Startups

Start-Up Hindi India : Booz Electric scooter की फ्री में राइड ले और पहुंचे समय पर …

Start-Up Hindi India : अहमदाबाद के ऑटोमोबाइल इंजीनियर रितविज दसाडिया ने भारत में एक नया कांसेस्‍ट लांच किया है. खासतौर पर ऐसे लोगों के लिए जो वाहन नही खरीद सकते है, उनके लिए रितविज आउटसोर्स कर इलेक्ट्रिक वैहिकल लाए है, जो भारत के हिसाब से तैयार किया गया है. Booz Electric scooter छोटी राइड के लिए बनाया गया है. ऐसे स्‍थान जहां से पैदल जाने में समय लगता है, जैसे इंडस्‍ट्रीयल पार्क, एजुकेशनल कैंपस, कर्मशियल एरिया, टूरिस्‍ट पैलेस, होटेल जिसका एरिया बड़ा होता है, और आने जाने में समय लगता है, वहां के लिए पॉल्‍यूशन फ्री वैहिकल उपलब्‍ध कराया जा रहा है.

कैसे मिलेगा Electric scooter 

booz Electric scooter को एप्‍प सब्‍सि‍क्रपशन पर दिया जा रहा है.उन्‍होंने इसे अर्बन मोबिलिटी के लिए बेस्‍ट ऑपशन बताया है. रितविज दसाडिया ने बताया कि उनकी गोवा के बडे होटेल चेन के डायरेक्‍टर्स से बात हुई है, वह उनको  ईवी को देने जा रहे है. जहां से भी उनको रेवेन्‍यू मिलता रहेगा. इसी तरह स्‍टूडेंट, वर्किंग मेन, वुमेन को भी इस Electric scooter दिया जा रहा है…


नाम-रितविज दसाडिया
कंपनी -booz Electric scooter 

कहां से यूज- Industrial park, commercial area, public spots, toutrost palace 

कैसे ले सकते है- मंथली सब्‍‍सक्रिपशन पर

खासियत- पॉल्‍युशन फ्री

वैल्‍यूवेशन- 2.60cr

सेक्‍टर- सर्विस

कंपनी की शुरूआत- 2017 से 

ऑपरेशन- 2019 से 

कुल बिजनेस- 4 लाख से अधिक 

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment