Career Tips

〈Admission in Hcl TechBee Program〉 ⇔ : Starting a Technical Career with HCL …

Global it Career in Hcl Technologies After 12th : You can make a good career in IT sector by taking admission in HCL TechB program. At present, better packages are also being offered in the IT sector. After passing 12th, after doing HCL Tech Bee program, you can do graduation course from reputed university and fulfill your dream of job abroad.

BY BHASKARJOBS TEAM


〈Admission in Hcl TechBee Program〉 ⇔ : अगर आप 12th mathematics या business mathematics विषय से पास है, और it sector में career बनाने को लेकर इच्‍छुक है, तो Hcl Technologies ट्रेनिंग प्रोग्राम लेकर आया है. Hcl Technologies का TechBee Program 12वीं के छात्रों को करियर का अवसर प्रदान कर रहा है. यहां छात्रों को वर्ल्‍ड क्‍लास ट्रेनिंग, इंटर्नशिप के दौरान स्‍टाइपेंड, ग्‍लोबल प्रोजेक्‍ट में एक्‍सपीरियंस, एचसीएल टेक्‍नोलॉजिस जैसी ग्‍लोबल कंपनी में नौकरी एवं उच्‍च कोटि के कॉलेज से ग्रेज्‍युशन करने का मौका मिल रहा है. Hcl Technologies ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान स्‍टूडेंट को 10 हजार रूपये stipend दिया जायेगा. training पूरी करने के बाद स्‍टूडेंट को एचसीएल टेक्‍नोलॉजिस में full time  job offer होगी. छात्रों के पास पांच वर्षों में डिग्री और नौकरी के साथ विश्‍वस्‍तरीय अनुभव भी होगा. प्रवेश के लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा देना होगा.. Hcl TechBee Program में प्रवेश के लिए eligibility की जानकारी के लिये पोस्‍ट पढे़…

Hcl TechBee Program Eligibility-

ऐसे स्‍टूडेंट जो भारत के निवासी है, और वर्ष 2021- 2022 में गणित/व्‍यवसाय गणित के साथ 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में सफलतापूर्वक पास हो चुका है. 60 प्रतिशत अंक के साथ बोर्ड की परीक्षा उत्‍तीर्ण होना चाहिये. 2022 में जो छात्र बारहवीं कक्षा के परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं.

Hcl TechBee Program  highlights –

  • टेकबी प्रोग्राम में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को उनकी ट्रेनिंग पूरी होने के बाद एचसीएल टेक्‍नोलॉजिस में फुट टाइम नौकरी मिलेगी.
  • इस प्रोग्राम में क्‍लास रूम ट्रेनिंग के साथ इंटर्नशिप के दौरान 10 हजार रूपये स्‍टाइपेंड मिलेगा.

Is HCL TechBee a good option?

आप 12वीं पास है और भविष्‍य में आईटी सेक्‍टर में करियर बनाने को लेकर इच्‍छुक है, तो यह एचसीएल टेकबी प्रोग्राम आपके लिए बेहतर करियर ऑप्‍शन है. कंपनी ट्रेनिंग करने के बाद जॉब करते हुए ग्रेज्‍युशन का अवसर भी देती है. इसलिए यह एक अच्‍छा करियर आप्‍शन हो सकता है.  बिटस पिलानी, एमिटि यूनिवर्सिटी, सस्‍तारा यूनिवर्सिटी जैसी प्रमुख यूनिवर्सिटी से ग्रेज्‍युशन करने का मौका मिल सकता है. जॉब भी रहेगा और ग्रेज्‍युशन भी पूरा हो जायेगा…

 selection process-How do you get selected for HCL TechBee?

एचसीएल टेकबी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आपको सबसे पहले रजिस्‍ट्रेशन कराना होगा. रजिस्‍ट्रेशन के समय फार्म भरना होगा. इसके बाद आपको एक करियर एप्‍टीटयूड टेस्‍ट देना होगा. करियर एप्‍टीटयूड टेस्‍ट क्‍लीयर करने के बाद इंटरव्‍यू देना होगा. प्रोसेस पूरी होने के बाद आपको एचसीएल टेकबी प्रोग्राम के अंतर्गत प्रवेश मिल सकेगा.

Hcl TechBee Program fees- 

आईटी सर्विसेस, एसोसिएट के लिए प्रोग्राम फीस 1 लाख रूपये देना होगा. फीस की सुविधा के लिये भी कंपनी मदद करेगी.

What is the salary of HCL Tech bee?

Hcl Techbee training Program complete होने के बाद एचसीएल कंपनी के द्वारा फुलटाइम जॉब ऑफर किया जायेगा. कंपनी के द्वारा शुरूआत में 1.7 से 2.2 लाख प्रति वर्ष सैलरी ऑफर की जायेगी. सैलरी जॉब रोल पर निर्भर करेगी. कंपनी के परफार्मेंस चेक पैरामीटर के आधार पर भविष्‍य में सैलरी बढ़ाई जा सकती है.

job role in Hcl Technologies –

जॉब रोल में software developer, Analyst, design engineer, data engineer, support and process Associate शामिल है.

What is HCL TechBee program?
एचसीएल टेकबी प्रोग्राम ट्रेनिंग प्रोग्राम है. एचसीएल कंपनी के द्वारा 12वीं पास युवाओं को कोर्स के साथ ट्रेनिंग प्रोवाइड कराई जाती है. ट्रेनिंग पूरी करने के बाद छात्र चाहे तो जॉब करने के साथ अपना ग्रेज्‍युशन पूरा कर सकता है. कंपनी के द्वारा इसमें सहायता की जाती है. ट्रेनिंग पूरी होते ही कंपनी के द्वारा जॉब ऑफर किया जाता है. इसमें शुरूआती सैलरी 2.2 लाख सालाना हो सकती है.
HCL TechBee Registration 2022 -how to apply-HCL TechBee Registration 2022 last date

Hcl Techbee Program registration 

or give a missed call on 8448 386 395

or

Email us- support-techbee@hcl.com

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment