Railway Jobs

Government Jobs Sports Quota- रेल कोच फैक्‍ट्ररी में निकली भर्ती, आवेदन करे…

Railway jobs: जूनियर क्‍लर्क के पद पर दी जायेगी नियुक्‍ती, योग्‍यता और पात्रता के बारे में अधिक जानकारी के लिए पूरा पोस्‍ट पढे़..

BY HITESH KUSHWAHA 


  • Government Jobs Sports Quota: रेल कोच फैक्‍ट्ररी, Kapurthala में Sports Quota के तहत Basketball (Men) / Wrestling (Men) / Athletic (Women) / Hockey (Women) खेल से संबंधित खिलाड़ियों से ‘Technician-III’ एवं ‘Junior Clerk-cum-Typist’ के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु ऑफलाइन आवेदन करने के लिए एक नोटिफिकेशन निकाला है. इसके अंतर्गत भर्ती कुल 10 पदों पर की जाने वाली है. 19 फरवरी 2022 से इसके ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी 21 मार्च 2022 से पहले अपना आवेदन डाक द्वारा इनके official address पर भेज सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता एवं उम्र सीमा की जानकारी पोस्ट में दी गई है.
  • पता- General Manager (Personnel) Recruitment Cell, Rail Coach Factory, Kapurthala- 144602, Punjab.

Railway Junior Clerk Monthly Salary :- 

 ‘Technician-III’ एवं ‘Junior Clerk-cum-Typist’  के पद पर भर्ती होने वाले खिलाड़ियों को लेवल 2 के अनुसार 19,900 रू की मासिक वेतन प्रदान की जाएगी.

ऑफलाइन आवेदन करने की Start एवं Last Date :-

भर्ती की ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 19 फरवरी 2022 से स्टार्ट कर दी गई है और 21 मार्च 2022 तक इसके आवेदन करने की लास्ट डेट रखी गई है.

Application Fee :- Government Jobs Sports Quota

आवेदन फॉर्म भरने के लिए जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को  500/- रू का आवेदन शुल्क लगने वाला है, तथा एससी-एसटी एवं फिजिकली हैंडिकैप्ड अभ्यर्थियों को 250/- रू आवेदन शुल्क लगेंगे.

अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता :- Government Jobs Sports Quota

  • ‘Technician-III’ पद के लिए- अभ्यार्थी ने मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से मैट्रिक (10th) की परीक्षा पास की हो। इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में ITI या Apprentice सर्टिफिकेट NCVT द्वारा हासिल की हो.
  • Junior Clerk-cum-Typist पद के लिए- इसके लिए अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से इंटरमीडिएट (12th) की परीक्षा पास की हो। साथ ही उसे Computer पे English / Hindi में Typing का नॉलेज होना चाहिए.

खिलाड़ियों की Sports Achievement :- Government Jobs Sports Quota

खिलाड़ी ने World Cup / World Championship / Asians Games / Commonwealth Games / Youth Olympics या Champions Trophy में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया हो। Sports Achievement से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ें.

Sports Wise पदों की संख्या :- 

 

      Game Name      पद
  BasketBall (Men)       3
  Wrestling (Men)       3
  Athletics (Women)       2
  Hockey (Women)       2
          Total     10

अभ्यार्थियों की Age Limit :- 

अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष मांगी गई है और अधिकतम उम्र 25 वर्ष रहने वाली है. आयु की गणना 1 जनवरी 2022 के आधार पर की जाएगी.

भर्ती की चयन प्रक्रिया (Selection Process) :- 

अभ्यार्थियों की चयन प्रक्रिया दो स्टेज में पूरी की जाने वाली है. आवेदन पत्र के माध्यम से शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को पहली स्टेज में उनका ‘Trial Test’ लिया जाएगा. Trial Committee द्वारा ट्रायल टेस्ट में फिट पाए जाने वाले अभ्यर्थियों को चयन प्रकिया कि दूसरे स्टेज ‘Interview’ के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद अभ्यार्थी के सभी शैक्षणिक सर्टिफिकेट एवं डॉक्यूमेंटस  को वेरीफाई करके उनकी मेरिट लिस्ट तैयार की जाने वाली है.

ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया :- Government Jobs Sports Quota
  • अभ्यार्थी सबसे पहले ‘Application Form’ का प्रिंट आउट नीचे दी गई लिंक से डाउनलोड कर लें.
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी personal details जैसे कि – नाम, पिता का नाम, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ, कैटेगरी, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी को fill कर दें.
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म के लेफ्ट साइड में अपने नवीनतम फोटो को पोस्ट करें.
  • इसके बाद अपना एड्रेस डिटेल्स, क्वालिफिकेशन संबंधित डिटेल्स एवं Sports achievements की details को फील कर दें.
  • अब अपना signature हिंदी और इंग्लिश में करे एवं अपने बाएं अंगूठे का निशान लगाकर। दिनांक को भर दें.
  • अब इस एप्लीकेशन फॉर्म का हार्ड कॉपी निकाल कर और इसके साथ डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट, कैटेगरी सर्टिफिकेट, स्पोर्ट्स अचीवमेंट्स सर्टिफिकेट एवं क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट की एक-एक कॉपी अटैच करके इनके आधारिक पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज दें.

 पता (Official Address) :- Government Jobs Sports Quota

General Manager (Personnel) Recruitment Cell, Rail Coach Factory, Kapurthala- 144602, Punjab.

Important Links :- 

 

Official Website Website
Notification & Application Form Application Form

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment