ICAR Assistant Vacancy 2022 : Candidate must have acquired ‘Bachelor Degree’ in any stream from a recognized University or Institute. He is eligible to apply for ICI Recruitment 2022…
ICAR Assistant Recruitment 2022 : इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च (ICAR) ने ICAR Headquarters एवं ICAR Institutes Department के तहत “Assistant” के स्थाई रिक्त पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक notification निकाला है. इस नोटिफिकेशन के अंतर्गत भर्ती कुल 462 पदों पर की जाने वाली है. 07 मई 2022 से इसकी ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 01 जून 2022 से पहले आवेदन ऑफिसियल वेबसाइट https://www.iari.res.in/ पर जाकर कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिये पोस्ट को आखिर तक पढे़…
ICAR Assistant Monthly Salary :-
इस भर्ती के तहत ‘Assistant’ (ICAR Hqrs) को लेवल 7 के अनुसार 44,900/- रू का एवं ‘Assistant’ (ICAR Institutes) को लेवल 6 के अनुसार 35,400/- रू का मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा.
ICAR Assistant Recruitment 2022 online apply Last Date :-
भर्ती की ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 07 मई 2022 से स्टार्ट कर दी गई है और 01 जून 2022 तक इसके आवेदन करने की लास्ट डेट रखी गई है.
ICAR Assistant Recruitment 2022 Online Application Fee :-
जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 1000/- रू आवेदन शुल्क के रूप में लगेंगे तथा एससी-एसटी एवं सभी महिला अभ्यर्थियों को 300/- रू आवेदन शुल्क लगने वाला है.
ICAR Assistant Recruitment 2022 education qualification :-
अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी भी stream में ‘Bachelor Degree’ हासिल की हो.
Category Wise पदों की संख्या :- ICAR Assistant Vacancy 2022
Category
Assistant
(Hqrs)
Assistant
(Institutes)
General
44
235
OBC
16
79
EWS
03
23
SC
07
41
ST
01
13
Total
71
391
ICAR Assistant Age Limit :-
अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष मांगी गई है और अधिकतम उम्र 30 वर्ष रहने वाली है. आयु की गणना 1 जून 2022 के आधार पर की जाएगी.
ICAR Assistant Recruitment 2022 (Selection Process) :-
भर्ती की चयन प्रक्रिया 3 स्टेज में पूरी की जाने वाली है. इसके पहले स्टेज में अभ्यर्थियों की ‘Prelims Exam’ की परीक्षा ली जाएगी. यह रिटन एग्जाम कुल 200 मार्क्स की होगी और इसमें सभी प्रश्न आपके ऑब्जेक्टिव टाइप में रहने वाले हैं. इस एग्जाम को पास करने के बाद चयन प्रक्रिया की दूसरे स्टेज में अभ्यर्थियों की ‘Mains Exam’ की परीक्षा ली जाएगी. जो कि कुल 300 मार्क्स की होगी. इसके बाद मेंस एग्जाम में सफल अभ्यर्थियों को तीसरे स्टेज में ‘Assistant Slik Test’ के लिए बुलाया जाएगा. यह टेस्ट qualifying nature की होगी.
ICAR Assistant Recruitment 2022 Written Exam Syllabus :-
‘Prelims Exam’ की परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. जिसमें General Intelligence, General Awareness, Quantitative Aptitude एवं English से 25-25 प्रश्न रहने वाले हैं. इनके प्रश्नों को हल करने के लिए कुल 01 घंटे का समय दिया जाएगा. इसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए 02 मार्क्स एवं प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.33 अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाने वाली है.’Mains Exam’ की परीक्षा में कुल दो पेपर में प्रश्न पूछे जाएंगे. पेपर-1 में Quantitative Abilities एवं English Comprehension से 50-50 प्रश्न से रहने वाले हैं. इनके प्रश्नों को हल करने के लिए कुल 02 घंटे का समय दिया जाएगा. इसके बाद पेपर-2 में ‘Descriptive Paper’ (English & Hindi) होगी और इसे हल करने के लिए 01 घंटे का समय दिया जाएगा.
ICAR Assistant Recruitment 2022 online apply process :-
अभ्यार्थी सबसे पहले इनकी ऑफिशियल वेबसाइट https://www.iari.res.in पे जाएं.
यहां आने के बाद ‘Recruitment Cell’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
इसके बाद वहां ‘ICAR Assistant Recruitment 2022’ के अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
अब आपके सामने ‘Registrations Form’ खुल जाएगा. इसमें अपनी बेसिक डिटेल जैसे- नाम, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी डालकर सबमिट कर दें.
इसके बाद आपके ईमेल आईडी पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड भेजा जाएगा.
इस Login I’d एवं Password से लॉगिन कर लें.
Login करने के बाद अपनी पर्सनल डीटेल्स एवं एड्रेस डिटेल को फील कर save & continue button पर क्लिक कर दें.
इसके बाद qualification से संबंधित सभी डिटेल्स को फील कर उनसे संबंधित certificate को upload कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
इसके बाद अपनी नवीनतम फोटो एवं सिग्नेचर स्कैन कर अपलोड कर दें.
यह आपको पेमेंट पेज पर ले जाएगा यहां अपने पेमेंट मेथड को सेलेक्ट कर आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें.
अब आपका फॉर्म सक्सेसफुल अप्लाई हो जाएगा। इस फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य डाउनलोड कर लें.
Important Links :- ICAR Assistant jobs 2022
Official Website Website Official Notification Notification