Education Employment News

〈Free Skill Training in Jaipur〉 ⇔ : Do course from ITI, get job…

ITI JAIPUR COURSE ELIGIBILITY: The applicant must have passed at least 10th class. Age limit has not been set. Male applicants will have to pay a fee of Rs 2400, female applicants will not have to pay the course fee…


〈Free Skill Training in Jaipur〉 ⇔ : राष्‍ट्रीय व्‍यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (ncvt), कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार से संबंद्व राजकीय आर.आई. केंद्र और राजकीय महिला आईटीआई जयपुर में महिला एवं पुरूष आवेदकों के लिए कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है. इसमें महिलाओं के लिए कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम नि:शुल्‍क रखा गया है. कोर्स में किसी भी आयुवर्ग के युवा प्रशिक्षण प्राप्‍त सकते है. प्रशिक्षण करने के बाद युवाओं को बड़ी आसानी से नौकरी प्राप्‍त हो सकती है. समय समय पर राज्‍य सरकार के द्वारा रोजगार मेले और अन्‍य माध्‍यमों से प्‍लेसमेंट कार्यक्रम आयोजित करती है. इसके अलावा ओपन मार्केट में इन कोर्सेस में ट्रेनिंग प्राप्‍त युवाओं की डिमांड रहती है…

State R.I. Center Training Course : Free Skill Training in Jaipur

  1. फूड प्रोडक्‍शन जनरल
  2. फ्रंट ऑफ‍िस असिस्‍टेंट

Training Course in Government Women ITI Center

  • बेसिक कास्‍मोटोलॉजी
  • कम्‍प्‍यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्‍टेंट
  • इलेक्‍ट्रीशियन
  • ड्रेस मेकिंग
  • इलेक्‍ट्रानिक्‍स मैकेनिक
  • फैशन डिजाईन टेक्‍नोलॉजी
  • फ्रूट एंड वेजिटेबल प्रोसेसर
  • इंटीरियर डिजाइन एंड डेकोरेशन
  • सेक्रेट्रियाल प्रेक्टिस (अंग्रेजी)
  • स्‍टेनोग्राफी एंड सेक्रेट्रियल असिस्‍टेंट (हिन्‍दी)
  • इंर्फोमेशन कम्‍यूनिकेशन टेक्‍नोलॉजी  सिस्‍टम मेटीनेंस

Course Advantage-

रोजगार मूलक कोर्स करने पर नौकरी मिलने के अवसर अधिक होते है. अधिकांश कोर्स दो वर्ष के है. कुछ कोर्स 1 वर्ष के भी है. कोई भी दसवीं पास आवेदक इनमें से किसी एक दो वर्षीय कोर्स के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्‍त करता है, तो उसे 12वीं साइंस के समकक्ष की अंकसूची प्राप्‍त होगी. केवल एक विषय अंग्रेजी का पास होने पर वह 12वीं पास माना जायेगा. इससे भविष्‍य में उच्‍च शिक्षा प्राप्‍त करना भी आसान रहेगा.

Course Fees-

राजकीय आर.आई. केंद्र में प्रशिक्षण कोर्स में प्रवेश लेने पर आवेदक को 2400 रूपये फीस देना होगा. महिलाओं के लिए कोई फीस नही रखी गई है. राज्‍य सरकार के द्वारा निर्धारित स्‍कॉलरशिप भी कोर्स करने वाले आवेदकों को प्राप्‍त होगी.

Online Apply Process-

ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदक को राजस्‍थान सरकार की ऑफ‍िशियल वेबसाइट-  https://emitra.rajasthan.gov.in/content/emitra/en/home.html कियोस्‍क के माध्‍यम से आवेदन करना होगा. 

Last date for application-

राजकीय आईटीआई केंद्र जयपुर में प्रशिक्षण कोर्स में आवेदन के लिए लास्‍ट डेट 8 जुलाई 2022 निर्धारित है. आवेदकों को सलाह दी जाती है, कि वह समय सीमा के भीतर आवेदन करे…

Contact us for more information-

राजकीय आर.आई. केंद्र से प्रशिक्षण कोर्स करने के इच्‍छुक है, और इस संबंध में अधिक जानकारी प्राप्‍त करना चाहते है, तो फोन नंबर; 8239371000, 8107530274 पर संपर्क कर सकते है. इसके अलावा ईमेल: ricenter_jaipur@yahoo.co.in पर संपर्क कर सकते है. वही राजकीय महिला आईटीआई बनीपार्क, जयुपर से प्रशिक्षण कोर्स करना चाहते है, और अधिक जानकारी पाना चाहते है, तो फोन नंबर 0141 2280455 पर संपर्क कर सकते है, साथ ही ईमेल: iti_w_jaipur@yahoo.co.in पर भी संपर्क कर सकते है.

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment