jobs in Aviation sector : Candidate should have passed Intermediate (10+2) examination from recognized board or institute. He is eligible to apply for IGI Aviation Recruitment….
BY HITESH KUSHWAHA
IGI Aviation Recruitment 2022 : आईजीआई एविएशन प्रायवेट लिमिटेड ने Delhi Airport के लिए “Customer Service Agent” (CSA) के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक notification निकाला है. इस नोटिफिकेशन के तहत भर्ती कुल 1095 पदों पर की जाने वाली है. पुरुष और महिला दोनों ही इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. 05 जनवरी 2022 से इसकी ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी 22 मई 2022 से पहले अपना आवेदन ऑफिशल वेबसाइट www.igiaviationdelhi.com पर जाकर कर सकते हैं. .
IGI Customer Service Agent Monthly Salary :-
इस भर्ती के अंतर्गत ‘Customer Service Agent’ (CSC) को 15,000/- रू से 25,000 रू तक का मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा.
IGI Aviation Recruitment 2022 online apply Last Date :-
भर्ती की ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 05 जनवरी 2022 से स्टार्ट कर दी गई है और 22 मई 2022 तक इसके आवेदन करने की लास्ट डेट रखी गई है.
IGI Aviation Recruitment 2022 Online Application Fee :-
जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी-एसटी एवं फिजिकली हैंडीकैप कैटेगरी के अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए 350/- रू आवेदन शुल्क लगने वाला है.
IGI Aviation Recruitment 2022 education qualification :-
अभ्यर्थी में मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से इंटरमीडिएट (10+2) की परीक्षा पास की हो. इसमें किसी भी प्रकार की Aviation / Airline Certificate or Diploma की आवश्यकता नहीं पड़ने वाली है.
Total Vacancy :- IGI Aviation Recruitment 2022
Post Name |
Job Types |
Total Post |
Customer Service Agent |
Private |
1095 |
IGI Customer Service Agent Age Limit :-
अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष मांगी गई है और अधिकतम उम्र 30 वर्ष रहने वाली है. अधिक जानकारी के लिये नोटिफिकेशन देखे…
IGI Aviation Recruitment 2022 (Selection Process) :-
भर्ती की चयन प्रक्रिया दो स्टेज में पूरी की जाने वाली है. इसके पहले स्टेज में अभ्यर्थियों की ‘Written Exam’ की परीक्षा ली जाएगी. यह रिटन एग्जाम कुल 100 अंकों की होगी और इसमें सभी प्रश्न आपके ऑब्जेक्टिव टाइप में रहने वाले हैं. इस एग्जाम का लेवल 12th standard के base पर होने वाला है. लिखित परीक्षा पास करने के बाद सफल अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया की दूसरी स्टेज में ‘Interview’ के लिए Delhi बुलाया जाएगा. अभ्यार्थियों की फाइनल मेरिट लिस्ट रिटेन एग्जाम एवं इंटरव्यू के base पर तैयार किया जाएगा.
IGI Aviation Recruitment 2022 Written Exam Syllabus :-
“Written Exam” की परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. इसमें General Awareness, Aviation Knowledge, English Knowledge एवं Aptitude & Reasoning से 25-25 प्रश्न पूछे जाने वाले हैं. इनके प्रश्नों को हल करने के लिए कुल 90 मिनट का समय दिया जाएगा. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिए जाएंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी.
IGI Aviation Recruitment 2022 online apply process :-
-
अभ्यार्थी सबसे पहले इनकी ऑफिशियल वेबसाइट www.igiaviationdelhi.com पे जाएं.
-
यहां आने के बाद ‘Apply Online’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
-
क्लिक करने के बाद एक नया वेब पेज ओपन होगा, वहां टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट कर ‘Apply Now’ बटन पर क्लिक करें.
-
क्लिक करने पर आपके सामने ‘Application Form’ खुल जाएगा.
-
इसमें अपनी personal details जैसे कि- अपना नाम, पिता का नाम, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, कैटेगरी, मैट्रियल स्टेटस एवं एग्जामिनेशन सेंटर को फील कर दें.
-
इसके बाद address details में अपना पता, सिटी, स्टेट, पिन कोड, ईमेल एड्रेस एवं मोबाइल नंबर को फील करें.
-
इसके बाद educational details में 10th or 12th के बोर्ड नेम, पासिंग ईयर आदि को फील कर दें.
-
इसके बाद aadhaar card details को भरकर एवं अपनी नवीनतम फोटो को upload कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
-
ऐसा करने पर यह आपको पेमेंट पेज पर ले जाएगा. यहां अपने पेमेंट मेथड को सिलेक्ट कर आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें.
-
अब आपका फॉर्म सक्सेसफुल अप्लाई हो जाएगा इस फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य डाउनलोड कर लें.
Important Links :- IGI Aviation Recruitment 2022
Official Website | Website |
Official Notification | Notification |