Rajasthan high junior assistant eligibility 2022 : Such candidates who are graduate are eligible to apply for Rajasthan High Court Recruitment 2022. There are vacancies for the post of Clerk in High Court. Apply within the deadline…
〈high court Rajasthan vacancy 2022〉 ⇔ : राजस्थान हाईकोर्ट ने Junior Judicial assistant, clerk grade-2, Junior assistant के कुल 2756 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. Rajasthan High Court bharti 2022 के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए है. इन पदों के लिए आवेदन 22 अगस्त 2022 से प्रारंभ होंगे. आवेदन की last date 22 सितंबर 2022 निर्धारित है. Rajasthan High Court clerk recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
educational qualification :-
उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त संस्थान से graduation की degree हासिल की हो तथा वह computer का basic knowledge भी रखते हो, वह High Junior assistant vacancy 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं.
age limit :-
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिये. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को आयु में 5 वर्ष तक की छूट प्राप्त हो सकती है. आयु में छूट के संबंध में अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक करे.
online application fee :-
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 500 रूपये देना होगा, जबकि राजस्थान राज्य के ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के छात्रों को 400 रूपये और राजस्थान के एससी/एसटी/दिव्यांग उम्मीदवारों को शुल्क 350 रूपये देना होगा.
pay scale :-
राजस्थान हाईकोर्ट क्लर्क रिक्रूटमेंट 2022 में चयनित उम्मीदवारों को 20,800 से 65,900 रूपये प्रतिमाह वेतन प्राप्त होगा.
recruitment proces :-
जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट सहित पदों पर चयन लिखित परीक्षा तथा कंप्यूटर टेस्ट के आधार पर होगा. सिलेबस यहां देखें-syllabus
online apply procedure –
इन पदों पर काम करने के इच्छुक उम्मीदवार राजस्थान हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट- https://hcraj.nic.in/hcraj/recruitment_detail.php?id=Mzc=के माध्यम से आखरी तारीख से पहले ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते है. आवेदन की पूरी प्रक्रिया वेबसाइट पर प्राप्त हो जाएगी.
important links : high court Rajasthan vacancy 2022
official Website | official Website |
official Notification | official Notification |