All State Govt Jobs Government Jobs

Fssai Recruitment 2023 | FSSAI Food Analyst & Junior Analyst Recruitment 2023

FSSAI Food Analyst & Junior Analyst Eligibility 2023 :- Candidates must have completed ‘Graduation/Post Graduation’ from a recognised university or institute. They can apply for FSSAI Food Analyst & Junior Analyst Recruitment 2023…


FSSAI Food Analyst & Junior Analyst Recruitment 2023 :- ‘फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया’ (FSSAI) ने स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत “Food Analyst” एवं “Junior Analyst” के स्थाई रिक्त पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक notification जारी किया है.03 जुलाई 2023 से ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी 23 जुलाई 2023 से पहले अपना आवेदन ऑफिशल वेबसाइट https://fssai.thinkadmission.in/ पे जाकर कर सकते हैं.

Monthly Salary :- 

इस भर्ती में ‘Food Analyst’ को 44,900/- रू का तथा ‘Junior Analyst’ को 35,400/- रू का मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा.

Last Date to application :- 

भर्ती की ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 03 जुलाई 2023 से स्टार्ट कर दी गई है और 23 जुलाई 2023 तक आवेदन करने की लास्ट डेट रखी गई है.

Online Application Fee :- 

  Post Name

    Fees

Food Analyst 

    2000/-

Junior Analyst 

    1500/-

Educational Qualification :- 

  • For Food Analyst- अभ्यार्थी ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से Chemistry/Biochemistry/Microbiology/Dairy Chemistry/Agriculture Science में ‘बैचलर या मास्टर डिग्री’ हासिल किया हो.

  • साथ ही उनके पास 03 वर्ष का वर्किंग एक्सपीरियंस भी होना चाहिए.

  • For Junior Analyst- मान्यता प्राप्त संस्थान से Chemistry/Biochemistry/Microbiology/Dairy Chemistry/Agriculture Science में ‘बैचलर या मास्टर डिग्री’ हासिल किया हो.

Post Wise Total Vacancy :- 

  Post Name

पदों की संख्या 

Food Analyst 

    To be

   notified..

Junior Analyst 

Age Limit :- 

अभ्यार्थियों की न्यूनतम उम्र एवं अधिकतम उम्र की कोई सीमा नहीं रखी गई है. 

Selection Process :- 

भर्ती की चयन प्रक्रिया 02 स्टेज में पूरी की जाने वाली है. जिसके पहले स्टेज में अभ्यर्थियों की ‘Written Examination’ की परीक्षा ली जाएगी. जो कि कुल 100 मार्क्स की होगी और इसमें आपके सभी प्रश्न मल्टीपल चॉइस बेस्ड रहने वाली है. इस एग्जाम को पास करने के लिए अभ्यार्थियों को न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है. रिटेन एग्जाम पास करने के बाद चयन प्रक्रिया के दूसरे स्टेज में अभ्यर्थियों को ‘Practical Exam’ के बुलाया जाएगा. अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट रिटेन एग्जाम एवं प्रैक्टिकल एग्जाम में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाने वाली है.

Written Exam Syllabus :-

‘Written Exam’ की परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे. जिसमें Food Laws and Standards of India and International Food Laws, Planning Organization and setting up of Food Analysis Laboratory, Principles of Food Preservation, Processing and Packaging, Principles and Basics of Human Nutrition, Food Chemistry, Food Microbiology and Food Hygiene तथा Physical, Chemical and Instrumental analysis से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे. इनके प्रश्नों को हल करने के लिए कुल 03 घंटे का समय दिया जाएगा.

online apply process for FSSAI Food Analyst & Junior Analyst Recruitment 2023 :- 

  • अभ्यार्थी सबसे पहले इनके ऑफिशियल वेबसाइट https://fssai.thinkadmission.in/ पे जाएं.

  • यहां आने के बाद ‘APPLICATION FOR 9th FOOD ANALYST/6th JUNIOR FOOD ANALYST EXAMINATION-2023’ के Register ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • ऐसा करने पर आपके सामने एक Registrations Form खुल जाएगा. इसमें अपनी बेसिक डिटेल्स जैसे- नाम, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी फील करके save & next बटन पर क्लिक कर दें.

  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड SMS के थ्रू भेजा जाएगा.

  • इस Registration Number एवं Password से लॉगिन कर लें.

  • Login करने के बाद अपनी personal details, नवीनतम फोटो, सिग्नेचर एवं बाएं अंगूठे के निशान को स्कैन कर upload कर दें.

  • इसके बाद अपनी Qualification डीटेल्स को फील कर उनसे संबंधित सभी सर्टिफिकेट एवं मार्कशीट को अपलोड कर दें.

  • ऐसा करने पर यह आपको पेमेंट पेज पर ले जाएगा. यहां अपने पेमेंट मेथड को सेलेक्ट कर आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें.

  • अब आपका फॉर्म सक्सेसफुल अप्लाई हो जाएगा. इस फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य डाउनलोड कर लें.

Important Links :- FSSAI Recruitment 2023

Official Website

Official Website 

Official Notification

Official Notification

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment