All State Govt Jobs

〈REC Executive & Other Post Recruitment 2023〉 ⇔ : | Govt jobs BE B.Tech degree

REC Executive & Other Post Eligibility 2023 :- Candidates must have completed ‘B.E/B.Tech’ in a relevant discipline from a recognised university or institute. They can apply for REC Executive & Other Post Recruitment 2023…


〈REC Executive & Other Post Recruitment 2023〉 ⇔ :- ‘आर०ई०सी० पावर डिसटीब्यूशन एंड कंसलटेंसी लिमिटेड’ (REC PDCL) ने कॉन्ट्रैक्ट बेसिस के आधार पर Executive, Deputy Executive एवं Assistant Executive के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक notification निकाला है. इस नोटिफिकेशन के तहत भर्ती कुल 60 पदों पर की जाएगी. 01 फरवरी 2023 से इसकी ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. इच्छुक एवं योग्य अभ्यार्थी 27 फरवरी 2023 से पहले अपना आवेदन ऑफिशल वेबसाइट www.recpdcl.in पे जाकर कर सकते हैं. sarkari jobs की जानकारी के लिए गूगल पर सर्च करते रहे भास्‍करजॉब्‍स…

Monthly Salary :-  

इस भर्ती में ‘Executive’ को 1,12,000/- रू, ‘Deputy Executive’ को 85,000/- रू एवं ‘Assistant Executive’ को 62,000/- रू का मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा.

Last Date to application :- 

भर्ती की ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 01 फरवरी 2023 से स्टार्ट कर दी गई है और 27 फरवरी 2023 तक आवेदन करने की लास्ट डेट रखी गई है.

Online Application Fee :- 

जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस तथा एससी-एसटी किसी भी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को कोई आवेदन शुल्क नहीं लगने वाला हैं.

Educational Qualification :- 

  • For Executive, Deputy Executive, Assistant Executive- अभ्यार्थी ने मान्यता प्राप्त संस्थान से Electrical/Electrical & Electronics/Electronics & Communication Engineering/Computer Science/Information Technology डिसिप्लिन में ‘B.E या B.Tech’ डिग्री हासिल की हो.

Experience :- 

  Post Name 

Mini. Exp.

  Executive

10 years

    Deputy

   Executive

06 years

    Assistant

    Executive

03 years 

 

Post Wise Total Vacancy :- 60

  Post Name 

पदों की संख्या

  Executive

      02

    Deputy

   Executive

      12 

    Assistant

    Executive

      46

      Total

      60

 

Age Limit :- 

  Post Name 

Upper Limit 

  Executive

  45 years

    Deputy

   Executive

  40 years

    Assistant

    Executive

  35 years 

 

Selection Process :- 

भर्ती की चयन प्रक्रिया 03 स्टेज में पूरी की  जाने वाली हैं. सबसे पहले अभ्यार्थियों को उनके क्वालीफिकेशन एवं एक्सपीरियंस के आधार पर Shortlisting Committee द्वारा शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यार्थी को चयन प्रक्रिया की दूसरे स्टेज में ‘Personal Interview’ के बुलाया जाएगा. यह इंटरव्यू REC PDCL के Corporate Office में आयोजित की जाएगी. इसके बाद तीसरे स्टेज में उनके सभी शैक्षणिक सर्टिफिकेट एवं डाक्यूमेंट्स का ‘Verification’ किया जाएगा.

Contract Period :- 

‘आर०ई०सी० पावर डिसटीब्यूशन एंड कंसलटेंसी लिमिटेड’ (REC PDCL) द्वारा इस भर्ती में उपरोक्त सभी पदों की अनुबंध अवधि 02 वर्ष की होगी. भविष्य में उनके Performance के आधार पर कंपनी द्वारा इसे 02 वर्ष के लिए बढ़ाया भी जा सकता है.

online apply process for REC Executive & Other Post Recruitment 2023 :- 
  • अभ्यार्थी सबसे पहले इनकी ऑफिशियल वेबसाइट www.recpdcl.in पे जाएं. 

  • यहां आने के बाद ‘Important Links’ के ऑप्शन में ‘Career’ पर क्लिक करें.

  • क्लिक करने के बाद ‘Hiring of Experienced Professionals on Fixed Tenure Basis in RECPDCL’ के Apply Online ऑप्शन पर क्लिक करें. 

  • इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा वहां पे ‘Register Here’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • ऐसा करने पर आपके सामने Registrations Form खुल जाएगा. इसमें अपनी बेसिक डिटेल्स जैसे- नाम, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी फील करके save & next बटन पर क्लिक कर दें.

  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड SMS के थ्रू भेजा जाएगा.

  • इस Registration Number एवं Password से लॉगिन कर लें.

  • Login करने के बाद अपनी personal details, नवीनतम फोटो एवं सिग्नेचर को स्कैन कर upload कर दें.

  • इसके बाद अपनी Qualification डीटेल्स को फील कर उनसे संबंधित सभी सर्टिफिकेट एवं मार्कशीट को अपलोड कर सबमिट बटन पर क्लिक करें.

  • अब आपका फॉर्म सक्सेसफुल अप्लाई हो जाएगा. इस फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य डाउनलोड कर लें.

Important Links :- REC Executive Recruitment 2023

Official Website

Official Website 

Official Notification

Official Notification

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment