officer Requirments
  • उम्मीदवार सबसे पहले इनकी ऑफिशियल वेबसाइट https://dsssbonline.nic.in पे जाएं।
  • यहां आने के बाद ‘क्लिक फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। इसमें अपने बेसिक डीटेल्स जैसे- नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ, ईमेल आईडी एवं मोबाइल नंबर आदि को fil कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
  • अब आपके मोबाइल पर एक आईडी और पासवर्ड SMS के थ्रू आ जाएगा.
  • इस आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर लें.
  • लॉग इन करने के बाद अपनी पर्सनल डीटेल्स, क्वालीफिकेशन डीटेल्स से संबंधित सर्टिफिकेट आदि को अपलोड करके सबमिट कर दें.
  • इसके बाद अपने नवीनतम फोटो एवं सिग्नेचर को अपलोड कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
  • यह आपको पेमेंट पेज पर ले जाएगा. यहां आप अपनी पेमेंट मेथड को सेलेक्ट कर आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें.
  • अब आपका फॉर्म सक्सेसफुल अप्लाई हो जाएगा। इस फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य डाउनलोड कर लें.

Important Links :

Official Website Website
Official Notification Notification

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment