MADHYA PRADESH GOVT. JOBS

मध्य प्रदेश में सरकारी भर्ती- Lecturers के 95 पदों पर आवेदन आमंत्रित

मध्य प्रदेश में सरकारी भर्तीLecturers के 95 पदों पर आवेदन आमंत्रित

 भोपाल. मध्‍यप्रदेश में सरकारी भर्ती का दौर शुरू हो गया है. राज्‍य सरकार ने एक बार फ‍िर से सरकारी नौकरी के दरवाजे खोल दिए है.

आवेदकों को आशा है कि आने वाले समय में और भी सरकारी नौकरी के नोटिफ‍िकेशन आ सकते है.

गुरूवार को मप्र लोक सेवा आयोग (MPPSC)  ने आयुष विभाग के लिए विभिन्‍न विषयों के व्‍याख्‍याताओं (Lecturers) के 95 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए है.

आवेदन केवल ऑन लाइन स्‍वीकार किए जायेंगे. 8 अक्‍टूबर 2020 से आवेदन प्रारंभ होंगे. आवेदन की अंतिम तिथि 7 नवंबर 2020 है. इस तिथि के पहले आवेदन करना होगा.

अभ्‍यार्थियों के पास राज्‍य रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन होना अनिवार्य किया गया है.

आवेदक के पास संबंधित विषय में एमडी की डिग्री अनिवार्य है.

आवेदको को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले वे एक बार अपनी अर्हता आवश्‍य रूप से जांच ले.

गलत आवेदन होने पर किसी भी स्‍तर पर आवेदन अस्‍वीकर हो सकता है. आवेदन केवल ऑन लाइन स्‍वीकार किया जायेगा.

 

विषय  रिक्‍त पदों की संख्‍या
व्‍याख्‍याता संहिता सिद्धांत   9
व्‍याख्‍याता रचना शरीर  10
व्‍याख्‍याता क्रिया शरीर  4
व्‍याख्‍याता द्रव्‍यगुण  3
व्‍याख्‍याता रसशास्‍त्र  6
व्‍याख्‍याता अगद तंत्र 6
व्‍याख्‍याता रोग निदान 5
व्‍याख्‍याता स्‍वस्‍थवृत्‍त  3
व्‍याख्‍याता कार्य चिकित्‍सा  11
व्‍याख्‍याता स्‍त्री रोग एवं प्रसूति तंत्र 4
व्‍याख्‍याता कौमार भृत्‍य  2
व्‍याख्‍याता शल्‍यतंत्र  2
व्‍याख्‍याता शालाक्‍य तंत्र 5
व्‍याख्‍याता पंचकर्म 
व्‍याख्‍याता आर्गेनन ऑफ मेडिसिन 1
व्‍याख्‍याता होम्‍योपैथी फार्मेसी  1
व्‍याख्‍याता होम्‍योपैथी मटेरिया मेडिका 1
व्‍याख्‍याता प्रेक्टिस ऑफ मेडिसिन 1
व्‍याख्‍याता ऑब्‍सेट्रिक्‍स एंड गायनेक्‍लॉजी 1

नोट- पूरे पद देखने के लिए आवश्‍य रूप से अधिसूचना देखे.

मध्य प्रदेश में सरकारी भर्ती-अनिवार्य शैक्षणिक अर्हता

 

अभ्‍यार्थी के पास संबंधित विषय में एमडी की उपाधि के साथ संस्‍कृत का पर्याप्‍त ज्ञान होना चाहिये.जिसका परीक्षण साक्षात्‍कार के समय किया जायेगा.

आयुसीमा

अभ्‍यर्थी की न्‍यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष होना चाहिये.आयु में छूट शासन के नियम के मुताबिक दी जायेगी.

चयन प्रक्रिया

अर्हकारी परीक्षा में प्राप्‍त अंकों के गुणाणुक्रम के आधार पर साक्षात्‍कार के लिए आमंत्रित किया जायेगा। अभ्‍यर्थी का चयन साक्षात्‍कार के आधार पर किया जायेगा.

आवेदन शूल्‍क

मप्र के मूल निवासी जाति एवं जनजाति व अन्‍य पिछड़ा वर्ग के अभ्‍यर्थियों के लिए 250 रूपये और शेष सभी श्रेणियों व मप्र के बाहर के अभ्‍यर्थियों के लिए 500 रूपए शूल्‍क रहेगा.

 

ऑफ‍िशियल वेबसाईट  http://www.mppsc.nic.in/
ऑफ‍िशियल नोटिफ‍िकेशन http://www.mppsc.nic.in/ATTACHMENTS_FILES/ADVERTISEMENTS_OPTION/Recruitment%20advertisement%20for%20the%20posts%20of%20lecturers%20of%20ayush%20department%20Dated%2025_09_2020.pdf
ऑन लाइन शूल्‍क का भुगतान http://mponline.gov.in/portal/index.aspx?langid=en-US
ऑन लाइन आवेदन http://www.mppsc.nic.in/apply_online.htm

 

 

 

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment