Job & Carrier

How to find good job- कैसे ढुंढे गुड जॉब, गुड जॉब मीनिंग इन हिन्‍दी, गुड जॉब का मलब क्‍या होता है…

How to Find Good Job- कैसे ढुंढे गुड जॉब, गुड जॉब मीनिंग इन हिन्‍दी, गुड जॉब का मलब क्‍या होता है…

best job 12th pass, best job 10th pass और executives job पाने के सभी तरीके इस पोस्ट में बताये जायेंगे ….

गुड जॉब मीनिंग इन हिन्‍दी  (good job meaning in hindi)-अच्‍छा कार्य/अच्‍छी नौकरी

ग्रेट जॉब मीनिंग इन हिन्‍दी (great job meaning in hindi)- बहुत अच्‍छा कार्य/सराहनीय/ उत्‍तम कार्य

Very good job meaning in hindi- बहुत अच्‍छा कार्य, बहुत अच्‍छा

Good job meaning in English-better work

Very good work meaning in Hindi- बहुत अच्‍छा कार्य

Very good job Meaning in Hindi-बहुत अच्‍छा कार्य

Job meaning in Hindi- कार्य/रोजगार

Good job Meaning in Hindi- अच्‍छा कार्य/अच्‍छा रोजगार

Did a good job meaning in Hindi- क्‍या होता है अच्‍छा कार्य

Did a great job meaning in hindi- क्‍या होता है बहुत अच्‍छा कार्य, बहुत ही सराहनीय कार्य

ONLINE DESK, BHOPAL

कोविड संक्रमण के कारण भारत सहित पूरी दुनियां में मंदी का दौर चल रहा है। इस दौर में सबसे मुश्किल है अच्छा जॉब (good job)  पाना। सभी लोग अपने लिए एक अच्‍छे जॉब की तलाश में तब भी होते है, जब वह जॉब सर्च कर रहे होते है, और तब भी अच्छे जॉब के बारे में पता करते है, जब वह जॉब कर रहे होते है. इससे पहले हमें गुड जॉब मीनिंग इन हिन्‍दी  (good job meaning in hindi) का अर्थ जान लेते है. गुड जॉब का हिंदी में अर्थ या मतलब होता है अच्‍छी नौकरी या अच्छा अवसर. ग्रेट जॉब मीनिंग इन हिन्‍दी (great job meaning in hindi)  का अर्थ है बहुत अच्‍छा कार्य, इसे हम किसी व्यक्ति या संस्‍थान के द्वारा किए गए अच्छे कार्य के लिए कहते है. आज हम आपको (job) जॉब पाने के आसान 15 स्टेप्स बताएंगे, जो आपके बहुत ही काम आयेंगे। job को पाने के लिये किस तरह interview की तैयारी की जाए, किसी जॉब को प्राप्त करने के लिए किस तरह से उसे (follow) फॉलो किया जाये, यह हम आपको बहुत ही सरल शब्दों और स्‍टेप्‍स में बताने जा रहे है. इस पोस्‍ट में आपको best job 12th pass, best job 10th pass और  executives job पाने के तरीकों के बारे में भी बतायेंगे…

  1) Make a good resume-अच्छा रिज्यूमें बनायें

जॉब पाने का पहला तरीका है, अच्छा रिज्यूमे बनाना। आप स्वयं भी रिज्यूमे बना सकते है, या किसी पेशेवर की मदद भी ले सकते है। रिज्यूमे बनाते समय अपने बारे में सही जानकारी दे। कॉपी पेस्ट ना करें। रिज्यूमें में अपनी पढ़ाई, (curriculum activities) करिकुलम एक्टीविटीज, नेचर, पारिवारिक स्थिती के बारे में बताये। अपने आपको बढ़ा चढ़ा कर नहीं बताये। कोशिश करे रिज्यूमें में आपके स्ट्रांग प्वाइंट पर फोकस बना रहे, जिससे (interviewer) इंटरव्यअर के सवाल आपके स्ट्रांग प्वाइंट के आसपास बने रहे।

2) Take help of seniors-सीनियर्स की मदद ले

आप किसी भी स्ट्रीम में पढ़ाई कर रहे हो, आपको अपने सीनियर्स के साथ सौहाद्रपूर्ण व्यवहार रखना चाहिये। सदैव उनके कांटेक्ट में रहे। आप भारत के बाहर या मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करना चाहते है, तो आपको उसके बारे में सही सही जानकारी अपने सीनीयर्स से आसानी से मिल सकेगी। सीनियर्स आपको जॉब पाने के लिये क्या अप्रोच रखना चाहिए, उसके बारे में बता सकते है।

3) Search all job websites- सभी जॉब वेबसाईट सर्च करे

जॉब प्राप्त करने के लिये सभी प्रमुख जॉब वेबसाईट पर अपनी आकर्षक प्रोफाईल बनाये। भारत में naukri.com, indeed.com, LinkedIn.com बेहतर जॉब वेबसाईट है। अधिकांश वेबसाईट फेक जॉब प्रोवाइड करती है। इनसे सावधान रहना चाहिये।

4) How to select a recruitment agency- कैसे सिलेक्ट करे रिक्रूटमेंट एजेंसी

जॉब प्राप्त करने का एक माध्यम रिक्रूटमेंट एजेंसी भी है। उसी रिक्रूटमेंट एजेंसी के पास रजिस्ट्रेशन कराये जो कम इस फील्ड में पांच साल से काम कर रही हो। जिसने सैकड़ो लोगों को जॉब दिलाया हो, एजेंसी के माध्यम से नौकरी प्राप्त किये हुये लोगों से बात करके संतुष्टी कर ले। क्योंकि जिलों में सैकड़ों की तादाद में प्लेसमेंट एजेंसी चल रही है, उनका बस एक ही मकसद होता है, किसी भी तरह रजिस्ट्रेशन या अन्य के द्वारा आपसे पैसा वसूले। ये प्लेसमेंट एजेंसियां कई बार फर्जी कंपनियों के पते और मेल आईडी देकर जॉब सीकर को भेज देते है। यह एक तरह से धोखा है. 

5) Mail to the company’s HR- कंपनी के एचआर को करें मेल

जिस भी कंपनी संस्था या कंपनी में जॉब करना चाहते है, उस कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर करियर पेज पर click करे.  करियर पेज पर जॉब के बारे में जानकारी मिल सकती है। यहां पर कंपनी के hr का ईमेल भी मिल जायेगा। hr के email पर रिज्यूमे भेजकर नौकरी के लिये आवेदन कर सकते है। hr आपके रिज्यूमे को सिलेक्ट करता है, तो आपको बिना किसी परेशानी के केवल रिटर्न इंटरव्यू देकर अच्छा जॉब मिल सकता है।

6) Follow up continuously- लगातार करे फॉलोअप

आपने जहां भी नौकरी के लिये प्रयास किया है, वहां लगातार फॉलोअप करे। कई बार अप्लाय करने पर भी नौकरी नहीं मिलती है, इसलिये कंपनी hr से फोन व ईमेल के माध्यम से संपर्क बनाये रखे।

7) Accept failure- असफलता को स्वीकारे

अगर आपने कहीं जॉब के लिये अप्लाय किया और नहीं हुआ तो निराश होने के बजाय फिर अच्छी तैयारी से आवेदन करे। गलतियों को दूर करके बेहतर जॉब प्राप्त कर सकते है।

8) Try for internship- इंटर्नशिप के लिये ट्राय करे

आप किसी भी विषय में स्नातक या मास्टर डिग्री किये हो तो आप संबंधित कंपनी या संस्थान में इंटर्नशिप के लिये ट्राई कर सकते हो। इंटर्नशिप दो तरह की होती है, एक पेड़ व नॉन पेड। कोशिश करे कि पेड इंटर्नशिप मिल जाये। नहीं भी मिलती है, तो नॉन पेड़ को स्वीकार करे। आपका काम अच्छा होगा तो कंपनी में जॉब ऑफर हो जायेगी।

9) Also check career fair- केरियर फेयर भी चेक करे

समय समय पर भारत सरकार, राज्य सरकारें और (recruitment agency) रिक्रूटमेंट एजेंसी द्वारा (career Fair)रोजगार मेले आयोजित किये जाते है। इन जॉब फेयर जाकर कंपनियों के एचआर से मुलाकात कर कंपनी में जॉब वैकेंसी के बारे में पता कर सकते है। करियर फेयर में बिना कोई राशि खर्च किये जॉब मिल जाता है, जॉब पाने का ये तरीका सर्वोत्तम है।

10) Keep an eye on social media-सोशल मीडिया पर रखे नजर

बहुत सारी कंपनियां अब सोशल मीडिया के माध्यम से रिक्रूटमेंट कर रही है, इसलिये सोशल मीडिया पर नजर बनाये रखे। (online marketing) ऑनलाइन मार्केटिंग के अधिकांश जॉब सोशल मीडिया के द्वारा ही मिलते है। मल्टीनेशनल कंपनियां भी सोशल मीडिया पर जॉब पोस्ट करती है. इसलिए सोशल मीडिया के द्वारा जॉब ढूंढना अन्य दूसरे माध्यम की अपेक्षा बेहतर है. 

11) Do your own business- करे स्वयं का बिजनेस

केन्द्र व राज्य सरकार के द्वारा बेरोजगार युवाओं के लिये स्वरोजगार योजनाएं चलाई जाती है। इन योजनाओं के माध्यम से loan प्राप्त कर स्वयं का बिजनेस शुरू कर सकते है। योजनाओं के लिंक https://pmrpy.gov.in/ दिये जा रहे है।

12) Become flexible- फ्लेक्सीवल बने

नई नौकरी करते समय थोड़ा (flexible) फ्लेक्सीवल होना पड़ेगा। नई नौकरी करते समय शर्तों पर काम नहीं कर सकते है। नौकरी के घंटे, सैलरी व काम करने की स्पेस पर शुरु में थोड़ा (flexible) फ्लेक्सीवल होना होगा।

13) Search news paper- न्यूज पेपर सर्च करे।

रोजाना दो हिन्दी एवं दो अंग्रेजी के न्यूज पेपर सर्च करें। उसमें प्रायवेट व सरकारी नौकरी की जानकारी देते है। इस तरह आपको आपके शहर में नौकरी मिल सकती है। क्लासिफाइड के बजाय कंपनी या संस्था के (hiring)हायरिंग वाले विज्ञापनों को गंभीरता से ले।

14) Go to the company’s office with a resume- रिज्यूमें लेकर कंपनी के ऑफिस जाये

नौकरी प्राप्त करने का एक और बेहतरीन तरीका है कि आप रिज्यूमे, मार्कशीट व अनुभव प्रमाण पत्र लेकर कंपनी के हैड ऑफिस में जाये और संभव हो तो HR से मुलाकात कर इंटरव्यू के लिये आग्रह करे।

15) Easy to get sales jobs-सेल्स के जॉब पाना आसान

सेल्स के जॉब पाना सबसे आसान है। न्यूज़ पेपर व ऑनलाइन जॉब्स वेबसाइट पर सबसे ज्यादा जॉब्स सेल्स केटेगरी के होते है। मार्केटिंग व सेल्स के जॉब पसंद हो तभी करना चाहिये। सेल्स के जॉब कठिन होते है, पर इन जॉब्स में सैलरी अधिक होती है।

good jobs in india – भारत में गुड जॉब पाना

भारत में जॉब के अच्छे अवसर है. आईटी सेक्टर में जॉब पाना सभी का ड्रीम होता है. इसमें टीसीएस, विप्रो, इन्‍फोसिस कंपनी में अन्‍य आईटी कंपनियों की तुलना में बेहतर जॉब कल्‍चर है. प्राइवेट कंपनी होने के बाद भी यहां के सैलरी पैकेज अन्‍य कंपनियों की तुलना में अच्‍छे है.

  good jobs for women – महिलाओं के लिए गुड जॉब

वर्तमान में महिलाओं के द्वारा सभी तरह के जॉब किए जा रहे है. उनको किसी खास तरह की क्‍लास में रखना ठीक नहीं है, फ‍िर भी अधिकांश महिलाएं सीटिंग जॉब या बैक ऑफिस जॉब करना पसंद करती है. बैंकिंग और आईटी सेक्‍टर महिलाओं के लिए ठीक माना जाता है. 

आपको आर्टिकल पंसद आये तो कमेंटस जरूर करना और अपने दोस्‍तों तक शेयर जरूर करना… 

Fb page से जुड़े Click here 
टेलीग्राम पर जुड़े Click here 
ट्विटर पर फॉलो करे Click here 
LinkedIn पर कनेक्शन बनाएं Click here 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment